Atomic Structure Chemistry MCQ | परमाणु संरचना MCQ

Q. 21. वह सबसे छोटा कण जिसमें उस तत्व के सभी गुण विधमान हो ?

A) परमाणु
B) यौगिक
C) मिश्रण
D) अणु

Right Answer – D


Q. 22. अक्रिय गैस के परमाणु में सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?

A) 0
B) 2
C) 4
D) 8

Right Answer – D


Q. 23. परमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में क्या प्रयोग में लेते हैं ?

A) यूरेनियम
B) हाइड्रोजन
C) कैडमियम 
D) हीलियम 

Right Answer – A


Q. 24. परमाणु बम में ईंधन के रूप में कौनसे आइसोटोप का प्रयोग किया जाता है ?

A) यरेनियम के आइसोटोप U 235, U 238 
B) प्लूटोनियम के आइसोटोप PU 239
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


Q. 25. नाभिक के चारों और इलेक्ट्रॉन विभिन्न कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं यह बतलाया था ? 

A) रोंटजन                                           
B) थॉमसन
C) डॉल्टन                                           
D) रदरफोर्ड

Right Answer – D


Q. 26. एक कूलम्ब आवेश में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?

A) 6.23×10^18 इलेक्ट्रॉन 
B) 6.25×10^18 इलेक्ट्रॉन
C) 6.23×10^16 इलेक्ट्रॉन 
D) 6.25×10^16 इलेक्ट्रॉन

Right Answer – B


Q. 27. तत्वों की आवर्त सारिणी में बायें से दायें जाने पर परमाणु की त्रिज्या – 

A) बढ़ती है
B) घटती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) कभी बढ़ती कभी घटती है 

Right Answer – B


Q. 28. जापान के हिरोशिमा व नागाशाकी में क्रमशः कौनसे ईंधन का प्रयोग हुआ था ?

A) यूरेनियम व प्लूटोनियम
B) प्लूटोनियम व यूरेनियम
C) दोनों में यूरेनियम
D) दोनों में प्लूटोनियम

Right Answer – A


Q. 29. इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण होता है ?

A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) मेसोन
D) पॉजीट्रोन

Right Answer – D


Q. 30. अल्फा व बीटा किरणें क्रमशः होती है ?

A) ऋण आवेशित व धन आवेशित
B) धन आवेशित व ऋण आवेशित
C) आवेश रहित व धन आवेशित
D) आवेश रहित व ऋण आवेशित

Right Answer – B


Q. 31. बीटा किरणें किसकी बनी होती है ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) मेसॉन
D) फोटॉन

Right Answer – A


Q. 32. कौनसी किरणों पर कोई आवेश नहीं होता है ?

A) अल्फा
B) बीटा
C) गामा
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 33. हीलियम परमाणु के नाभिक में होता है ?

A) बीटा कण
B) गामा कण
C) अल्फा कण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 34. जब किसी नाभिक पर न्यूट्रॉनो की बौछार की जाती है तो नाभिक के टूटने से ऊर्जा प्राप्त होती है यह प्रक्रिया कहलाती हैं ?

A) नाभिकीय विखंडन
B) नाभिकीय संलयन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 35. नाभिकीय विखंडन की खोज किसके द्वारा की गई थी ?

A) ऑटोहोन व बैकुरल
B) ऑटोहोन व डॉल्टन
C) ऑटोहोन व स्ट्रासमैन

Right Answer – C


Q. 36. गामा किरणें किसकी बनी होती है ?

A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

Right Answer – D


Q. 37. परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में कार्य करता है ?

A) कैडमियम
B) ग्रेफाइट
C) भारी जल
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 38. हिरोशिमा व नागाशाकी पर गिराए गए परमाणु बम का क्रमश: नाम है ?

A) फैट मैन व लिटिल बॉय
B) लिटिल बॉय व फैट मैन
C) लिटिल मैन व फैट बॉय
D) फैट बॉय व लिटिल मैन

Right Answer – B


Q. 39. ऐसा तत्व जिसके नाभिक में सिर्फ प्रोटॉन रहता है ?

A) हाइड्रोजन
B) हीलियम
C) लिथियम
D) कार्बन

Right Answer – A


Q. 40. क्लोरीन का सही इलेक्ट्रोनिक विन्यास है ?

A) K-2, L-8, M-5
B) K-2, L-4, M-7
C) K-2, L-8, M-6
D) K-2, L-8, M-7

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

10 thoughts on “Atomic Structure Chemistry MCQ | परमाणु संरचना MCQ”

  1. Hello, I from bihar i’m shubham class 11th study is my life stream – science ‘ chemistry – objective of atomic – structure

    Reply

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!