Biology Taxonomy MCQ in Hindi | वर्गिकी से संबंधित महत्वपूर्ण 30 MCQ | Biology के वर्गिकी टॉपिक से वैकल्पिक प्रश्न इस पोस्ट में दिए गए हैं आप इन सभी MCQ को एक बार अवश्य लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें !
Taxonomy MCQ
Q. 1. वर्गिकी का जनक किसे कहते हैं ?
A) मेंडल
B) कोपलैंड
C) अरस्तू
D) लीनियस
Right Answer – D
Q. 2. वैज्ञानिक हैकल ने प्राणी जगत को वर्गों में बांटा था ?
A) तीन
B) चार
C) पांच
D) दो
Right Answer – A
Q. 3. वर्गिकी के अंर्तगत क्या आता है ?
A) जीवों को पहचानना
B) नामकरण
C) वर्गीकरण
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 4. वर्गीकरण के पदानुक्रम को किसने प्रतिपादित किया था ?
A) हक्सले
B) लीनियस
C) व्हिटेकर
D) कोपलैंड
Right Answer – B
Q. 5. ‘सिस्टेमा नेचुरे’ पुस्तक को किसने लिखा था ?
A) कोपलैंड
B) लीनियस
C) व्हिटेकर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 6. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई कौनसी है ?
A) जाति
B) कूल
C) गण
D) वंश
Right Answer – A
Q. 7. आलू और बैंगन किस कूल के पौधे हैं ?
A) क्रूसिफेरी
B) मालवेसी
C) कुकरबिटेसी
D) सोलेनेसी
Right Answer – D
Q. 8. सारे वैज्ञानिक नाम होते हैं –
A) एक शब्द का
B) तीन शब्द के
C) दो शब्द के
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – C
Q. 9. निम्न में से कौन मालवेसी कूल का पौधा है ?
A) गेंहू
B) ग्वार
C) कपास
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 10. कैरोलस लिनियस ने जीव जगत को कितने भागों में बांटा था ?
A) पाँच
B) तीन
C) चार
D) दो
Right Answer – D
Q. 11. कपास के वैज्ञानिक नाम में गोसीपिययम क्या है ?
A) कूल
B) वंश
C) जाति
D) गण
Right Answer – B
Q. 12. “एनाइमा और अनाइमा” ये दो जीव जगत किसने दिए थे ?
A) अरस्तू
B) लैमार्क
C) डार्विन
D) लिनियस
Right Answer – A
Q. 13. “स्पीशीज प्लांटेरेम” पुस्तक को किसने लिखा था ?
A) कोपलैंड
B) लीनियस
C) मोजले
D) लैमार्क
Right Answer – B
Q. 14. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) सबसे पहले अरस्तू ने जीव जगत को दो भागों में बांटा था
B) एनाइमा –लाल रक्त वाले प्राणी
C) अनाइमा – बीना लाल रक्त वाले प्राणी
D) उपर्युक्त तीनों सही है
Right Answer – D
Q. 15. अनाज वाले पौधे किस कूल में आते हैं ?
A) मालवेसी
B) सोलेनेसी
C) ग्रेमिनी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 16. लेग्यूमिनोसी के अंर्तगत आते हैं ?
A) फूल वाले पौधे
B) कांटे वाले पौधे
C) दलहनी पौधे
D) तैलीय पौधे
Right Answer – C
Q. 17. कैरोलस लीनियस की स्पीशीज प्लांटेरेम में पौधों की कितनी जातियों का वर्णन है ?
A) 5300
B) 5900
C) 5700
D) 6300
Right Answer – B
Q. 18. निम्न में से सबसे बड़ा कूल कौनसा है ?
A) कम्पोजिटी
B) लिलीयेसी
C) सोलेनेसी
D) कुकरबिटेसी
Right Answer – A
Q. 19. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष कौनसा है ?
A) सिकुआ
B) यूकेलिप्टस
C) देवदार
D) कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 20. RH व्हिटेकर ने जीव जगत को कितने वर्गों में विभक्त किया था ?
A) तीन
B) चार
C) पांच
D) दो
Right Answer – C
1 thought on “Biology Taxonomy MCQ in Hindi”