Atomic Structure Chemistry MCQ |परमाणु संरचना MCQ

atomic structure mcq
atomic-structure-chemistry-mcq-in-hindi

atomic structure chemistry mcq in hindi ! परमाणु संरचना से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न परमाणु संरचना टॉपिक के सभी महत्वपूर्ण MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ये सभी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं !

परमाणु संरचना विस्तार से प्रश्नोत्तर देखें

Atomic Structure Chemistry MCQ |परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q. 1. निम्न में से कौनसा कथन सही है ? 

A) परमाणु संख्या समान व द्रव्यमान संख्या भिन्न – भिन्न – आइसोटोप
B) परमाणु द्रव्यमान समान एवं संख्या भिन्न – भिन्न – आइसोबार
C) A.M.U. – Atom Mass Unit
D) उपर्युक्त तीनों सही है

Right Answer – D


Q. 2. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

A) कैवेंडिश
B) बैकेरल
C) ऑटो होन
D) डॉल्टन

Right Answer – C


Q. 3. परमाणु की चौथी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधीकतम संख्या हो सकती है ?

A) 18
B) 28
C) 36
D) 32

Right Answer – D


Q. 4. हाइड्रोजन तत्व की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते है?

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Right Answer – A


Q. 5. अष्टक प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉन एक दूसरे से –

A) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करते हैं 
B) इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करते हैं 
C) इलेक्ट्रॉन को त्याग करते हैं 
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 6. परमाणु की तीसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधीकतम संख्या हो सकती है?

A) 28
B) 18
C) 38
D) 8

Right Answer – B


Q. 7. नील्स बोर व बरी के नियमों को किस नाम से जाना जाता है?

A) बोर – बरी स्कीम
B) बोर – बरी नियम
C) बोर – बरी सिद्धांत
D) नील्स बोर स्कीम

Right Answer – A


Q. 8. 2n^2 में “n” का अर्थ है ? 

A) कक्षा संख्या
B) ऊर्जा स्तर
C) इलेक्ट्रॉन संख्या 
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 9. परमाणु के अन्दर सबसे कम द्रव्यमान वाला कण है ?

A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पोजीट्रोन

Right Answer – B


Q. 10. नाभिक की खोज रदरफोर्ड द्वारा किस प्रयोग से की गई ?

A) ऑयल ड्रॉप एक्सपेरिमेंट
B) कैथोड रे ट्यूब 
C) अल्फा कण प्रकीर्णन
D) इनमें से कोई नही

Right Answer – C


Q. 11. परमाणु के नाभिक में कौन से कण पाए जाते हैं?

A) प्रोटॉन एवं  न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
D) सिर्फ प्रोटोन 

Right Answer – A


Q. 12. नाभिक की खोज कब व किसने की थी ?

A) 1911 में थॉमसन ने
B) 1912 में रदरफोर्ड ने
C) 1911 में रदरफोर्ड ने
D) 1912 मोक्मेंसन ने

Right Answer – C


Q. 13. परमाणु के नाभिक की त्रिज्या होती है?

A) 10^-15 मीटर
B) 10^15 मीटर
C) 10^-10 मीटर
D) इनमें से कोई नही

Right Answer – A


Q. 14. नाभिक के अन्दर कौनसा कण धनावेशित होता है ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पॉजीट्रोन

Right Answer – B


Q. 15. कण एवं तरंग दोनों की तरह व्यवहार कौन करता है?

A) प्रोटॉन 
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) A व B दोनों

Right Answer – C


Q. 16. रदरफोर्ड के प्रयोग के अनुसार नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं?

A) इलेक्ट्रॉन
B) न्यूट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) उपर्युक्त तीनों 

Right Answer – A


Q. 17. जब किसी वस्तु को धन आवेशित करते हैं तो वह

A) इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है
B) इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करता है
C) ना ग्रहण करता है ना त्याग करता है

Right Answer – A


Q. 18. ऋण आवेशित, उदासीन व धन आवेशित कण क्रमश: है ? 

A) प्रोटोन – इलेक्ट्रॉन – न्युट्रोन                      
B) न्युट्रोन – इलेक्ट्रॉन – प्रोटोन  
C) इलेक्ट्रॉन – न्युट्रोन – प्रोटोन                      
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 19. हीरा और ग्रेफाइट के कार्बन परमाणुओां की संरचना –

A) एक जैसी होती है
B) अलग – अलग होती है
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नही

Right Answer – A


Q. 20. एच यूकावा ने किसकी खोज की थी  ? 

A) पॉजिट्रोन                                      
B) मेसॉन  
C) न्यूट्रोन                                         
D) फोटोन                                               

Right Answer – B

परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q. 21. वह सबसे छोटा कण जिसमें उस तत्व के सभी गुण विधमान हो ?

A) परमाणु
B) यौगिक
C) मिश्रण
D) अणु

Right Answer – D


Q. 22. अक्रिय गैस के परमाणु में सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?

A) 0
B) 2
C) 4
D) 8

Right Answer – D


Q. 23. परमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में क्या प्रयोग में लेते हैं ?

A) यूरेनियम
B) हाइड्रोजन
C) कैडमियम 
D) हीलियम 

Right Answer – A


Q. 24. परमाणु बम में ईंधन के रूप में कौनसे आइसोटोप का प्रयोग किया जाता है ?

A) यरेनियम के आइसोटोप U 235, U 238 
B) प्लूटोनियम के आइसोटोप PU 239
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


Q. 25. नाभिक के चारों और इलेक्ट्रॉन विभिन्न कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं यह बतलाया था ? 

A) रोंटजन                                           
B) थॉमसन
C) डॉल्टन                                           
D) रदरफोर्ड

Right Answer – D


Q. 26. एक कूलम्ब आवेश में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?

A) 6.23×10^18 इलेक्ट्रॉन 
B) 6.25×10^18 इलेक्ट्रॉन
C) 6.23×10^16 इलेक्ट्रॉन 
D) 6.25×10^16 इलेक्ट्रॉन

Right Answer – B


Q. 27. तत्वों की सारिणी में बायें से दायें जाने पर परमाणु की त्रिज्या –  ?

A) बढ़ती है
B) घटती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) कभी बढ़ती कभी घटती है 

Right Answer – B


Q. 28. जापान के हिरोशिमा व नागाशाकी में क्रमशः कौनसे ईंधन का प्रयोग हुआ था ?

A) यूरेनियम व प्लूटोनियम
B) प्लूटोनियम व यूरेनियम
C) दोनों में यूरेनियम
D) दोनों में प्लूटोनियम

Right Answer – A


Q. 29. इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण होता है ?

A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) मेसोन
D) पॉजीट्रोन

Right Answer – D


Q. 30. अल्फा व बीटा किरणें क्रमशः होती है ?

A) ऋण आवेशित व धन आवेशित
B) धन आवेशित व ऋण आवेशित
C) आवेश रहित व धन आवेशित
D) आवेश रहित व ऋण आवेशित

Right Answer – B


Q. 31. बीटा किरणें किसकी बनी होती है ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) मेसॉन
D) फोटॉन

Right Answer – A


Q. 32. कौनसी किरणों पर कोई आवेश नहीं होता है ?

A) अल्फा
B) बीटा
C) गामा
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 33. हीलियम परमाणु के नाभिक में होता है ?

A) बीटा कण
B) गामा कण
C) अल्फा कण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 34. जब किसी नाभिक पर न्यूट्रॉनो की बौछार की जाती है तो नाभिक के टूटने से ऊर्जा प्राप्त होती है यह प्रक्रिया कहलाती हैं ?

A) नाभिकीय विखंडन
B) नाभिकीय संलयन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 35. नाभिकीय विखंडन की खोज किसके द्वारा की गई थी ?

A) ऑटोहोन व बैकुरल
B) ऑटोहोन व डॉल्टन
C) ऑटोहोन व स्ट्रासमैन

Right Answer – C


Q. 36. गामा किरणें किसकी बनी होती है ?

A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

Right Answer – D


Q. 37. परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में कार्य करता है ?

A) कैडमियम
B) ग्रेफाइट
C) भारी जल
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 38. हिरोशिमा व नागाशाकी पर गिराए गए परमाणु बम का क्रमश: नाम है ?

A) फैट मैन व लिटिल बॉय
B) लिटिल बॉय व फैट मैन
C) लिटिल मैन व फैट बॉय
D) फैट बॉय व लिटिल मैन

Right Answer – B


Q. 39. ऐसा तत्व जिसके नाभिक में सिर्फ प्रोटॉन रहता है ?

A) हाइड्रोजन
B) हीलियम
C) लिथियम
D) कार्बन

Right Answer – A


Q. 40. क्लोरीन का सही इलेक्ट्रोनिक विन्यास है ?

A) K-2, L-8, M-5
B) K-2, L-4, M-7
C) K-2, L-8, M-6
D) K-2, L-8, M-7

Right Answer – D

परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q. 41. किसी परमाणु की परमाणु संख्या कौन सी होती है

A) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉन की संख्या
B) नाभिक में उपस्थिति न्यूट्रॉन व प्रोटोन की कुल संख्या
C) इलेक्ट्रॉन की संख्या
D) नाभिक में उपस्थित प्रोटोन की संख्या

Right Answer – D


Q. 42. रासायनिक क्रिया में भाग कौन लेते हैं

A) सिर्फ प्रोटोन
B) प्रोटोन व न्यूट्रॉन
C) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
D) बाहरी कक्षा के इलेक्ट्रॉन

Right Answer – D


Q. 43. नाभिकीय संयंत्र में मॉडरेटर का क्या कार्य है ?

A) न्यूट्रॉन को धीमा करना
B) इलेक्ट्रॉन को धीमा करना
C) प्रोटोन को धीमा करना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 44. ओजोन ऑक्सीजन के कितने परमाणुओं से मिलकर बना है ?

A) तीन
B) दो
C) चार
D) एक

Right Answer – A


Q. 45. पहला ऐसा कण जिसे परमाणु से भी छोटा बताया गया ?

A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) मेसॉन

Right Answer – C


Q. 46. परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है ?

A) न्यूट्रॉन की संख्या के बराबर
B) प्रोटोन की संख्या के बराबर
C) प्रोटॉन की संख्या से ज्यादा
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – B


Q. 47. जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी ने सर्वप्रथम किस नाम का सुझाव दिया था ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) पॉजिट्रॉन
C) मेसॉन
D) प्रोटॉन

Right Answer – A


Q. 48. इलेक्ट्रॉन की तरंगीय प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?

A) थॉमसन
B) रदरफोर्ड
C) न्यूलैंड
D) डी ब्रॉग्ली

Right Answer – D


Q. 49. इलेक्ट्रॉन की खोज कब हुई थी ?

A) 1890
B) 1897
C) 1908
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 50. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?

A) 1.6×10^-23 C
B) 1.6×10^-18 C
C) 1.6×10^-19 C
D) 1.6×10^19 C

Right Answer – C


Q. 51. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कितना होता है ?

A) 9.109 x 10^-31 Kg
B) 9.119 x 10^-31 Kg
C) 9.109 x 10^31 Kg
D) 9.109 x 10^-27 Kg

Right Answer – A


Q. 52. इलेक्ट्रॉन के आवेश मापने का प्रयोग किसने किया था ?

A) जॉर्ज स्टोनी
B) थॉमसन
C) रदरफोर्ड
D) आर ए मिलिकन

Right Answer – D


Q. 53. प्लम-पुडिंग मॉडल किसने दिया था ?

A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
B) जे जे थॉमसन
C) जॉन डॉल्टन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 54. प्रोटॉन कण का द्रव्यमान कितना है ?

A) 1.65 x 10^-23 Kg
B) 1.65 x 10^-27 Kg
C) 1.67 x 10^-23 Kg
D) 1.67 x 10^-27 Kg

Right Answer – D


Q. 55. प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का कितना गुना है ?

A) लगभग 1840 गुना
B) लगभग 1830 गुना
C) लगभग 1837 गुना
D) लगभग 1831 गुना

Right Answer – C


Q. 56. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?

A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1920)
B) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1908)
C) जे जे थॉमसन (1920)
D) जे जे थॉमसन (1908)

Right Answer – A


Q. 57. इलेक्ट्रॉन के समान आवेश किसमें पाया जाता है ?

A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) पोजीट्रॉन
D) मेसॉन

Right Answer – A


Q. 58. परमाणु, वैद्धुतिक रूप से होता है ?

A) चालक
B) अतिचालक
C) उदासीन
D) अर्द्धचालक

Right Answer – C


Q. 59. न्यूट्रॉन की खोज किसने व कब की थी ?

A) जेम्स चैडविक (1930)
B) जेम्स चैडविक (1932)
C) जेम्स चैडविक (1935)
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 60. निम्न में से आवेश रहित मूलभूत कण कौनसा है ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) पोजीट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) न्यूट्रॉन

Right Answer – D

Q. 61. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान कितना है ?

A) 1.67×10^-27 (प्रोटॉन से थोड़ा कम)
B) 1.67×10^-27 (प्रोटॉन से थोड़ा ज्यादा)
C) 1.67×10^-27 (प्रोटॉन के बिल्कुल समान)
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

Q. 62. परमाणु का द्रव्यमान क्या है ?

A) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन द्रव्यमान का योग
B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन द्रव्यमान का योग
C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन द्रव्यमान का योग
D) न्यूट्रॉन, प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन तीनों के द्रव्यमान का योग

Right Answer – C

Q. 63. कार्ल डी एंडरसन ने 1932 में किसकी खोज की थी ?

A) पोजीट्रॉन
B) मेसॉन
C) बोसॉन
D) आवेश

Right Answer – A

परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q. 64. पोजीट्रॉन का द्रव्ययमान किसके समान है ?

A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

Q. 65. पॉजीट्रोन पर आवेश कितना होता है ?

A) -1.6×10^-19 C
B) +1.6×10^-19 C
C) +1.6×10^-18 C
D) -1.6×10^-18 C

Right Answer – B

Q. 66. फ्लोरीन परमाणु की संयोजकता कितनी होगी ?

A) 6
B) 4
C) 7
D) 2

Right Answer – C

Q. 67. परमाणु रासायनिक रूप से निष्क्रिय होते हैं जब बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या –

A) 2 होती है
B) 4 होती है
C) 6 होती है
D) 8 होती है

Right Answer – D

Q. 68. इलेक्ट्रॉन निश्चित कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं यह बताया था ?

A) थॉमसन
B) रदरफोर्ड
C) नील्स बोर
D) मैक्स प्लांक

Right Answer – B

Q. 69. परमाणु के अंदर का अधीकतर भाग खाली होता है यह बताया था ?

A) डॉल्टन
B) रदरफोर्ड
C) नील्स बोर
D) थॉमसन

Right Answer – B

Q. 70. इलेक्ट्रॉन, धनावेशित गोले में तरबूज के बीज की भांति धँसे है यह बताया था ?

A) डॉल्टन
B) रदरफोर्ड
C) प्लांक
D) थॉमसन

Right Answer – D

Q. 71. परमाणु के उदासीन होने की व्याख्या सर्वप्रथम किसने की थी ?

A) रदरफोर्ड
B) थॉमसन
C) डॉल्टन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

Q. 72. सर्वप्रथम परमाणु सिद्धांत किसने दिया था ?

A) डॉल्टन (1880)
B) थॉमसन (1880)
C) डॉल्टन (1808)
D) रदरफोर्ड (1808)

Right Answer – C

Q. 73. किसी पदार्थ के एक मोल का मान क्या है ?

A) 6.022 x 10^23
B) 6.22 x 10^23
C) 6.022 x 10^-23
D) 6.22 x 10^-23

Right Answer – A

Q. 74. किसी नाभिक की प्रोटोन संख्या ‘Z’ तथा परमाणु द्रव्यमान ‘M’ है तो न्यूट्रॉन संख्या होगी ?

A) Z – M = n
B) M – Z = n
C) M + Z = n
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

Q. 75. तत्वों के प्रतीक के पहले अक्षर को लिखा जाता है ?

A) बोल्ड
B) इटेलिक
C) केपिटल
D) स्मॉल

Right Answer – C

Q. 76. परमाणु के द्रव्यमान को ज्ञात करने इकाई क्या है ?

A) कार्बन – 14
B) कार्बन – 12
C) कार्बन – 16
D) कार्बन – 18

Right Answer – B

Q. 77. नाभिक से संबंधित कौनसा कथन सही है ?

A) परमाणु में सबसे ज्यादा घनत्व – नाभिक में
B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन का संयुक्त रूप – न्यूक्लिऑन
C) नाभिक के धनावेश का सर्वप्रथम पता – रदरफोर्ड
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

Right Answer – D

Q. 78. एक ही प्रकार के परमाणु के समूह को कहा जाता है ?

A) तत्व
B) यौगिक
C) मिश्रण
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

Q. 79. इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण थॉमसन को भौतिकी का नोबेल कब मिला ?

A) 1902
B) 1910
C) 1912
D) 1906

Right Answer – D

Q. 80. लगभग शून्य द्रव्यमान किसका होता है ?

A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पोजीट्रॉन

Right Answer – B

मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के हर टॉपिक से ज्यादा से ज्यादा MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Atomic Structure Chemistry MCQ |परमाणु संरचना MCQ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!