Acids Bases and Salts MCQ | अम्ल, क्षार एवं लवण प्रश्न

Acids Bases and Salts Objective Questions In Hindi ! अम्ल क्या हैं ! क्षार क्या हैं ! लवण किसे कहते हैं ! अम्लीय वर्षा का प्रमुख कारण ! मिल्क ऑफ मैग्निशिया क्या है
इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के टॉपिक (Acids Bases and Salts) अम्ल, क्षार व लवण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण 55 MCQ दिए गए हैं ! इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका इस टॉपिक से एक भी प्रश्न नहीं छूटेगा ! Competition Exam में इस टॉपिक से बहुत सारे प्रश्न बार बार पूछे गए हैं ! आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अवश्य फायदा मिलेगा !

Biology Questions Mock Test

Electricity से संबंधित 60 MCQ

परमाणु संरचना से संबंधित 80 MCQ

Acids Bases and Salts MCQ

Q. 1. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) अम्ल नीले लिटमस को लाल कर देता है
B) क्षार लाल लिटमस को नीला कर देता है
C) अम्ल और क्षार की क्रिया पर जल एवं लवण बनता है
D) उपर्युक्त तीनों सही है

Right Answer – D


Q. 2. मुख्य अम्ल कौन कौनसे हैं ?

A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोराइड अम्ल
C) नाइट्रिक अम्ल
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 3. मुख्य क्षार कौनसे हैं ?

A) सोडियम हाइड्रोक्साइड
B) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
C) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 4. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) सर्वप्रथम ऑरेनियस की अम्ल क्षार संकल्पना आई
B) ऑरेनियस के बाद ब्रांस्टेड लॉरी संकल्पना आई
C) लॉरी के बाद लुईस अम्ल क्षार संकल्पना आई
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D

भौतिक राशियाँ एवं मात्रक MCQ


Q. 5. ऑरेनियस के अनुसार अम्ल क्या हैं ?

A) प्रोटॉन दाता
B) इलेक्ट्रॉन दाता
C) जो जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं
D) इलेक्ट्रॉन ग्राही

Right Answer – C


Q. 6. ब्रांस्टेड लॉरी के अनुसार अम्ल एवं क्षार क्रमश: हैं ?

A) प्रोटॉन दाता एवं प्रोटॉन ग्राही
B) इलेक्ट्रॉन दाता एवं इलेक्ट्रॉन ग्राही
C) प्रोटॉन ग्राही एवं प्रोटॉन दाता
D) इलेक्ट्रॉन ग्राही एवं इलेक्ट्रॉन दाता

Right Answer – A


Q. 7. कौनसी संकल्पना अप्रोटिक अम्लों एवं क्षारों के गुणों की व्याख्या नहीं करती ?

A) लुईस अम्ल क्षार संकल्पना
B) ऑरेनियस अम्ल क्षार संकल्पना
C) ब्रांस्टेड लॉरी अम्ल क्षार संकल्पना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 8. न्यूक्लिक अम्ल से संबंधित गलत कथन कौनसा है ?

A) RNA एवं DNA दोनों इनके प्रकार हैं
B) यह केंद्रक एवं कोशिका द्रव्य दोनों में पाया जाता है
C) RNA में पिरिमिडीन क्षार थायमिन होता है
D) DNA में साइटोसिन पाया जाता है

Right Answer – C


Q. 9. अम्ल और क्षार की क्रिया कराने की प्रकिया को कहा जाता है ?

A) पाश्चुरीकरण
B) इमल्सीकरण
C) उदासीनीकरण
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 10. अम्लीय वर्षा का प्रमुख कारण है ?

A) सल्फर डाइ आक्साइड
B) नाइट्रस ऑक्साइड
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


Q. 11. हमारे पाचन तंत्र में कौनसा अम्ल सहायक है ?

A) HCL
B) NACL
C) NHO4
D) H2SO4

Right Answer – A


Q. 12. निम्न में से कौनसा खनिज अम्ल नहीं है ?

A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) फार्मिक अम्ल
D) नाइट्रिक अम्ल

Right Answer – C


Q. 13. मिल्क ऑफ मैग्निशिया क्या है ?

A) दुर्बल क्षार
B) प्रबल क्षार
C) प्रबल अम्ल
D) दुर्बल अम्ल

Right Answer – A


Q. 14. शरीर में एसिडिटी को कम करने के लिए उपयोग में लिया जाता है ?

A) प्रबल क्षार
B) प्रबल अम्ल
C) दुर्बल क्षार
D) दुर्बल अम्ल

Right Answer – C


Q. 15. अम्लराज से संबंधित गलत कथन कौनसा हैं ?

A) इसका रासायनिक नाम एक्वारेजिया है
B) इसमें एक भाग HNO3 व तीन भाग HCL का होता है
C) इसे अम्लों का राजा कहा जाता है
D) इसका उपयोग अधातुओं के लिए होता है

Right Answer – D


Q. 16. अपमार्जक से संबंधित कौनसा कथन सही है ?

A) ये साबुन की तरह क्रिया करते हैं
B) ये कठोर जल में कार्य करते हैं
C) ये मृदु जल में कार्य करते हैं
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D


Q. 17. क्षार से संबंधित गलत कथन कौनसा है ?

A) सोडियम हाइड्रोक्साइड – कास्टिक सोडा
B) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड – बिना बुझा चूना
C) मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड – मिल्क ऑफ मैग्निशिया
D) कोई कथन गलत नहीं है

Right Answer – D


Q. 18. कौनसा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?

A) NACL
B) HCL
C) HNO3
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 19. एमिनो अम्ल से किसका निर्माण होता हैं ?

A) प्रोटीन
B) वसा
C) ग्लूकोज
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 20. मानव शरीर में एसिडिटी का प्रमुख कारण क्या है ?

A) HCL की कमी का होना
B) HCL की अधिकता होना
C) HCL का बिल्कल ना होना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Acids Bases and Salts MCQ | अम्ल, क्षार एवं लवण प्रश्न”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!