Human Body gk questions | मानव शरीर से संबंधित प्रश्न. इस पोस्ट में आपको Biology के अंर्तगत आने वाले मानव शरीर टॉपिक से संबंधित अति महत्वपूर्ण 75 MCQ दिये गये हैं जो बहुत बार एवं बार बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ! ये सभी ऐसे प्रश्न हैं जो हर प्रकार की परीक्षा में बार बार दोहराये जाते हैं या यूँ कहें ये सदाबहार प्रश्न हैं !
मानव शरीर से संबंधित ये वैकल्पिक प्रश्न आपको बहुत आसान लगेंगे परंतु उतने ही आपके लिये महत्वपूर्ण भी हैं आप इन्हें एक बार अवश्य लगायें !
कार्य, ऊर्जा और शक्ति से संबंधित 75 MCQ
Previous Year Question Paper 60 MCQ
Chemistry Quiz Mock Test
Scientific Name 75 MCQ
आवर्त सारिणी से संबंधित MCQ
Human Body GK Questions
Q. 1. मानव शरीर में रुधिर का कितना प्रतिशत प्लाज्मा होता है ?
A) 50%
B) 90%
C) 55%
D) 10%
Right Answer – C
Q. 2. प्लाज्मा में कितना प्रतिशत जल होता है ?
A) 10%
B) 50%
C) 55%
D) 90%
Right Answer – D
Q. 3. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है ?
A) 206
B) 208
C) 306
D) None of these
Right Answer – A
Q. 4. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
A) मैग्नीशियम
B) लोहा
C) कार्बन
D) सोडियम
Right Answer – B
Q. 5. मानव शरीर की कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
A) 45
B) 42
C) 44
D) 46
Right Answer – D
Q. 6. मानव रुधिर का पी.एच. मान कितना होता है ?
A) 7.0
B) 7.8
C) 7.4
D) 4.7
Right Answer – C
Q. 7. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
A) त्वचा
B) फेफड़ा
C) किडनी
D) हृदय
Right Answer – A
Q. 8. मानव शरीर की सबसे कठोर अस्थि कहां स्थित होती है ?
A) मस्तिष्क में
B) मूँह में
C) पैर में
D) जबड़े में
Right Answer – D
Q. 9. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
A) 35.7 डिग्री C
B) 36.9 डिग्री C
C) 39.6 डिग्री C
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 10. मानव शरीर का तापमान फारेनहाइट में कितना होता है ?
A) 96.8 डिग्री फारनेहाईट
B) 96.6 डिग्री फारनेहाईट
C) 96.4 डिग्री फारनेहाईट
D) 98.6 डिग्री फारनेहाईट
Right Answer – D
Q. 11. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है ?
A) कार्बन डाइ ऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) CO
D) O3
Right Answer – A
Q. 12. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?
A) ह्यूमरस
B) फीमर
C) सटेपिज
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 13. स्टेपिस हड्डी मानव शरीर में कहां स्थित होती है ?
A) मस्तिष्क में
B) मूँह में
C) पैर में
D) कान में
Right Answer – D
Q. 14. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का क्या नाम है ?
A) स्टेपिस
B) फीमर
C) कार्पस
D) ह्यूमरस
Right Answer – B
Q. 15. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कहां स्थित होती है ?
A) जांघ में
B) मूँह में
C) पैर में
D) हाथ में
Right Answer – A
Q. 16. मानव जीवन के सही संचालन के लिए अत्यधिक आवश्यक तत्व कौन कौन से हैं ?
A) कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन
B) वसा, खनिज लवण
C) विटामिन, जल
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 17. हमारे भोजन में हमारे शरीर के लिऐ सबसे जरूरी और सूक्ष्म भाग कौन सा होता है ?
A) विटामिन
B) एंजाइम
C) कार्बोहाईड्रेट
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 18. छोटे बच्चों के शरीर में प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?
A) हैजा
B) पीलिया
C) क्वाशियोर्कर
D) पोलियो
Right Answer – C
Q. 19. किसी व्यक्ति का रक्तचाप किस रूप में अभिव्यक्त किया जाता है ?
A) सिर्फ़ सिस्टोलिक में
B) सिर्फ डायस्टोलिक में
C) उपर्युक्त दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 20. 120 / 80 में ऊपर की संख्या क्या दर्शाती है ?
A) सिस्टोलिक
B) डायस्टोलिक
C) उपर्युक्त दोनों
Right Answer – A
Note :- 120 / 80 में नीचे की संख्या डायस्टोलिक कहलाती है
मानव शरीर से संबंधित MCQ
Q. 21. हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स किस रूप में संचित रहता है ?
A) ग्लूकोज
B) स्टार्च
C) फाइब्रोनोजेन
D) ग्लाइकोजन
Right Answer – D
Q. 22. प्रोटीन से हमारे शरीर को क्या मिलता है ?
A) ऑक्सीजन
B) नाट्रोजन
C) ग्लूकोज
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 23. हमारे शरीर में ऊर्जा किस रूप में संचित रहती है ?
A) वसा के रूप में
B) प्रोटीन के रूप में
C) कार्बोहाईड्रेट के रूप में
D) विटामिन के रूप में
Right Answer – A
Q. 24. हमारा शरीर जंक फूड खाने से मोटा हो जाता है इसमें किसकी मात्रा अधिक होती है ?
A) कार्बोहाईड्रेट की
B) प्रोटीन की
C) वसा की
D) अम्ल की
Right Answer – C
Q. 25. हृदय की एक धड़कन में लगभग कितना समय लगता है ?
A) 0.6 सेकण्ड
B) 2 सेकण्ड
C) 1 सेकण्ड
D) 0.8 सेकण्ड
Right Answer – D
Q. 26. हमारे शरीर में तुरंत ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?
A) विटामिन से
B) कार्बोहाईड्रेट से
C) वसा से
D) प्रोटीन से
Right Answer – B
Q. 27. मानव शरीर का रक्त किस प्रकृति का होता है ?
A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) उदासीन
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – A
Q. 28. मानव शरीर, में टिबिया हड्डी कहाँ पाई जाती है ?
A) हाथ में
B) जाँघ में
C) पैर में
D) मस्तिष्क में
Right Answer – C
Q. 29. मानव शरीर के वजन का कितना प्रतिशत मष्तिस्क का वजन होता है ?
A) 2 %
B) 1 %
C) 5 %
D) 10 %
Right Answer – A
Q. 30. शरीर का कोनसा भाग कभी विश्राम नहीं करता है ?
A) मस्तिष्क
B) किडनी
C) यकृत
D) हृदय
Right Answer – D
Q. 31. मानव त्वचा का रंग किसका बना होता है ?
A) मेलानिन
B) ग्वानिन
C) एंजाइम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 32. मानव शरीर का रक्तचाप मापने वाले यंत्र कहते है ?
A) स्टेथोस्कोप
B) सफाइग्नोमैनोमीटर
C) बैरोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 33. निम्न में से कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता कहलाता है ?
A) O
B) A
C) AB
D) OA
Right Answer – A
Q. 34. पेसमेकर व नेफ़्रोन का संबंध क्रमश: किससे है ?
A) हृदय व यकृत
B) वृक्क व तंत्रिका तंत्र
C) हृदय व वृक्क
D) वृक्क व मस्तिष्क
Right Answer – C
Q. 35. श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और छोड़ी जाती है ?
A) व्यतिकरण के कारण
B) रिक्तिकरण के कारण
C) विसरण के कारण
D) परासरण के कारण
Right Answer – C
Q. 36. रक्त का ग्लूकोज स्तर सामान्यत: किसमें व्यक्त किया जाता है ?
A) मिलीग्राम प्रति लीटर मे
B) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर में
C) डेसीग्राम प्रति मिलिलीटर में
D) B व C दोनों
Right Answer – B
Q. 37. मानव हृदय में कितने चेम्बर होते है ?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 6
Right Answer – C
Q. 38. कैल्शियम एवं फास्फोरस मनुष्य को प्राप्त होता है ?
A) सोयाबीन से
B) दूध से
C) चावल से
D) दाल से
Right Answer – B
Q. 39. मानव शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका है ?
A) एओर्टा
B) शिरा
C) पल्मोनरी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 40. किसी शिशु के लिंग का निर्धारण किया जाता है ?
A) माता के गुणसूत्र से
B) माता, पिता दोनों के गुणसूत्र से
C) पिता के गुणसूत्र से
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
मानव शरीर से संबंधित प्रश्न
Q. 41. मानव शरीर में जल व खनिज का अवशोषण कहाँ होता है ?
A) छोटी आंत
B) ग्रासनली
C) बड़ी आंत
D) मुख गुहा
Right Answer – C
Q. 42. मानव मस्तिष्क में स्मरण क्षमता पाई जाती है ?
A) सेरिब्रम
B) सेरिबेलम
C) मेड्यूला
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 43. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ?
A) टीबीया
B) फिबुला
C) अलना
D) फीमर
Right Answer – D
Q. 44. मानव में ताप का नियंत्रण कौनसी ग्रंथि करती है ?
A) हाइपोथैलमस
B) एड्रीनल
C) पिट्यूटरी
D) थैलमस
Right Answer – A
Q. 45. मानव शरीर का CPU किसे कहा जाता है ?
A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) पेसमेकर
D) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
Right Answer – A
Q. 46. मनुष्य के मस्तिष्क का औसत भार होता है ?
A) 1450 ग्राम
B) 1350 ग्राम
C) 1250 ग्र्रम
D) 1050 ग्राम
Right Answer – B
Q. 47. मानव की पसलियाँ किससे जुड़ी होती है ?
A) स्टर्नम
B) स्कैपुला
C) इलियम
D) मसल्स
Right Answer – A
Q. 48. मस्तिष्क को मुख्य रूप से कितने भागो में बांटा गया है ?
A) तीन
B) दो
C) चार
D) एक
Right Answer – A
Q. 49. ECG का संबंध शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?
A) फेफड़े
B) गुर्दे
C) हृदय
D) मस्तिष्क
Right Answer – C
Q. 50. मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह प्रक्रिया कहलाती है ?
A) श्वसन
B) श्वासोच्छ् वास
C) निःश्वसन
D) प्रश्वास
Right Answer – B
Q. 51. मनुष्य का हृदय प्रति मिनिट में समान्यत: धड़कता है ?
A) 70 से 80 बार
B) 80 से 90 बार
C) 16 से 20 बार
D) 50 से 60 बार
Right Answer – A
Q. 52. EEG का संबंध शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?
A) फेफड़े
B) मस्तिष्क
C) गुर्दे
D) हृदय
Right Answer – B
Q. 53. मानव हृदय का औसत भार कितना होता है ?
A) 250 – 300 gm
B) 150 gm
C) 350 – 450 gm
D) 300 – 350 gm
Right Answer – D
Q. 54. मानव शरीर मे सबसे छोटी ग्रंथि कौनसी है ?
A) पिट्यूटरी
B) लीवर
C) थायराइड
D) हाइपोथैलमस
Right Answer – A
Human Body Gk Questions
Q. 55. मनुष्य में रुधिर की मात्रा उसके भार की होती है ?
A) 4-5 प्रतिशत
B) 10 प्रतिशत
C) 10-12 प्रतिशत
D) 7-8 प्रतिशत
Right Answer – D
Q. 56. मानव त्वचा क्या है ?
A) उत्तक
B) अंग
C) कोशिका
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – B
Q. 57. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
A) 100/80
B) 80/120
C) 140/120
D) 120/80
Right Answer – D
Q. 58. मानव हृदय में आलिंद और निलय होते हैं ?
A) दो आलिंद ऊपर
B) दो निलय नीचे
C) दो निलय ऊपर दो आलिंद नीचे
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 59. मानव हृदय एक मिनिट में कितना रक्त पम्प करता है ?
A) 4 लीटर
B) 5 लीटर
C) 7 लीटर
D) 3 लीटर
Right Answer – B
Q. 60. मानव में कितने जोड़ी गुणसूत्र पाये जाते हैं ?
A) 22
B) 23
C) 21
D) 46
Right Answer – B
Q. 61. मानव शरीर में कितना प्रतिशत जल पाया जाता है ?
A) 10 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 80 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत
Right Answer – C
Q. 62. नाड़ी की गति का संबंध किससे हैं ?
A) सांस की गति से
B) हृदय की गति से
C) रक्तचाप से
D) उपर्युक्त तीनों से
Right Answer – B
Q. 63. मनुष्य की बौद्धिक क्षमता का केंद्र है ?
A) अनुमस्तिष्क
B) हाइपोथैलेमस
C) थैलेमस
D) सेरीब्रम
Right Answer – D
Q. 64. मानव मूत्र की प्रकृति कैसी है ?
A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) दोनों ही
D) उदासीन
Right Answer – B
Q. 65. शरीर का ताप नियंत्रक किसे कहा जाता है ?
A) हाइपोथैलमस
B) थैलमस
C) प्रमस्तिष्क
D) पश्च मस्तिष्क
Right Answer – A
Q. 66. मानव मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
A) प्रोजेस्टरॉन
B) एस्ट्रोजन
C) रिलैक्सिन
D) ओक्सिटोक्सिन
Right Answer – C
Q. 67. न्यूरोन किसकी इकाई है ?
A) पाचन तंत्र
B) उत्सर्जन तंत्र
C) किडनी
D) तंत्रिका तंत्र
Right Answer – D
Q. 68. मानव हृदय की ध्वनि सुनने के काम में आने वाला यंत्र है ?
A) स्टेथोस्कोप
B) कार्डियोस्कोप
C) बैरोस्कोप
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 69. शरीर मे कोलेस्ट्रॉल के आधिक्य से होता है ?
A) दिल का दौरा
B) अपंगता
C) कैंसर
D) मधुमेह
Right Answer – A
Q. 70. मानव खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियाँ पाई जाती है
A) 12
B) 8
C) 10
D) 16
Right Answer – B
Q. 71. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ?
A) वृक्क
B) यकृत
C) प्लीहा
D) आमाशय
Right Answer – B
Q. 72. मानव शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है ?
A) विटामिन से
B) प्रोटीन से
C) कोशिकाओं से
D) एंजाइम से
Right Answer – B
sunilkumar7826raj@gmil.com
Bhai Answers bhi dala karo yrr plzz nhi dikhta hai answer
Answer show par click karne se show ho rhe hai na plz btaye konsi post ke answer show nahi hote
Thank you 😊
🙏
Sir please make the answers available for us.
Ok