Plant Disease | पादप रोग MCQ

Plant Disease MCQ | पादप रोग से संबंधित प्रश्न | इस पोस्ट में पादप रोग विज्ञान से संबंधित 40 MCQ दिए गए हैं ! ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं आप इन्हें एक बार अवश्य लगाएं !


सामान्य विज्ञान MOCK TEST

PH मान से संबंधित 45 MCQ

ऊष्मा और तापमान 100 MCQ

रक्त परिसंचरण तंत्र 90 MCQ

Plant Disease | पादप रोग MCQ

Q. 1 पादप रोग विज्ञान का अध्ययन किसमें किया जाता है ?

A) साइटोलॉजी
B) ओंकोलॉजी
C) फाइटोलॉजी
D) सीरोलॉजी

Right Answer – C


Q. 2. पादप रोग विज्ञान के पिता कौन हैं ?

A) ई जी बटलर
B) टी एच मॉर्गन
C) जोसेफ गैल
D) थियोफ्रेस्टस

Right Answer – A


Q. 3. लाल सड़न रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) संतरा
B) नींबू
C) आलू
D) गन्ना

Right Answer – D


Q. 4. लेट ब्लाइंट रोग किससे संबंधित है ?

A) आलू
B) गेंहू
C) नींबू
D) गन्ना

Right Answer – A


Q. 5. ब्राउन रस्ट रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) बाजरा
B) गेंहू
C) सरसों
D) चना

Right Answer – B


Q. 6. डाईबैक रोग किससे संबंधित है ?

A) गन्ना
B) नींबू
C) केला
D) बाजरा

Right Answer – B


Q. 7. खैरा रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) गन्ना
B) आलू
C) गेंहू
D) धान

Right Answer – D


Q. 8. निम्न में से कौनसा रोग चाय से संबंधित है ?

A) ब्लैक रस्ट
B) लाल रस्ट रोग
C) ग्रीन बँच रोग
D) हरी रस्ट रोग

Right Answer – B


Q. 9. मिलिबग रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) गेंहू
B) चना
C) सरसों
D) कपास

Right Answer – C


Q. 10. निम्न में से कौनसा रोग गेंहू से संबंधित नहीं है ?

A) यैलो रस्ट
B) ब्लैक रस्ट
C) व्हाइट रस्ट
D) ब्राउन रस्ट

Right Answer – C


Q. 11. सफेद रस्ट रोग किससे संबंधित है ?

A) सरसों
B) गन्ना
C) चावल
D) कपास

Right Answer – A


Q. 12. आर्द्र पतन रोग क्या है ?

A) बीज अंकुरण के बाद पौधा नहीं बनना
B) बीज अंकुरण के समय बीज का सड़ना
C) सूखे के कारण बीज का अंकुरित नहीं होना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 13. अग्नि नीरजा रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) चाय
B) आम
C) संतरा
D) सेब

Right Answer – D


Q. 14. येलो वेन रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) आलू
B) मटर
C) भिंडी
D) गोभी

Right Answer – C


Q. 15. करनाल बंट रोग किससे संबंधित है ?

A) धान
B) गन्ना
C) सरसों
D) गेंहू

Right Answer – D


Q. 16. टिक्का रोग किससे संबंधित है ?

A) आलू
B) कपास
C) गेंहू
D) मूंगफली

Right Answer – D


Q. 17. व्हाइट बड रोग किससे संबंधित है ?

A) मक्का
B) सरसों
C) गेंहू
D) कपास

Right Answer – A


Q. 18. हरित बाली (ग्रीन ईयर) रोग किस पादप से संबंधित है ?

A) बाजरा
B) ज्वार
C) गेंहू
D) सरसों

Right Answer – A


Q. 19. निम्न में से कौनसा कवक जनित रोग नहीं है ?

A) लेट ब्लाइट
B) टुंडु रोग
C) ब्राउन रस्ट
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 20. इरगॉट रोग किससे संबंधित है ?

A) ज्वार
B) चना
C) कपास
D) बाजरा

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

4 thoughts on “Plant Disease | पादप रोग MCQ”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!