Acids Bases and Salts MCQ | अम्ल, क्षार एवं लवण प्रश्न


Q. 21. बेंजोइक अम्ल का प्रयोग किसमें किया जाता है ?

A) फलों की वृद्धि के लिए
B) पेय पदार्थों को ठंडा रखने के लिए
C) खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए
D) खट्टे फलों के लिए

Right Answer – C


Q. 22. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) नमक का अम्ल – HCL
B) गंधक का अम्ल – H2SO4
C) शौरे का अम्ल – HNO3
D) पाचक अम्ल – NACL

Right Answer – D


Q. 23. सभी अम्लों व क्षारों का जलीय विलयन विधुत का –

A) सुचालक होता है
B) कुचालक होता है
C) उदासीन होता है
D) अर्द्धचालक होता है

Right Answer – A


Q. 24. वे यौगिक जिनका अष्टक पूर्ण नहीं होता कहलाते हैं ?

A) लुईस अम्ल
B) लुईस क्षार
C) लुईस लवण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


Q. 25. सिरके को कहा जाता है

A) ऑक्जेलिक अम्ल
B) एसीटिक अम्ल
C) फार्मिक अम्ल
D) सिट्रिक अम्ल

Right Answer – B


Q. 26. ऑक्जेलिक अम्ल को _____उपयोग में लिया जाता है ?

A) खाने के काम में लिया जाता है
B) कपड़े से जंग के धब्बों को हटाने के लिए
C) लौहे के जंग को साफ करने के लिए
D) उपर्युक्त तीनों में

Right Answer – B


Q. 27. कार बैटरी एवं उद्योगों में कौनसा अम्ल प्रयोग में लेते हैं ?

A) हाइड्रोक्लोरीक अम्ल
B) नाइट्रिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) सल्फ्यूरिक अम्ल

Right Answer – D


Q. 28. कार्बोक्सलिक अम्ल समूह में कौनसे अम्ल आते हैं ?

A) बेन्जोइक
B) सिनामिक
C) एसिटिक अम्ल
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 29. लैक्टिक अम्ल की कमी से मानव शरीर में कौनसी विकृति होती है ?

A) प्यास का लगना
B) भूख लगना
C) थकान महसूस होना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 30. चुने का पानी किस प्रकृति का होता है ?

A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) लवणीय
D) उदासीन

Right Answer – B


Q. 31. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार से बने लवण उदासीन होते हैं
B) प्रबल अम्ल व दुर्बल क्षार से बने लवण अम्लीय होते है
C) दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार से बने लवण क्षारीय होते हैं
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D


Q. 32. मीठा सोडा व टारट्रिक अम्ल के मिश्रण को कहा जाता है ?

A) ब्लीचिंग पाउडर
B) बेकिंग पाउडर
C) वॉशिंग पाउडर
D) मिल्क पाउडर

Right Answer – B


Q. 33. मिट्टी की अम्लता को दूर करने के लिए किस यौगिक को उपयोग में लिया जाता है ?

A) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
B) पौटेशियम हाइड्रोक्साइड
C) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
D) अमोनियम हाइड्रोक्साइड

Right Answer – C


Q. 34. साल्टपीटर, किस रासायनिक यौगिक का अन्य नाम है ?

A) पौटेशियम नाइट्रेट
B) अमोनियम नाइट्रेट
C) सिल्वर नाइट्रेट
D) सोडियम नाइट्रेट

Right Answer – A


Q. 35. कौनसा लवण पानी में घुलने पर क्षारीय घोल देता है ?

A) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
B) सोडियम कार्बोनेट
C) कैल्शियम सल्फेट
D) सोडियम ऑक्साइड

Right Answer – B


Q. 36. लवण से संबंधित कौनसा कथन सही है ?

A) लवण क्रिस्टल के रूप में पाए जाते है
B) लवण का उच्च गलनांक व उच्च क्वथनांक होता है
C) अमोनियम क्लोराइड ऐसा लवण है जो जलीय घोल में अम्लीय हो जाता है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D


Q. 37. कौनसे अम्ल का दूसरा नाम मैथेनॉइक अम्ल भी है

A) टार्टरिक अम्ल
B) ऑक्जेलिक अम्ल
C) फॉर्मिक अम्ल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 38. वह कौनसा तत्व है जो सभी अम्लों में पाया जाता है ?

A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 39. वह कौनसा तत्व है जो क्षारों में पाया जाता है ?

A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

Right Answer – D


Q. 40. अम्ल की कार्बोनेट के साथ अभिक्रिया कराने पर कौनसी गैस बनती है ?

A) कार्बन डाइ ऑक्साइड
B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

Right Answer – A


Q. 41. जलीय सोडियम क्लोराइड के विद्धुत अपघटन से किसका निर्माण होता है ?

A) फ्लोरीन
B) ब्रोमीन
C) क्लोरीन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 42. क्लोरीन के निर्माण में किस अम्ल का उपयोग होता है ?

A) NA
B) SO4
C) H2SO
D) HCL

Right Answer – D


Q. 43. साबुन निर्माण में कौनसे क्षार का उपयोग किया जाता है ?

A) NaOH
B) KOH
C) A व B दोनों
D) सिर्फ NaOH

Right Answer – C


Q. 44. अम्ल किसे कहते हैं ?

उत्तर – वे पदार्थ जो स्वाद में खट्टे होते हैं, जिनका pH मान 7 से कम होता है जो जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं अम्ल कहलाते हैं !

Q. 45. क्षार किसे कहते हैं ?

उत्तर – वे पदार्थ जो स्वाद में कड़वे होते हैं, जिनका pH मान सात से ज्यादा होता है जो जलीय विलयन में OH- आयन देते हैं क्षार कहलाते हैं !

Q. 46. लवण किसे कहते हैं ?

उत्तर – अम्ल व क्षार की आपस में क्रिया कराने पर लवण प्राप्त होता है ! लवण जलीय विलयन का चालक होता है इनकी प्रकृति उदासीन होती है !

पदार्थ में पाया जाने वाला अम्ल

क्रम संपदार्थ अम्ल
1. चाय टैनिक अम्ल
2.सेबमैलिक अम्ल
3.दूध व दहीलैक्टिक अम्ल
4.इमलीटार्टरिक अम्ल
5.बिच्छू व लाल चींटीफॉर्मिक अम्ल
6.खट्टे फलसिट्रिक अम्ल
7.नींबू व संतरासिट्रिक अम्ल
8.टमाटरऑक्जेलिक अम्ल
9.गेहूंग्लूकोनिक अम्ल
10.गन्नेग्लाइकोलिक अम्ल


अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Acids Bases and Salts MCQ | अम्ल, क्षार एवं लवण प्रश्न”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!