Chandrayaan 3 GK MCQ | चंद्रयान 3 से संबंधित 50 प्रश्नोत्तरी इस पोस्ट में दिए गए हैं ! मिशन चंद्रयान 1, 2, 3 से सबंधित सभी प्रश्न आपको इस पोस्ट में मिलेंगे !
अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न रहेंगे वो भी आपको अंतरिक्ष विज्ञान कैटेगेरी में आपको मिलेंगे !
भारतीय रेलवे जोन, मुख्यालय एवं डिवीजन
Railway Previous Year MCQ
भौतिक विज्ञान Mock Test
Chandrayaan 3 GK MCQ in Hindi
Q. 1. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करने वाला पहला देश है ?
A) अमेरिका
B) रूस
C) भारत
D) चीन
Right Answer – C
Q. 2. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला अभियान कौनसा है ?
A) चंद्रयान 1
B) चंद्रयान 3
C) लुना 25
D) चंद्रयान 2
Right Answer – B
Q. 3. चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कब की थी ?
A) 21 अगस्त 2023
B) 22 अगस्त 2023
C) 23 अगस्त 2023
D) 14 अगस्त 2023
Right Answer – C
Q. 4. चंद्रयान 3 कब लॉन्च हुआ था ?
A) 14 जून 2023
B) 14 जुलाई 2023
C) 24 जुलाई 2023
D) 15 जून 2023
Right Answer – C
Q. 5. जब चंद्रयान 3 लॉन्च हुआ समय क्या था ?
A) सुबह 2:35
B) शाम 5:35
C) दोपहर 2:35
D) सुबह 9:35
Right Answer – C
Q. 6. चंद्रयान 3 अभियान में लगभग कितना खर्च हुआ ?
A) 415 करोड़
B) 340 करोड़
C) 516 करोड़
D) 615 करोड़
Right Answer – D
Q. 7. चंद्रयान 3 को लॉन्च करने वाला रॉकेट कौनसा था ?
A) LVM3-M4
B) LVM4-M3
C) LMV3-M4
D) GSLV-5
Right Answer – A
Q. 8. चंद्रयान 3 को लॉन्च करने वाले रॉकेट को क्या नाम दिया गया था ?
A) शक्तिमान
B) शूरवीर
C) बजरंग बली
D) बाहुबली
Right Answer – D
Q. 9. चंद्रयान 3 को लॉन्च करने वाले रॉकेट का कुल वजन कितना था ?
A) 2900 kg
B) 3600 kg
C) 4900 kg
D) 3900 kg
Right Answer – D
Q. 10. चंद्रयान 3 के लैंडर का क्या नाम था ?
A) प्रज्ञान
B) विक्रांत
C) विक्रम
D) बाहुबली
Right Answer – C
Q. 11. लैंडर विक्रम ने कितने बजे चाँद के दक्षिण ध्रुव सॉफ्ट लैंडिंग की ?
A) 4 : 04 PM
B) 6 : 04 PM
C) 6 : 04 AM
D) 5 : 04 PM
Right Answer – B
Q. 12. चाँद पर लैंडिंग करने में भारत का कौनसा स्थान है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Right Answer – D
Q. 13. भारत से पहले चाँद की सतह पर लैंडिग करने वाले देश कौनसे हैं ?
A) अमेरिका, रूस, फ्रांस
B) अमेरिका, रूस, चीन
C) अमेरिका, इंगलेंड, चीन
D) अमेरिका, जापान, चीन
Right Answer – B
Q. 14. चंद्रयान 3 कितने भागों में बना हुआ था ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Right Answer – C
Q. 15. चंद्रयान 3 में दो ठोस ईंधन के रॉकेट बूस्टर कौनसे लगे हुए थे ?
A) S 200
B) C 100
C) B 200
D) S 400
Right Answer – A
Q. 16. चंद्रयान 3 में तरल ईंधन का इंजन लगा था उसका नाम था ?
A) M210
B) C110
C) L210
D) L110
Right Answer – D
Q. 17. चंद्रयान 3 में लगे क्रायोजेनिक इंजन का नाम क्या था ?
A) CE 15
B) C 35
C) CE 20
D) CE 40
Right Answer – C
Q. 18. क्रायोजेनिक इंजन में ईंधन के रूप में किसे काम में लिया गया था ?
A) लिक्विड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
B) लिक्विड हाइड्रोजन और नाइट्रोजन
C) लिक्विड नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 19. चंद्रयान 3 को कहाँ से लॉन्च किया गया था ?
A) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुवनंतपुरम)
B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (बेंगलुरू)
C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (नई दिल्ली)
D) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्री हरिकोटा)
Right Answer – D
Q. 20. LVM3-M4 को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
A) GSLV MK-III
B) GSLV M3
C) PSLV MK-III
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Chandrayaan 3 GK MCQ in Hindi
Q. 21. मिशन चंद्रयान 3 को किसने लॉन्च किया था ?
A) NASA (USA)
B) ISRO (INDIA)
C) CNSA (CHINA)
D) JAXA (JAPAN)
Right Answer – B
Q. 22. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) चाँद की सतह पर लैंडर विक्रम उतरा था
B) लैंडर से रोवर निकलकर चाँद की सतह पर घूमेगा
C) लैंडर चाँद पर एक लूनर दिन तक रहेगा
D) एक लूनर दिन पृथ्वी के 16 दिन के बराबर होता है
Right Answer – D
Q. 23. पहला चंद्रमा मिशन कब लॉन्च हुआ ?
A) 22 नवंबर 2008
B) 22 अक्टूबर 20010
C) 22 अक्टूबर 2008
D) 23 अक्टूबर 2008
Right Answer – C
Q. 24. चंद्रयान 2 कब लॉन्च हुआ ?
A) 22 जून 2019
B) 22 जुलाई 2019
C) 23 जुलाई 2020
D) 23 जुलाई 2019
Right Answer – B
Q. 25. मिशन चंद्रयान 3 की थीम क्या थी ?
A) Science On the Moon
B) Science And Moon
C) India of the Moon
D) Science of the Moon
Right Answer – D
Q. 26. चंद्रयान 3 में निम्न में से कौन शामिल नहीं था ?
A) ऑर्बिटर
B) रोवर
C) लैंडर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 27. ‘द मून मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है ?
A) एस सोमनाथ
B) के सिवान
C) पी वीरमुथुवेल
D) मयिलसामी अन्नादुरई
Right Answer – D
Q. 28. चंद्रयान 2 में निम्न में से कौन शामिल था ?
A) लैंडर
B) रोवर
C) ऑर्बिटर
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 29. चंद्रयान 3 में कितने मॉड्यूल थे ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Right Answer – B
Q. 30. चंद्रयान 3 के रोवर का क्या नाम था ?
A) बाहुबली
B) आदित्य
C) विक्रम
D) प्रज्ञान
Right Answer – D
Q. 31. चंद्रयान 2 के असफल होने का कारण क्या था ?
A) तकनीकी खराबी
B) खराब मौसम
C) हार्ड लैंडिंग
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – C
Q. 32. चंद्रयान 1 को किस रॉकेट से लॉन्च किया गया था ?
A) PSLV XL C11
B) PSLV XL C12
C) PSLV XL C13
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 33. ‘रॉकेट वूमेन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है ?
A) एम. वनिता
B) डॉ. गीता जैन
C) रितु कारिधल
D) के एल श्रेयसी
Right Answer – C
Q. 34. मिशन चंद्रयान 1 के समय इसरो के अध्यक्ष कौन थे ?
A) के शिवन
B) जी माधवन
C) एस सोमनाथ
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 35. पृथ्वी की सतह से चाँद का कितना हिस्सा दिखाई देता है ?
A) 69 %
B) 49 %
C) 59 %
D) 79 %
Right Answer – C
Q. 36. ‘आर्टेमिस समझौता’ निम्न में से किससे संबंधित है ?
A) सूर्य
B) चंद्रमा
C) मंगल
D) पृथ्वी
Right Answer – B
Q. 37. चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण कितना है ?
A) पृथ्वी का 1/4
B) पृथ्वी का 1/6
C) पृथ्वी के समान
D) पृथ्वी का 1/2
Right Answer – B
Q. 38. चंद्रमा से परावर्तित रोशनी पृथ्वी तक कितने समय में पहुँचती है ?
A) 11 सेकंड
B) 3 मिनिट
C) 1.2 सेकंड
D) 3.2 सेकंड
Right Answer – C
Q. 39. पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी कितनी है ?
A) 3 42 800 KM
B) 3 48 400 KM
C) 3 84 400 KM
D) 3 42 400 KM
Right Answer – C
Q. 40. चंद्रमा के धरातल पर उतरा पहला मानव अंतरिक्ष यान कौनसा था ?
A) अपोलो 11 (1969)
B) अपोलो 11 (1966)
C) लुना 11 (1960)
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
चंद्रयान 3 से संबंधित प्रश्नोत्तरी
Q. 41. चंद्रमा के धरातल पर उतरा पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान कौनसा था ?
A) लूना11 (1969)
B) लूना (1960)
C) लूना (1966)
D) लूना (1962)
Right Answer – C
Q. 42. चाँद पर कदम रखने वाला पहला इंसान कौन था ?
A) राकेश शर्मा
B) नील आर्मस्ट्रांग
C) कल्पना चावला
D) सुनीता विलियम्स
Right Answer – B
Q. 43. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र किस राज्य में स्थित है ?
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) बेंगलुरू
D) आंध्रप्रदेश
Right Answer – D
Q. 44. चंद्रमा पर शांतिपूर्ण मानव खोज के लिए ‘आर्टेमिस समझौता’ कब शुरू हुआ ?
A) 2018
B) 2020
C) 2019
D) 2021
Right Answer – B
Q. 45. ‘आर्टेमिस समझौता’ का नेतृत्व किस देश ने किया था ?
A) रूस
B) अमेरिका
C) चीन
D) भारत
Right Answer – B
Q. 46. आर्टेमिस समझौते की शुरुआत में निम्न में से कौनसा देश शामिल नहीं था ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) कनाडा
C) जापान
D) फ्रांस
Right Answer – D
Q. 47. चंद्रयान 3 मिशन के परियोजना निदेशक कौन हैं ?
A) पी. वीरमुथुवेल
B) एम वनिता
C) के सिवान
D) एस सोमनाथ
Right Answer – A
Q. 48. चंद्रयान 2 मिशन के परियोजना निदेशक कौन हैं ?
A) पी. वीरमुथुवेल
B) के सिवान
C) एम वनिता
D) एस सोमनाथ
Right Answer – C
Q. 49. ‘रॉकेट मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है ?
A) ए पी जे अब्दुल कलाम
B) के सिवान
C) एस सोमनाथ
D) पी. वीरमुथुवेल
Right Answer – B
Q. 50. चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
A) इलेनोलॉजी
B) सोरोलॉजी
C) सेलेनोलॉजी
D) क्रोमोलॉजी
Right Answer – C