Light Reflection and Refraction MCQ | प्रकाश से संबंधित अति महत्वपूर्ण 135 MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! लैंस और दर्पण से संबंधित प्रश्न भी इसमें शामिल हैं ! प्रकाश से संबंधित घटनाएं – परावर्तन एवं अपवर्तन, विवर्तन और व्यतिकरण, ध्रुवण, विक्षेपण, प्रकीर्णन इन सभी से जितने भी प्रश्न बन सकते वो सब आपको इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दिए गए हैं !
आप एक बार इन सभी 135 MCQ को अवश्य लगाएं और प्रकाश टॉपिक को मजबूत करें !
भौतिक विज्ञान Mock Test …
ऊष्मा और तापमान MCQ
कार्य, ऊर्जा और शक्ति MCQ
भौतिक राशियाँ एवं मात्रक MCQ
Biology Science Mock Test
Light Reflection and Refraction
Q. 1. उत्तल लैंस किस प्रकार का प्रतिबिंब नहीं बनाता ?
A) वास्तविक और छोटा
B) वास्तविक और बड़ा
C) आभासी और छोटा
D) सिर्फ आभासी
Right Answer – C
Q. 2. स्नेल का नियम किससे संबंधित है ?
A) प्रकाश के ध्रुवण से
B) प्रकाश के अपवर्तन से
C) प्रकाश के प्रकीर्णन से
D) प्रकाश के परावर्तन से
Right Answer – B
Q. 3. प्रकाश क्या है ?
A) एक अनुधैर्य तरंग
B) एक विकिरण
C) एक विद्धुत चुंबकीय विकिरण
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – C
Q. 4. वस्तु के आकार का ही प्रतिबिंब किसमें बनता है ?
A) समतल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – A
Q. 5. उत्तल लैंस में जब वस्तु 2F1 पर है तो प्रतिबिंब कहाँ बनेगा ?
A) प्रतिबिंब F2 पर बनेगा
B) प्रतिबिंब अनंत पर बनेगा
C) प्रतिबिंब 2F1 पर बनेगा
D) प्रतिबिंब 2F2 पर बनेगा
Right Answer – D
भारतीय रेलवे जोन, मुख्यालय एवं डिवीजन
Railway Previous Year MCQ
Q. 6. वह भौतिक कारक जिसकी वजह से हम किसी वस्तु को देख पाते हैं ?
A) हवा
B) ध्वनि
C) प्रकाश
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 7. प्रकाश के परावर्तन के नियम किस पर लागू होते हैं ?
A) सिर्फ समतल पृष्ठ के लिए
B) सिर्फ खुरदरे पृष्ठ के लिए
C) सिर्फ गोलिय पृष्ठ के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए
Right Answer – D
Q. 8. लैंस द्वारा प्रकाश की किरणों को अभिसरण या अपसरण करने की मात्रा को क्या कहते हैं ?
A) लैंस की शक्ति
B) लैंस की क्षमता
C) लैंस की पॉवर
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 9. किस घटना में आपतन कोण और परावर्तन कोण हमेशा बराबर होते हैं ?
A) प्रकाश के अपवर्तन में
B) प्रकाश के परावर्तन में
C) प्रकाश के विवर्तन में
D) प्रकाश के प्रकीर्णन में
Right Answer – B
Q. 10. जब प्रकाश का तरंगधैर्य बढ़ता है तो माध्यम का अपवर्तनांक –
A) बढ़ता है
B) शून्य हो जाता है
C) घटता है
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – C
Q. 11. प्रकाश विद्धुत प्रभाव की खोज किसने की थी ?
A) आइंस्टीन
B) न्यूटन
C) रोमर
D) मैक्सवेल
Right Answer – A
Q. 12. निम्न में से गोलीय दर्पण का उदाहरण है ?
A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) समतल दर्पण
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 13. कांच का चटका हुआ भाग चमकीला दिखाई देने का क्या कारण है ?
A) अपवर्तन
B) विवर्तन
C) प्रकीर्णन
D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Right Answer – D
Q. 14. प्रकाश के व्यतिकरण का सिद्धांत किसने दिया था ?
A) मैक्स प्लांक
B) नील्स बोर
C) हाइजेन
D) थॉमस यंग
Right Answer – D
Q. 15. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A) सबसे अधिक तरंग धैर्य लाल रंग का होता है
B) सबसे कम तरंगधैर्य बैंगनी रंग का होता है
C) बैंगनी रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
D) लाल रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
Right Answer – D
Q. 16. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केंद्र को क्या कहते हैं ?
A) गोलीय केंद्र
B) ध्रुव
C) दर्पण केंद्र
D) वक्रता केंद्र
Right Answer – B
Q. 17. प्रकाश की चाल कितनी होती है ?
A) 3 x 08 ^ 8 m / s
B) 3 x 10 ^ 10 m / s
C) 3 x 10 ^ 8 m / s
D) 3 x 10 ^ 18 m / s
Right Answer – C
Q. 18. निम्न में से किसमें समतल दर्पण का उपयोग होता है ?
A) परिदर्शी
B) आइना
C) बहुरूप दर्शी
D) उपर्युक्त तीनों में
Right Answer – D
Q. 19. दर्पण के वक्रता केंद्र के संदर्भ में कौनसा कथन असत्य है ?
A) यह दर्पण का भाग नहीं है
B) यह परावर्तक पृष्ठ के मध्य में स्थित होता है
C) यह परावर्तक पृष्ठ के बाहर स्थित होता है
D) यह उस गोले का केंद्र है जिसका दर्पण एक भाग है
Right Answer – B
Q. 20. एक उत्तल दर्पण कैसा प्रतिबिंब बनाता है ?
A) आभासी और छोटा
B) आभासी, छोटा और सीधा
C) आभासी, बड़ा और सीधा
D) आभासी, छोटा और उल्टा
Right Answer – B
प्रकाश से संबंधित प्रश्नोत्तरी
Q. 21. निम्न में से कौनसा कथन पूर्ण आंतरिक परावर्तन के संबंध में सही है
A) जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रहा हो
B) जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में जा रहा हो
C) आपतन कोण क्रांतिक कोण से बड़ा हो
D) A व C दोनों
Right Answer – D
Q. 22. मुख्य अक्ष के समानांतर आती हुई किरणें दर्पण से टकराने के बाद जिस बिन्दु पर जा कर मिलती है उसे क्या कहते हैं ?
A) ध्रुव
B) वक्रता केंद्र
C) मुख्य फोकस
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 23. मानव नेत्र में वस्तु का प्रतिबिंब कहां बनता है ?
A) रेटीना
B) कोर्नीया
C) बाहरी पटल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 24. लैंस की क्षमता के संबंध में कौन गलत है ?
A) उत्तल लैंस के लिए यह धनात्मक होती है
B) अवतल लैंस के लिए यह ऋणात्मक होती है
C) यह फोकस दूरी पर निर्भर नहीं करती है
D) इसका SI मात्रक डायोप्टर होता है
Right Answer – C
Q. 25. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) बर्फ का अपवर्तनांक – 1.31
B) जल का अपवर्तनांक – 1.33
C) बर्फ का अपवर्तनांक – 2.42
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 26. यदि f फोकस दूरी, R वक्रता त्रिज्या है तो कौन सत्य है ?
A) f = 2R
B) f = R/2
C) f = 2/R
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 27. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है ?
A) 3 मिनट
B) 4 मिनट
C) 6 मिनट
D) 8 मिनट
Right Answer – D
Q. 28. एक निश्चित कोण के लिए अपवर्तन कोण का मान 90 डिग्री हो जाता है तो इस आपतन कोण को कहते हैं
A) क्रांतिक कोण
B) सघन कोण
C) विक्षेपण कोण
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 29. सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देने का क्या कारण है ?
A) विवर्तन
B) अपवर्तन
C) परावर्तन
D) प्रकीर्णन
Right Answer – D
Q. 30. गोलीय दर्पण के परवर्तक पृष्ठ के व्यास को क्या कहते हैं ?
A) वक्रता व्यास
B) फोकस दूरी
C) वक्रता त्रिज्या
D) द्वारक
Right Answer – D
Q. 31. हीरे का क्रान्तिक कोण कितना है ?
A) 24.4
B) 44.2
C) 42.4
D) 22.4
Right Answer – A
Q. 32. दो दर्पण समकोण पर झुके हुए है तो वस्तु के कितने प्रतिबिंब बनेंगे ?
A) 1
B) 2
C) 3
D) अनंत
Right Answer – C
Q. 33. दो दर्पण 0 डिग्री के कोण पर आमने सामने रखे हैं तो वस्तु के कितने प्रतिबिंब बनेंगे ?
A) 1
B) 2
C) 3
D) अनंत
Right Answer – D
Q. 34. प्रकाश एक विद्धुत चुंबकीय तरंग है यह सबसे पहले किसने कहा था ?
A) मैक्सवेल
B) आइंस्टीन
C) मैक्स प्लांक
D) न्यूटन
Right Answer – A
Q. 35. प्रकाश का कौनसा रंग सबसे अधिक अपवर्तित होता है ?
A) नीला
B) बैंगनी
C) लाल
D) सफेद
Right Answer – B
Q. 36. वायु का अपवर्तनांक क्या है ?
A) 1.03
B) 1.003
C) 1.01
D) 1.0003
Right Answer – D
Q. 37. प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है यह कौनसी एकमात्र घटना पुष्टि करता है ?
A) विवर्तन
B) व्यतिकरण
C) परावर्तन
D) ध्रुवण
Right Answer – D
Q. 1. समुद्र का पानी नीला दिखाई क्यों देता है ?
A) पानी का रंग नीला होता है
B) अधिक गहराई के कारण
C) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
D) प्रकाश के परावर्तन के कारण
Right Answer – C
Q. 38. जब कोई किरण अवतल दर्पण के फोकस से होते हुए दर्पण पर आपतित होने के बाद वह किरण किससे होकर जाती है ?
A) मुख्य अक्ष के समानांतर
B) वक्रता केंद्र
C) ध्रुव से
D) मुख्य फोकस से
Right Answer – A
Q. 39. अवतल लैंस हमेशा किस तरह का प्रतिबिंब बनाता है ?
A) वास्तविक, उल्टा और छोटा
B) आभासी, सीधा और छोटा
C) वास्तविक, उल्टा और बड़ा
D) आभासी, सीधा और बड़ा
Right Answer – B
Q. 40. प्रकाश का रंग किससे निर्धारित होता है ?
A) आयाम से
B) आवृति से
C) तीव्रता से
D) तरंगधैर्य से
Right Answer – D
LIGHT MCQ In Hindi
Q. 41. रेगिस्तान में मरीचिका का बनना किसका उदाहरण है ?
A) आतंरिक परावर्तन
B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
C) परावर्तन
D) विवर्तन
Right Answer – B
Q. 42. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है ?
A) हमेशा शून्य
B) ऋणात्मक
C) धनात्मक
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 43. सबसे अधिक तरंगधैर्य किस रंग का होता है ?
A) नीला
B) लाल
C) बैंगनी
D) काला
Right Answer – B
Q. 44. निम्न में से किसकी कोई इकाई है ?
A) लैंस की क्षमता की
B) लैंस आवर्धन की
C) वस्तु के आपेक्षिक घनत्व की
D) माध्यम के अपवर्तनांक की
Right Answer – A
Q. 45. निम्न में से कौनसा प्रतिबिंब अवतल दर्पण नहीं बनाएगा ?
A) सीधा और बड़ा प्रतिबिंब
B) वास्तविक और उल्टा प्रतिबिंब
C) आभासी और सीधा प्रतिबिंब
D) सीधा और छोटा प्रतिबिंब
Right Answer – D
Q. 46. प्रकाश की गति से संबंधित कथन कौनसा सही है ?
A) विरल माध्यम में ज्यादा होती है
B) सघन माध्यम में कम होती है
C) उपर्युक्त दोनों कथन सही है
D) केवल एक सही है
Right Answer – C
Q. 47. वास्तविक प्रतिबिंब बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) समतल दर्पण
D) उत्तल एवं अवतल दोनों का
Right Answer – A
Q. 48. आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश को किससे नियंत्रित किया जाता है ?
A) कोर्निया
B) रेटीना
C) आइरिस
D) जलीय द्रव
Right Answer – C
Q. 49. यदि किसी लैंस की शक्ति -1.8 D है तो लैंस है ?
A) अवतल लैंस
B) उत्तल लैंस
C) द्वि-उत्तल लैंस
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 50. कौनसी स्थिति में अवतल दर्पण द्वारा प्राप्त प्रतिबिंब वास्तविक, उल्टा और वस्तु के आकार का ही होगा ?
A) जब वस्तु फोकस पर हो
B) जब वस्तु वक्रता केंद्र पर हो
C) जब वस्तु वक्रता केंद्र और फोकस के बीच हो
D) जब वस्तु अनंत पर हो
Right Answer – B
Q. 51. एक दंत चिकित्सक कौनसे दर्पण को उपयोग में लेते हैं ?
A) अवतल दर्पण
B) समतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – A
Q. 52. लैंस की फोकस दूरी 1 m है तो उस लैंस की क्षमता क्या है ?
A) 1 डायोप्टर
B) 1/2 डायोप्टर
C) 2 डायोप्टर
D) 3 डायोप्टर
Right Answer – A
Q. 53. दूर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) अवतल लैंस
D) उत्तल लैंस
Right Answer – D
Q. 54. किस वैज्ञानिक ने कहा कि श्वेत प्रकाश सभी रंगों से मिलकर बना है ?
A) रोमर
B) प्लांक
C) कोपरनिकस
D) न्यूटन
Right Answer – D
Q. 55. किसी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक किसका अनुपात है ?
A) निर्वात या वायु में प्रकाश की चाल और माध्यम में प्रकाश की चाल
B) माध्यम में प्रकाश की चाल और निर्वात या वायु में प्रकाश की चाल
C) जल में प्रकाश की चाल और माध्यम में प्रकाश की चाल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 56. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) अवतल लैंस
D) उत्तल लैंस
Right Answer – C
Q. 57. एक दर्पण द्वारा प्रकाश के मार्ग की दिशा में परिवर्तन को कहा जाता है ?
A) अपवर्तन
B) परावर्तन
C) विवर्तन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 58. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) सभी प्रकार के अपवर्तित पृष्ठ अपवर्तन के नियमों का पालन करते हैं
B) सभी प्रकार के परावर्तित पृष्ठ परावर्तन के नियमों का पालन करते हैं
C) प्रकाश एक अनु अनुदैधर्य तरंग है
D) प्रकाश एक विद्धुत चुंबकीय तरंग है
Right Answer – C
Q. 59. श्वेत प्रकाश का सभी रंगों में विभाजित होने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
A) विवर्तन
B) प्रकीर्णन
C) ध्रुवण
D) वर्ण विक्षेपण
Right Answer – D
Q. 60. कौनसे वैज्ञानिक ने कहा की प्रकाश कण और तरंग दोनों प्रकृति का है ?
A) डीब्रोग्ली
B) मार्कोनी
C) फोकाल्ट
D) मैक्सवेल
Right Answer – A
प्रकाश – अपवर्तन एवं परावर्तन
Q. 61. अंदर की ओर वक्रीय सतह वाले दर्पण को कहा जाता है ?
A) अवतल
B) उत्तल
C) समतल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 62. कौनसी घटना प्रकाश के सिर्फ कण होने की पुष्टि करता है ?
A) व्यतिकरण
B) अपवर्तन
C) प्रकाश विद्धुत प्रभाव
D) विवर्तन
Right Answer – C
Q. 63. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच स्थित वस्तु का प्रतिबिंब होगा ?
A) आभासी होगा
B) सीधा होगा
C) वस्तु से होगा
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 64. निम्न में से कौन गैर प्रकाशिक वस्तु है ?
A) चंद्रमा
B) सूर्य
C) तारा
D) जलती हुई चिमनी
Right Answer – A
Q. 65. यदि किसी लेंस की क्षमता +2 डायोप्टर है तो इसकी फोकस दूरी होगी ?
A) 100 cm
B) 50 cm
C) 200 cm
D) 150 cm
Right Answer – B
Q. 66. प्रकाश तन्तु किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
A) आंतरिक परावर्तन
B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
C) अपवर्तन
D) व्यतिकरण
Right Answer – B
Q. 67. वस्तु का वास्तविक और समान आकार के प्रतिबिंब के लिए वस्तु को उत्तल लैंस के सामने कहाँ रखेंगे ?
A) फोकस दूरी की दुगुनी दूरी पर
B) फोकस दूरी पर
C) प्रकाशिक केंद्र और मुख्य फोकस के बीच
D) अनंत पर
Right Answer – A
Q. 68. वायुमंडल में प्रकाश के प्रकीर्णन का क्या कारण है ?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइ ऑक्साइड
C) जलवाष्प
D) धूल कण
Right Answer – D
Q. 69. प्राथमिक इंद्रधनुष में सबसे ऊपर रंग कौनसा होता है ?
A) हरा
B) बैंगनी
C) लाल
D) नीला
Right Answer – C
Q. 70. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो इसकी –
A) चाल घट जाती है और अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
B) चाल बढ जाती है और अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
C) चाल घट जाती है और अभिलम्ब से दूर हट जाती है
D) चाल बढ़ जाती है और अभिलम्ब से दूर हट जाती है
Right Answer – A
Q. 71. प्राथमिक इंद्रधनुष में सबसे नीचे का रंग कौनसा होता है ?
A) हरा
B) बैंगनी
C) लाल
D) नीला
Right Answer – B
Q. 72. प्रकाश ऊर्जा के छोटे छोटे कण कहलाते हैं ?
A) मेसॉन
B) फोटोन
C) ध्रुवण
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 73. दूर दृष्टि दोष होने पर क्या होता है ?
A) फोकस दूरी बढ़ जाती है
B) लैंस की क्षमता घट जाती है
C) लैंस की गोलाई कम हो जाती है
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 74. प्राथमिक इंद्रधनुष में बीच का रंग कौनसा होता है ?
A) हरा
B) पीला
C) सफेद
D) काला
Right Answer – A
Q. 75. किस वैज्ञानिक ने सूर्य के स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए कांच के प्रिज्म का उपयोग किया ?
A) न्यूटन
B) रोमर
C) गैलीलियो
D) कॉपरनिकस
Right Answer – A
Q. 76. किसी अवरोध के कारण प्रकाश का मुड़ना क्या कहलाता है ?
A) व्यतिकरण
B) ध्रुवण
C) प्रकीर्णन
D) विवर्तन
Right Answer – D
Q. 77. निम्न में से प्राथमिक रंग कौनसे हैं ?
A) नीला, हरा, लाल
B) लाल, नीला, पीला
C) पीला, नीला, हरा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 78. आसमान नीला क्यों दिखाई देता है ?
A) नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होने के कारण
B) नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होने के कारण
C) नीले प्रकाश का विवर्तन सबसे अधिक होने के कारण
D) नीले प्रकाश का विवर्तन सबसे कम होने के कारण
Right Answer – B
Q. 79. श्वेत प्रकाश को प्रिज्म से गुजारने के बाद सबसे कम झुकने वाला प्रकाश है ?
A) पीला
B) लाल
C) बैंगनी
D) हरा
Right Answer – B
Q. 80. खतरे के संकेत के लिए लाल रंग का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
A) इसका प्रकीर्णन सबसे का होने के कारण
B) इसका प्रकीर्णन सबसे अधिक होने के कारण
C) इसकी चमक ज्यादा होती है
D) इनमें से कोई नहीं हब
Right Answer – A
प्रकाश से संबंधित प्रश्न
Q. 81. हीरे का चमकना किस प्रकार की घटना है ?
A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
D) विवर्तन
Right Answer – C
Q. 82. प्रकाश के वर्ण विक्षेपण की खोज किसने की थी ?
A) गैलेलियो
B) नील्स बोर
C) न्यूटन
D) कॉपरनिकस
Right Answer – C
Q. 83. प्रकाश मानव नेत्र में सबसे पहले कहाँ प्रवेश करता है ?
A) आइरिस
B) रेटिना
C) कॉर्निया
D) नेत्र लैंस
Right Answer – C
Q. 84. द्वितीयक इंद्रधनुष में सबसे ऊपर कौनसा रंग होता है ?
A) लाल
B) हरा
C) पीला
D) बैंगनी
Right Answer – D
Q. 85. प्रकाश के लाल, हरे व नीले रंग को समान अनुपात में मिलाने पर परिणामी रंग होगा ?
A) काला
B) लाल
C) बैंगनी
D) सफेद
Right Answer – D
Q. 86. अवतल लैंस की फोकस दूरी 15 cm है वस्तु को 30 cm की दूरी पर रखने से प्रतिबिंब लैंस से कितनी दूरी पर बनेगा ?
A) 20 cm
B) 10 cm
C) 30 cm
D) 40 cm
Right Answer – B
Q. 87. कार के अग्र दीप में कौनसे दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) समतल दर्पण
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 88. एक समतल दर्पण हेमशा बनता है ?
A) आभासी और उल्टा
B) वास्तविक और सीधा
C) आभासी और सीधा
D) वास्तविक और उल्टा
Right Answer – C
Q. 89. यदि लैंस द्वारा प्राप्त आवर्धन 1 से छोटा है इसका मतलब –
A) प्रतिबिंब वस्तु से बड़ा है
B) प्रतिबिंब आभासी है
C) प्रतिबिंब वस्तु से छोटा है
D) प्रतिबिंब वास्तविक है
Right Answer – C
Q. 90. पीछे का दृश्य देखने के लिए गाड़ी में किसका उपयोग किया जाता है ?
A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) अवतल लैंस
D) समतल दर्पण
Right Answer – B
Q. 91. वर्षा उपरांत बनने वाला इंद्रधनुष दिखाई देता है ?
A) सूर्य के विपरीत
B) सूर्य की दिशा में
C) कोई निश्चित नहीं
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 92. लैंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का धनात्मक चिन्ह क्या बताता है ?
A) प्रतिबिंब वस्तु से छोटा है
B) प्रतिबिंब वस्तु से बड़ा है
C) प्रतिबिंब वास्तविक और उल्टा है
D) प्रतिबिंब आभासी और सीधा है
Right Answer – D
Q. 93. लैंस की शक्ति को मापने की इकाई है ?
A) कैन्डेला
B) ल्यूमन
C) डायोप्टर
D) फ्लक्स
Right Answer – C
Q. 94. रात में तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
A) प्रकाश के विवर्तन के कारण
B) प्रकाश के परावर्तन के कारण
C) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण
D) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
Right Answer – D
Q. 95. एक उत्तल दर्पण की त्रिज्या 3 m है कोई वस्तु इस दर्पण से 5 m की दूरी पर स्थित है तो प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी ?
A) दर्पण के पीछे 1.50 m की दूरी पर
B) दर्पण के आगे 1.15 m की दूरी पर
C) दर्पण के आगे 1.50 m की दूरी पर
D) दर्पण के पीछे 1.15 m की दूरी पर
Right Answer – D
Q. 96. आँखों से सुविधा पूर्वक पढ़ने के लिए सामान्य दूरी क्या है ?
A) 25 cm
B) 2.5 cm
C) 25 mm
D) 17 cm
Right Answer – A
Q. 97. लाल गेंद हरे प्रकाश में किस रंग की दिखाई देती है ?
A) काली
B) हरी
C) नीली
D) लाल
Right Answer – A
Q. 98. जब वस्तु F1 और प्रकाशिक केंद्र के बीच हो तो उत्तल लैंस से बना प्रतिबिंब होगा ?
A) आभासी एवं उल्टा
B) आभासी और आवर्धित
C) आभासी, सीधा और आवर्धित
D) आभासी और सीधा
Right Answer – C
Q. 99. एक प्रकाश वर्ष होता है ?
A) सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में प्रकाश द्वारा लिया गया समय
B) यह समय को मापने की इकाई है
C) एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 100. प्रकाश हमेशा यात्रा करता है ?
A) टेढ़ी मेढ़ी रेखा में
B) सीधी रेखा में
C) वक्रीय रेखा में
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – B
Light Reflection and Refraction
Q. 101. उत्तल एवं अवतल लैंस से संबंधित कौनसा कथन असत्य है ?
A) इसका एक मुख्य फोकस होता है
B) इसके दो वक्रता केंद्र होते हैं
C) इसके एक प्रकाशिक केंद्र होता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Right Answer – A
Q. 102. यदि आपतन कोण 60 डिग्री है तो परावर्तन कोण होगा ?
A) 120 डिग्री
B) 30 डिग्री
C) कोई निश्चित नहीं
D) 60 डिग्री
Right Answer – D
Q. 103. प्रकाश जब एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो इसकी दिशा में परिवर्तन हो जाने की घटना को कहा जाता है ?
A) प्रकाश का अपवर्तन
B) प्रकाश का परावर्तन
C) प्रकाश का ध्रुवण
D) प्रकाश का विवर्तन
Right Answer – A
Q. 104. अवतल लैंस के संदर्भ में कौनस कथन सत्य है ?
A) इसके दोनों पृष्ठ अंदर की ओर वक्रित होते हैं
B) यह बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा होता है
C) इसे अपसारी लैंस और द्वि अवतल लैंस भी कहते हैं
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है
Right Answer – D
Q. 105. जब आप 10 m/s की गति से समतल दर्पण की ओर दौड़ रहे हैं तो आपका प्रतिबिंब किस गति से आपके पास आएगा ?
A) 10 m/s
B) 20 m/s
C) 5 m/s
D) 40 m/s
Right Answer – B
Q. 106. जल के अंदर रखा सिक्का वास्तविक गहराई से ऊपर उठा हुआ दिखाई देने का कारण है ?
A) परावर्तन
B) प्रकीर्णन
C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
D) अपवर्तन
Right Answer – D
Q. 107. उत्तल लैंस के संबंध में कौनसा कथन गलत है ?
A) इसे अभिसारी लैंस भी कहा जाता है
B) यह किनारों की अपेक्षा बीच में पतला होता है
C) इसके दोनों पृष्ठ बाहर की ओर उभरे होते हैं
D) यह किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है
Right Answer – B
Q. 108. सूर्य के प्रकाश में कितने रंग होते है ?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 10
Right Answer – C
Q. 109. शरीर के आंतरिक अंगों को देखने के लिए तकनीकी एन्डोस्कोपी किस पर आधारित है ?
A) आंतरिक परावर्तन
B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
C) अपवर्तन
D) विवर्तन
Right Answer – B
Q. 110. लैंस के संदर्भ में कौनसा कथन गलत है ?
A) लैंस के केंद्रीय बिंदु को प्रकाशिक केंद्र कहते हैं
B) लैंस का कम से कम एक पृष्ठ गोलीय होता है
C) प्रकाशिक केंद्र से जाने वाली किरणे अपवर्तित नही होती है
D) लैंस आपतित किरण को परावर्तित करता है
Right Answer – D
Q. 111. प्रकाश का तरंग सिद्धांत किसने दिया था ?
A) रोमर
B) फैराडे
C) न्यूटन
D) हाइजेन
Right Answer – D
Q. 112. प्रतिबिंब वस्तु की अपेक्षा उल्टा है इसका मतलब –
A) दर्पण द्वारा प्राप्त आवर्धन शून्य है
B) दर्पण द्वारा प्राप्त आवर्धन धनात्मक है
C) दर्पण द्वारा प्राप्त आवर्धन ऋणात्मक है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 113. VIBGYOR में V से R की तरफ बढ़ने पर –
A) तरंगधैर्य बढ़ता है
B) उर्जा घटती है
C) आवृति घटती है
D) उपर्युक्त तीनों सही है
Right Answer – D
Q. 114. हरी घास का रंग हरा दिखाई देने का कारण है ?
A) हरे रंग का प्रकाश हमारी आँखों पर परावर्तित करता है
B) हरे रंग के अलावा सभी रंग आँखों पर परावर्तित होते हैं
C) हरे रंग के प्रकाश को आंखें अवशोषित करती है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 115. उत्तल दर्पण के संबंध में कौनसा कथन सही है ?
A) इसका दृश्य क्षेत्र बहुत अधिक है
B) वाहनों के साइड में इनका उपयोग होता है
C) यह हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाता है
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 116. अभिनेत्र लैंस किसी वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ पर बनाता है ?
A) पुतली
B) आइरिस
C) कॉर्निया
D) रेटिना
Right Answer – D
Q. 117. वायुमंडल की अनुपस्थिति में आकाश का रंग दिखाई देगा ?
A) नीला
B) काला
C) सफेद
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – B
Q. 118. दृश्य प्रकाश के तरंगधैर्य का परास कितना है ?
A) 300 nm से 600 nm
B) 350 nm से 750 nm
C) 200 nm से 600 nm
D) 400 nm से 700 nm
Right Answer – D
Q. 119. सरल सूक्ष्मदर्शी में कौनसे लैंस का प्रयोग किया जाता है ?
A) उत्तल लैंस
B) अवतल लैंस
C) समतल लैंस
D) उत्तल और अवतल दोनों
Right Answer – A
Q. 120. आवर्धन (m) का सही सूत्र क्या है ?
A) m = प्रतिबिंब की ऊंचाई / वस्तु की ऊंचाई
B) m = – v / u
C) m = वस्तु की ऊंचाई / प्रतिबिंब की ऊंचाई
D) A व B दोनों सही है
Right Answer – D
Light Reflection and Refraction
Q. 121. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति कैसी होती है ?
A) कण के समान
B) तरंग के समान
C) कण एवं तरंग दोनों के समान
D) तरंग एवं कण किसी के समान नहीं
Right Answer – C
Q. 122. इन्द्रधनुष से संबंधित कौनसा कथन सही है ?
A) प्राथमिक इन्द्रधनुष में लाल रंग बाहर की ओर होता है
B) द्वितीयक इन्द्रधनुष में लाल रंग अंदर की ओर होता है
C) द्वितीयक इन्द्रधनुष, प्राथमिक के मुकाबले धुंधला दिखाई देता है
D) उपर्युक्त सभी सही है
Right Answer – D
Q. 123. प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होने का कारण क्या है ?
A) यह एक तरंग से बना होता है
B) इसका वेग बहुत अधिक होने के कारण
C) इसकी आवृति बहुत अधिक होती है
D) इसका तरंगधैर्य बहुत छोटा होने के कारण
Right Answer – D
Q. 124. कौनसा सही दर्पण सूत्र है जब u वस्तु दूरी, v प्रतिबिंब दूरी व f दर्पण की फोकस दूरी है ?
A) 1/f – 1/v = 1/u
B) 1/v + 1/f = 1/u
C) 1/u – 1/v = 1/f
D) 1/u + 1/v = 1/f
Right Answer – D
Q. 125. इंद्रधनुष बनने का मुख्य कारण क्या है ?
A) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
B) प्रकाश का परावर्तन
C) प्रकाश का विक्षेपण
D) A व C दोनों
Right Answer – D
Q. 126. निम्न में से किसमें प्रकाश का वेग अधिकतम होगा ?
A) पानी में
B) निर्वात में
C) हवा में
D) हीरे में
Right Answer – B
Q. 127. सूर्योदय से थोड़ा पहले एवं सूर्यास्त के थोड़ा बाद भी हमें दिखाई देने का का कारण है ?
A) परावर्तन
B) प्रकीर्णन
C) अपवर्तन
D) विवर्तन
Right Answer – C
Q. 128. उत्तल और अवतल दोनों लैंस का उपयोग किसमें किया जाता है ?
A) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
B) गैलेलियन दूरबीन
C) सरल सूक्ष्मदर्शी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 129. मानव नेत्र रेटिना पर किस तरह का प्रतिबिंब बनाता है ?
A) वास्तविक और उल्टा
B) आभासी और सीधा
C) वास्तविक और सीधा
D) आभासी और उल्टा
Right Answer – A
Q. 130. अवतल दर्पण के संबंध में कौनसा कथन गलत है ?
A) इनका उपयोग शेविंग दर्पण में होता है
B) इनका उपयोग दंत चिकित्सक द्वारा होता है
C) इनका उपयोग वाहनों की हेडलाइट में होता है
D) टॉर्च में इनका उपयोग कभी नहीं किया जाता
Right Answer – D
Q. 131. प्रकाश का कॉर्पसक्यूल सिद्धांत किसने दिया था ?
A) रोमर
B) आइंस्टीन
C) मैक्सवेल
D) न्यूटन
Right Answer – D
Q. 132. प्रकाश का किसी सतह से टकराकर उसी माध्यम में वापिस लौटना कहलाता है ?
A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) विवर्तन
D) प्रकीर्णन
Right Answer – A
Q. 133. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो निम्न में से क्या नहीं बदलता है ?
A) प्रकाश की चाल
B) प्रकाश का तरंगधैर्य
C) प्रकाश की आवृति
D) प्रकाश की गति की दिशा
Right Answer – C
Q. 134. प्रिज्म से प्रकाश के वर्ण विक्षेपण में किस रंग के प्रकाश का विक्षेपण सबसे अधिक होगा ?
A) लाल
B) हरा
C) बैंगनी
D) नीला
Right Answer – C
Q. 135. उत्तल लैंस की फोकस दूरी होती है ?
A) धनात्मक
B) ऋणात्मक
C) शून्य
D) न्यूनतम
Right Answer – A
Q. 136. प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत किसने दिया था ?
A) मार्कोनी
B) हर्ट्ज
C) थॉमस यंग
D) मैक्स प्लांक
Right Answer – D
5 thoughts on “Light Reflection and Refraction | प्रकाश – परावर्तन और अपवर्तन”