Atomic structure chemistry mcq in hindi ! परमाणु संरचना से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न परमाणु संरचना टॉपिक के सभी महत्वपूर्ण MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ये सभी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं !
भौतिक राशियाँ एवं मात्रक MCQ
रासायनिक तत्वों के खोजकर्ता MCQ
जीव विज्ञान MOCK TEST
Atomic Structure Chemistry MCQ
Q. 1. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) परमाणु संख्या समान व द्रव्यमान संख्या भिन्न – भिन्न – आइसोटोप
B) परमाणु द्रव्यमान समान एवं संख्या भिन्न – भिन्न – आइसोबार
C) A.M.U. – Atom Mass Unit
D) उपर्युक्त तीनों सही है
Right Answer – D
Q. 2. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?
A) कैवेंडिश
B) बैकेरल
C) ऑटो होन
D) डॉल्टन
Right Answer – C
Q. 3. परमाणु की चौथी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधीकतम संख्या हो सकती है ?
A) 18
B) 28
C) 36
D) 32
Right Answer – D
Q. 4. हाइड्रोजन तत्व की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते है?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Right Answer – A
Q. 5. अष्टक प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉन एक दूसरे से –
A) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करते हैं
B) इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करते हैं
C) इलेक्ट्रॉन को त्याग करते हैं
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 6. परमाणु की तीसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधीकतम संख्या हो सकती है ?
A) 28
B) 18
C) 38
D) 8
Right Answer – B
Q. 7. नील्स बोर व बरी के नियमों को किस नाम से जाना जाता है ?
A) बोर – बरी स्कीम
B) बोर – बरी नियम
C) बोर – बरी सिद्धांत
D) नील्स बोर स्कीम
Right Answer – A
Q. 8. 2n^2 में “n” का अर्थ है ?
A) कक्षा संख्या
B) ऊर्जा स्तर
C) इलेक्ट्रॉन संख्या
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 9. परमाणु के अन्दर सबसे कम द्रव्यमान वाला कण है ?
A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पोजीट्रोन
Right Answer – B
Q. 10. नाभिक की खोज रदरफोर्ड द्वारा किस प्रयोग से की गई ?
A) ऑयल ड्रॉप एक्सपेरिमेंट
B) कैथोड रे ट्यूब
C) अल्फा कण प्रकीर्णन
D) इनमें से कोई नही
Right Answer – C
Q. 11. परमाणु के नाभिक में कौन से कण पाए जाते हैं?
A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
D) सिर्फ प्रोटोन
Right Answer – A
Q. 12. नाभिक की खोज कब व किसने की थी ?
A) 1911 में थॉमसन ने
B) 1912 में रदरफोर्ड ने
C) 1911 में रदरफोर्ड ने
D) 1912 मोक्मेंसन ने
Right Answer – C
Q. 13. परमाणु के नाभिक की त्रिज्या होती है ?
A) 10^-15 मीटर
B) 10^15 मीटर
C) 10^-10 मीटर
D) इनमें से कोई नही
Right Answer – A
Q. 14. नाभिक के अन्दर कौनसा कण धनावेशित होता है ?
A) इलेक्ट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पॉजीट्रोन
Right Answer – B
Q. 15. कण एवं तरंग दोनों की तरह व्यवहार कौन करता है ?
A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) A व B दोनों
Right Answer – C
Q. 16. रदरफोर्ड के प्रयोग के अनुसार नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?
A) इलेक्ट्रॉन
B) न्यूट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – A
Q. 17. जब किसी वस्तु को धन आवेशित करते हैं तो वह –
A) इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है
B) इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करता है
C) ना ग्रहण करता है ना त्याग करता है
Right Answer – A
Q. 18. ऋण आवेशित, उदासीन व धन आवेशित कण क्रमश: है ?
A) प्रोटोन – इलेक्ट्रॉन – न्युट्रोन
B) न्युट्रोन – इलेक्ट्रॉन – प्रोटोन
C) इलेक्ट्रॉन – न्युट्रोन – प्रोटोन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 19. हीरा और ग्रेफाइट के कार्बन परमाणुओां की संरचना –
A) एक जैसी होती है
B) अलग – अलग होती है
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नही
Right Answer – A
Q. 20. एच यूकावा ने किसकी खोज की थी ?
A) पॉजिट्रोन
B) मेसॉन
C) न्यूट्रोन
D) फोटोन
Right Answer – B
Good
Thanks
Great work brother
Hello, I from bihar i’m shubham class 11th study is my life stream – science ‘ chemistry – objective of atomic – structure
Good
thanks