Q. 61. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान कितना है ?
A) 1.67×10^-27 (प्रोटॉन से थोड़ा कम)
B) 1.67×10^-27 (प्रोटॉन से थोड़ा ज्यादा)
C) 1.67×10^-27 (प्रोटॉन के बिल्कुल समान)
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 62. परमाणु का द्रव्यमान क्या है ?
A) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन द्रव्यमान का योग
B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन द्रव्यमान का योग
C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन द्रव्यमान का योग
D) न्यूट्रॉन, प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन तीनों के द्रव्यमान का योग
Right Answer – C
Q. 63. कार्ल डी एंडरसन ने 1932 में किसकी खोज की थी ?
A) पोजीट्रॉन
B) मेसॉन
C) बोसॉन
D) आवेश
Right Answer – A
Q. 64. पोजीट्रॉन का द्रव्ययमान किसके समान है ?
A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 65. पॉजीट्रोन पर आवेश कितना होता है ?
A) -1.6×10^-19 C
B) +1.6×10^-19 C
C) +1.6×10^-18 C
D) -1.6×10^-18 C
Right Answer – B
Q. 66. फ्लोरीन परमाणु की संयोजकता कितनी होगी ?
A) 6
B) 4
C) 7
D) 2
Right Answer – C
Q. 67. परमाणु रासायनिक रूप से निष्क्रिय होते हैं जब बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या –
A) 2 होती है
B) 4 होती है
C) 6 होती है
D) 8 होती है
Right Answer – D
Q. 68. इलेक्ट्रॉन निश्चित कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं यह बताया था ?
A) थॉमसन
B) रदरफोर्ड
C) नील्स बोर
D) मैक्स प्लांक
Right Answer – B
Q. 69. परमाणु के अंदर का अधीकतर भाग खाली होता है यह बताया था ?
A) डॉल्टन
B) रदरफोर्ड
C) नील्स बोर
D) थॉमसन
Right Answer – B
Q. 70. इलेक्ट्रॉन, धनावेशित गोले में तरबूज के बीज की भांति धँसे है यह बताया था ?
A) डॉल्टन
B) रदरफोर्ड
C) प्लांक
D) थॉमसन
Right Answer – D
Q. 71. परमाणु के उदासीन होने की व्याख्या सर्वप्रथम किसने की थी ?
A) रदरफोर्ड
B) थॉमसन
C) डॉल्टन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 72. सर्वप्रथम परमाणु सिद्धांत किसने दिया था ?
A) डॉल्टन (1880)
B) थॉमसन (1880)
C) डॉल्टन (1808)
D) रदरफोर्ड (1808)
Right Answer – C
Q. 73. किसी पदार्थ के एक मोल का मान क्या है ?
A) 6.022 x 10^23
B) 6.22 x 10^23
C) 6.022 x 10^-23
D) 6.22 x 10^-23
Right Answer – A
Q. 74. किसी नाभिक की प्रोटोन संख्या ‘Z’ तथा परमाणु द्रव्यमान ‘M’ है तो न्यूट्रॉन संख्या होगी ?
A) Z – M = n
B) M – Z = n
C) M + Z = n
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 75. तत्वों के प्रतीक के पहले अक्षर को लिखा जाता है ?
A) बोल्ड
B) इटेलिक
C) केपिटल
D) स्मॉल
Right Answer – C
Q. 76. परमाणु के द्रव्यमान को ज्ञात करने इकाई क्या है ?
A) कार्बन – 14
B) कार्बन – 12
C) कार्बन – 16
D) कार्बन – 18
Right Answer – B
Q. 77. नाभिक से संबंधित कौनसा कथन सही है ?
A) परमाणु में सबसे ज्यादा घनत्व – नाभिक में
B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन का संयुक्त रूप – न्यूक्लिऑन
C) नाभिक के धनावेश का सर्वप्रथम पता – रदरफोर्ड
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है
Right Answer – D
Q. 78. एक ही प्रकार के परमाणु के समूह को कहा जाता है ?
A) तत्व
B) यौगिक
C) मिश्रण
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 79. इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण थॉमसन को भौतिकी का नोबेल कब मिला ?
A) 1902
B) 1910
C) 1912
D) 1906
Right Answer – D
Q. 80. लगभग शून्य द्रव्यमान किसका होता है ?
A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पोजीट्रॉन
Right Answer – B
Good
Thanks
Great work brother
Hello, I from bihar i’m shubham class 11th study is my life stream – science ‘ chemistry – objective of atomic – structure
Good
thanks