Q. 41. किसी परमाणु की परमाणु संख्या कौन सी होती है
A) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉन की संख्या
B) नाभिक में उपस्थिति न्यूट्रॉन व प्रोटोन की कुल संख्या
C) इलेक्ट्रॉन की संख्या
D) नाभिक में उपस्थित प्रोटोन की संख्या
Right Answer – D
Q. 42. रासायनिक क्रिया में भाग कौन लेते हैं
A) सिर्फ प्रोटोन
B) प्रोटोन व न्यूट्रॉन
C) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
D) बाहरी कक्षा के इलेक्ट्रॉन
Right Answer – D
Q. 43. नाभिकीय संयंत्र में मॉडरेटर का क्या कार्य है ?
A) न्यूट्रॉन को धीमा करना
B) इलेक्ट्रॉन को धीमा करना
C) प्रोटोन को धीमा करना
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 44. ओजोन ऑक्सीजन के कितने परमाणुओं से मिलकर बना है ?
A) तीन
B) दो
C) चार
D) एक
Right Answer – A
Q. 45. पहला ऐसा कण जिसे परमाणु से भी छोटा बताया गया ?
A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) मेसॉन
Right Answer – C
Q. 46. परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है ?
A) न्यूट्रॉन की संख्या के बराबर
B) प्रोटोन की संख्या के बराबर
C) प्रोटॉन की संख्या से ज्यादा
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – B
Q. 47. जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी ने सर्वप्रथम किस नाम का सुझाव दिया था ?
A) इलेक्ट्रॉन
B) पॉजिट्रॉन
C) मेसॉन
D) प्रोटॉन
Right Answer – A
Q. 48. इलेक्ट्रॉन की तरंगीय प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
A) थॉमसन
B) रदरफोर्ड
C) न्यूलैंड
D) डी ब्रॉग्ली
Right Answer – D
Q. 49. इलेक्ट्रॉन की खोज कब हुई थी ?
A) 1890
B) 1897
C) 1908
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 50. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
A) 1.6×10^-23 C
B) 1.6×10^-18 C
C) 1.6×10^-19 C
D) 1.6×10^19 C
Right Answer – C
Q. 51. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कितना होता है ?
A) 9.109 x 10^-31 Kg
B) 9.119 x 10^-31 Kg
C) 9.109 x 10^31 Kg
D) 9.109 x 10^-27 Kg
Right Answer – A
Q. 52. इलेक्ट्रॉन के आवेश मापने का प्रयोग किसने किया था ?
A) जॉर्ज स्टोनी
B) थॉमसन
C) रदरफोर्ड
D) आर ए मिलिकन
Right Answer – D
Q. 53. प्लम-पुडिंग मॉडल किसने दिया था ?
A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
B) जे जे थॉमसन
C) जॉन डॉल्टन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 54. प्रोटॉन कण का द्रव्यमान कितना है ?
A) 1.65 x 10^-23 Kg
B) 1.65 x 10^-27 Kg
C) 1.67 x 10^-23 Kg
D) 1.67 x 10^-27 Kg
Right Answer – D
Q. 55. प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का कितना गुना है ?
A) लगभग 1840 गुना
B) लगभग 1830 गुना
C) लगभग 1837 गुना
D) लगभग 1831 गुना
Right Answer – C
Q. 56. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1920)
B) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1908)
C) जे जे थॉमसन (1920)
D) जे जे थॉमसन (1908)
Right Answer – A
Q. 57. इलेक्ट्रॉन के समान आवेश किसमें पाया जाता है ?
A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) पोजीट्रॉन
D) मेसॉन
Right Answer – A
Q. 58. परमाणु, वैद्धुतिक रूप से होता है ?
A) चालक
B) अतिचालक
C) उदासीन
D) अर्द्धचालक
Right Answer – C
Q. 59. न्यूट्रॉन के खोजकर्ता कौन है व कब की थी ?
A) जेम्स चैडविक (1930)
B) जेम्स चैडविक (1932)
C) जेम्स चैडविक (1935)
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 60. निम्न में से आवेश रहित मूलभूत कण कौनसा है ?
A) इलेक्ट्रॉन
B) पोजीट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) न्यूट्रॉन
Right Answer – D
Good
Thanks
Great work brother
Hello, I from bihar i’m shubham class 11th study is my life stream – science ‘ chemistry – objective of atomic – structure
Good
thanks