Indian Railway zone, Headquarter and Division | भारतीय रेलवे जोन, मुख्यालय एवं मण्डल इस पोस्ट में दिए गए हैं ! भारतीय रेलवे का नया डिवीजन भी इस पोस्ट में जोड़ा गया है ! आप एक बार इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आपको भारतीय रेलवे के मुख्यालय एवं डिवीजन को बार बार देखने क आवश्यकता न पड़े !
Railway Previous Year MCQ
भौतिक विज्ञान मॉक टेस्ट
प्रकाश दर्पण और लैंस से संबंधित MCQ
Indian Railway zone, Headquarter and Division
Q. 1. उत्तर रेल्वे (NR) का मुख्यालय कहां है ?
A) लखनऊ
B) दिल्ली
Right Answer – B
Q. 2. उत्तर रेल्वे के डिविजन –
- अंबाला
- दिल्ली
- लखनऊ
- मुरादाबाद
- फिरोजपुर
- जम्मू
# ‘जम्मू’ भारतीय रेलवे का सबसे नवीनतम डिवीजन है !
# 6 जनवरी 2025 को जम्मू भारतीय रेलवे का 69 वां डिवीजन बन गया !
# जम्मू इससे पहले फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत आता था !
# प्रत्येक जोन का मुखिया GM (General Manager) होता है !
# प्रत्येक डिवीजन का मुखिया DRM (Divisional Railway Manager) होता है !
# प्रत्येक जोन का DRM, संबंधित जोन के GM को रिपोर्ट करता है !
Q. 3. मध्य रेल्वे (CR) का मुख्यालय कहां है ?
A) मुंबई टर्मिनस
B) मुंबई महानगर
Right Answer – A
Q. 4. मध्य रेल्वे के डिविजन –
- मुंबई (CST)
- भुसावल
- नागपुर
- सोलापुर
- पुणे
Q. 5. दक्षिणी रेल्वे (SR) का मुख्यालय कहां है ?
A) चेन्नई
B) बेंगलुरु
Right Answer – A
Q. 6. दक्षिणी रेल्वे के डिविजन –
- चेन्नई
- मदुरई
- पालघाट
- त्रिचि
- त्रिवेंद्रम
- सालेम
Q. 7. पूर्वी रेल्वे (ER) का मुख्यालय कहां है ?
A) कोलकाता
B) फेयरली प्लेस, कोलकाता
Right Answer – B
Q. 8. पूर्वी रेल्वे के डिविज –
- आसनसोल
- हावड़ा
- मालदा
- सियालदाह
Q. 9. पश्चिमी रेल्वे (CR) का मुख्यालय कहां है ?
A) मुंबई
B) मुंबई चर्चगेट
Right Answer – B
Q. 10 पश्चिमी रेल्वे के डिविजन –
- मुंबई सेंट्रल
- वड़ोदरा
- रतलाम
- अहमदाबाद
- राजकोट
- भावनगर
Q. 11. उत्तर मध्य रेल्वे का मुख्यालय कहां है ?
A) लखनऊ
B) प्रयागराज
Right Answer – B
Q. 12 उत्तर मध्य रेलवे के डिविजन –
- प्रयागराज
- आगरा
- झांसी
Q. 13. पूर्व मध्य रेल्वे का मुख्यालय कहां है ?
A) हाजीपुर
B) बिलासपुर
Right Answer – A
Q. 14. पूर्व मध्य रेलवे के डिविजन –
- दानापुर
- धनबाद
- मुगलसराय
- समस्तीपुर
- सोनपुर
Q. 15. पश्चिमी मध्य रेल्वे का मुख्यालय कहां है ?
A) कोटा
B) जबलपुर
Right Answer – B
Indian Railway zone, Headquarter and Division
Q. 16. पश्चिमी मध्य रेलवे के डिविजन –
- भोपाल
- जबलपुर
- कोटा
Q. 17. दक्षिणी मध्य रेल्वे का मुख्यालय कहां है ?
A) सिकंदराबाद
B) इलाहाबाद
Right Answer – A
Q. 18. दक्षिणी मध्य रेलवे के डिविजन –
- गुंताकल
- गुंटूर
- हैदराबाद
- नांदेड़
- सिकंदराबाद
- विजयवाड़ा
Q. 19. उत्तर पश्चिम रेल्वे (NWR) का मुख्यालय कहां है ?
A) जयपुर
B) अजमेर
Right Answer – A
Q. 20. उत्तर पश्चिम रेलवे के डिविजन –
- अजमेर
- बीकानेर
- जयपुर
- जोधपुर
Q. 21. दक्षिण पूर्व रेल्वे (SER) का मुख्यालय कहां है ?
A) गार्डन रीच, कोलकाता
B) फेयरली प्लेस, कोलकाता
Right Answer – A
Q. 22. दक्षिणी पूर्वी रेलवे के डिविजन –
- आद्रा
- चक्रधरपुर
- खड़गपुर
- रांची
Q. 23. उत्तर पूर्व रेल्वे (NER) का मुख्यालय कहां है ?
A) गुवाहाटी
B) गोरखपुर
Right Answer – B
Q. 24. उत्तर पूर्व रेलवे के डिविजन –
- लखनऊ
- इजतनगर
- वाराणसी
Q. 25. दक्षिण पश्चिम रेल्वे (SWR) का मुख्यालय कहां है ?
A) हुगली
B) हुबली
Right Answer – B
Q. 26. दक्षिण पश्चिमी रेलवे के डिविजन –
- बैंगलुरू
- हुबली
- मैसूर
Q. 27. पूर्वी तटीय रेलवे (ECoR) का मुख्यालय कहां है ?
A) भोपाल
B) भुवनेश्वर
Right Answer – B
Q. 28. पूर्वी तटीय रेलवे के डिविजन –
- खुर्दा रोड़
- संबलपुर
- वाल्टेयर
Q. 29. दक्षिण तटीय रेलवे का मुख्यालय कहां है ?
A) कोलकाता
B) विशाखापत्तनम
Right Answer – B
# देश के नए 18 वें जोन के रूप में में दक्षिण तटीय रेलवे की घोषणा 2019 में पियूष गोयल ने की थी !
# इसके डिवीजन और अधिकार क्षेत्र की ऑफिसियल सूचना अभी जारी नही हुई है !
Q. 30. उत्तर पूर्वी सीमांत रेल्वे (NFR) का मुख्यालय कहां है ?
A) गुवाहाटी
B) डिब्रूगढ़
Right Answer – A
Q. 31. उत्तर पूर्वी सीमांत रेल्वे के डिविजन –
- कटिहार
- अलीपुरद्वार
- लांगिया
- लम्बडिंग
Q. 32. दक्षिणी पूर्वी मध्य रेल्वे (SECR) का मुख्यालय कहां है ?
A) बिलासपुर
B) विशाखापत्तनम
Right Answer – A
Q. 33. दक्षिणी पूर्वी मध्य रेल्वे के डिविजन –
- बिलासपुर
- नागपुर
- रायपुर
Q. 34. मेट्रो रेल का मुख्यालय कहां है ?
A) सेंट्रल चेन्नई
B) पार्क स्ट्रीट कोलकाता
Right Answer – B