Blood Circulatory System in human MCQ I मानव रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित अति महत्वपूर्ण 90 MCQ ! जीव विज्ञान के रक्त परिसंचरण तंत्र टॉपिक से संबधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए उपयोगी साबित होंगे ! आप एक बार इन सभी 90 MCQ को अवश्य लगाएं !
Previous year questions General Science
Chemistry Quiz Mock Test
आवर्त सारिणी से संबंधित प्रश्न
Blood Circulatory System MCQ
Q. 1. रक्त परिसंचरण तंत्र कितने प्रकार का होता है ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 2. मनुष्य में कौनसा परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?
A) बंद परिसंचरण तंत्र
B) खुला परिसंचरण तंत्र
C) मिश्रित परिसंचरण तंत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
नोट :- पक्षियों एवं मनुष्य में रक्त नलिकाओं द्वारा रक्त का परिसंचरण होता है !
Q. 3. खुला रक्त परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?
A) कीटों में
B) तितली में
C) कॉकरोच में
D) उपर्युक्त सभी में
Right Answer – D
Q. 4. रक्त बनावट में किस तरह का होता है ?
A) गाढ़ा होता है
B) चिपचिपा होता है
C) लाल होता है
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 5. मानव हृदय का औसत भार कितना होता है ?
A) 500 ग्राम
B) 300 ग्राम
C) 150 ग्राम
D) 700 ग्राम
Right Answer – B
Q. 6. निम्न में से कौनसा अवयव रक्त में नहीं पाया जाता है ?
A) RBC
B) WBC
C) प्लाज्मा
D) प्लासेन्टा
Right Answer – D
Q. 7. डॉक्टर द्वारा स्फिगनोमैनोमीटर से क्या जांचा जाता है ?
A) सांस का चलना
B) धड़कन का चलना
C) रक्त का दबाव
D) ऑक्सीजन का बहाव
Right Answer – C
Q. 8. रक्त के हीमोग्लोबिन में कौनसा तत्व पाया जाता है ?
A) कोबाल्ट
B) आयरन
C) कॉपर
D) कार्बन
Right Answer – B
Q. 9. परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की थी ?
A) विलयम एडिसन
B) कार्ल लैंडस्टीनर
C) ल्यूवेन हॉक
D) विलियम हार्वे
Right Answer – D
Q. 10. परिसंचरण तंत्र के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
A) फिजियोलॉजी
B) सिरोलॉजी
C) एंजियोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 11. रक्त के अध्ययन को क्या कहा जाता है
A) हेमेटोलॉजी
B) ओंकोलॉजी
C) सिरोलॉजी
D) सिस्मोलॉजी
Right Answer – A
Q. 12. रक्त का निर्माण कहाँ होता है
A) प्लीहा
B) अस्थिमज्जा
C) यकृत
D) हृदय
Right Answer – B
Q. 13. भ्रूण अवस्था में रक्त का निर्माण कहाँ होता है
A) प्लीहा
B) यकृत
C) अस्थिमज्जा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 14. रक्त का Ph मान एवं प्रकृति कैसी होती है
A) 7.0 एवं क्षारीय
B) 7.0 एवं अम्लीय
C) 7.4 एवं क्षारीय
D) 7.4 एवं अम्लीय
Right Answer – C
Q. 15. रक्त किस प्रकार के उत्तक का उदाहरण है
A) उपकला उत्तक
B) तरल संयोजी उत्तक
C) पेशी उत्तक
D) सरल उत्तक
Right Answer – B
Q. 16. मानव शरीर के भार का लगभग कितना प्रतिशत रक्त होता है
A) 10 – 15 %
B) 2 – 4 %
C) 7 – 8 %
D) 50 %
Right Answer – C
Q. 17. वयस्क मनुष्य में लगभग कितने लीटर रक्त पाया जाता है
A) 10-12 लीटर
B) 2-3 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 18. मानव रक्त का कितना प्रतिशत भाग प्लाज्मा होता है ?
A) 90 प्रतिशत
B) 10 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत
Right Answer – D
Q. 19. बिलरूबिन वर्णक के कारण प्लाज्मा का रंग कैसा होता है ?
A) सुर्ख लाल
B) हल्का पीला
C) गुलाबी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 20. रक्त के प्लाज्मा में कितने प्रतिशत जल पाया जाता है ?
A) 90 प्रतिशत
B) 95 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत
Right Answer – A
Q. 21. प्लाज्मा में कौनसे प्रोटीन पाए जाते हैं ?
A) फाइब्रोनोजेन
B) एल्बूमिन
C) ग्लोब्यूलिन
D) प्रोथ्रॉम्बिन
E) उपर्युक्त सभी
Right Answer – E
Q. 22. रक्त का थक्का बनाने में कौन सहायक है ?
A) प्रोथ्रॉम्बिन
B) फाइब्रोनोजेन
C) विटामिन K
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 23. मानव रुधिर की कितने प्रतिशत रक्त कणिकाएं होती हैं ?
A) 50 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 90 प्रतिशत
D) 10 प्रतिशत
Right Answer – B
Q. 24. रक्त कणिकाओं के प्रकार कौन कौन से हैं
A) लाल रक्त कणिका (RBC)
B) श्वेत रक्त कणिका (WBC)
C) बिम्बाणु (Platelets)
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 25. प्लेटलेट्स का जीवन काल कितना होता है ?
A) 2 – 5 दिन
B) 10 – 14 दिन
C) 100 दिन से ऊपर
D) 7 – 10 दिन
Right Answer – D
Q. 26. RBC, रक्त कणिकाओं का कितना प्रतिशत होती है ?
A) 45 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 90 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत
Right Answer – C
रक्त परिसंचरण तंत्र से संबधित प्रश्न
Q. 27. रक्त कणिकाओं के आकार का सही क्रम कौनसा है ?
A) WBC > RBC > Platelets
B) RBC > WBC > Platelets
C) RBC > Platelets > WBC
D) WBC > Platelets > RBC
Right Answer – A
Q. 28. हिपेरीन का निर्माण शरीर में कहाँ होता है ?
A) किडनी
B) हृदय
C) मस्तिष्क
D) यकृत
Right Answer – D
Q. 29. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी लाल रक्त कणिका होती है ?
A) 2 – 3 मिलियन
B) 3 – 3.5 मिलियन
C) 5 – 5.5 मिलियन
D) 6 – 7 मिलयन
Right Answer – C
Q. 30. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी श्वेत रक्त कणिका होती है ?
A) 2 – 6 हजार
B) 4 – 11 हजार
C) 8 – 15 हजार
D) 10 – 20 हजार
Right Answer – B
Q. 31. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी प्लेटलेट्स होती है ?
A) 3 – 7 लाख
B) 10 – 12 लाख
C) 1.5 – 2.5 लाख
D) 1.5 – 4.5 लाख
Right Answer – D
Q. 32. सोते समय में RBC की संख्या में क्या प्रभाव पड़ता है ?
A) कम हो जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) अत्यधिक बढ़ जाती है
Right Answer – A
Q. 33. RBC का जीवन काल कितना होता है ?
A) 120 दिन
B) 160 दिन
C) 2 – 4 दिन
D) 100 दिन
Right Answer – A
Q. 34. WBC एवं RBC को क्रमश: क्या कहा जाता है ?
A) ल्यूकोसाइट्स एवं थ्रोम्बोसाइट्स
B) ल्यूकोसाइट्स एवं एरिथ्रोसाइट्स
C) एरिथ्रोसाइट्स एवं ल्यूकोसाइट्स
D) एरिथ्रोसाइट्स एवं थ्रोम्बोसाइट्स
Right Answer – B
नोट – प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स भी कहा जाता है !
Q. 35. मानव रक्त में सबसे कम कौनसी कोशिका पाई जाती है ?
A) प्लेटलेट्स
B) RBC
C) WBC
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 36. निम्न में से RBC, WBC एवं प्लेटलेट्स का क्रमश: सही अनुपात कौनसा है ?
A) 200 : 1 : 60
B) 400 : 1 : 40
C) 600 : 1 : 40
D) 600 : 40 : 1
Right Answer – C
Q. 37. खून की कमी (RBC की कमी) से होने वाले रोग कौनसे है ?
A) रक्ताल्पता
B) एनीमिया
C) ल्यूकोमिया
D) A एवं B दोनों
Right Answer – D
Q. 38. RBC की वृद्धि से होने वाला रोग कौनसा है ?
A) हीमोफीलिया
B) पॉलीसिथेमीया
C) सेप्टिसिमिया
D) थाइसिनेमिया
Right Answer – B
Q. 39. ल्यूकोपिनिया रोग होने का क्या कारण है ?
A) WBC की कमी
B) RBC की कमी
C) WBC की अत्यधिक वृद्धि
D) प्लेटलेट्स की अत्यधिक कमी
Right Answer – A
Q. 40. RBC का रंग लाल किस कारण से होता है ?
A) ग्लोबिन
B) हीमोग्लोबिन
C) बिलरूबिन
D) मायोसिन
Right Answer – B
Q. 41. रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
A) डायलेसिस
B) ऑस्टियोपोरोसिस
C) ऑस्टियोसिस
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 42. स्वस्थ मनुष्य में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होती है ?
A) 8 – 10 g / डेसी लीटर
B) 15 – 20 g / डेसी लीटर
C) 10 – 13 g / डेसी लीटर
D) 12 – 17 g / डेसी लीटर
Right Answer – D
Q. 43. मानव शरीर में ऑक्सीजन को पहुँचाने का कार्य कौन करता है ?
A) श्वेत रक्त कणिका
B) बिम्बाणु
C) लाल रक्त कणिका
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – C
Q. 44. मानव शरीर का ऐसा अंग जहां रक्त नहीं होता है ?
A) कॉर्निया
B) यकृत
C) मस्तिष्क
D) लंग्स
Right Answer – A
Q. 45. लाल रक्त कणिका की खोज किसने की थी ?
A) एन्टोनी वेन ल्यूवेनहॉक
B) विलियम हार्वे
C) लैंड स्टीनर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 46. WBC का जीवन काल कितना होता है ?
A) 5 – 10 दिन
B) 2 – 4 वर्ष
C) 120 दिन
D) 4 – 7 दिन
Right Answer – DE
Q. 47. लाल रक्त कणिका का कब्रगाह किसे कहा जाता है ?
A) यकृत
B) प्लीहा
C) लसिका
D) अस्थिमज्जा
Right Answer – B
Q. 48. Rh Factor की खोज किसने की थी ?
A) हॉपकिंस
B) गोल्डस्टिन
C) कार्ल लैंडस्टीनर
D) विलियम हार्वे
Right Answer – C
Q. 49. मानव का रक्त बैंक किसे कहा जाता है ?
A) यकृत
B) प्लीहा
C) हृदय
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 50. स्वस्थ मनुष्य का रक्त दाब कितना होता है ?
A) 120/80 mmHg
B) 80/120 mmHg
C) 120/80 Hgmm
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Circulatory System Related Questions
Q. 51. सबसे बड़ी श्वेत रक्त कणिका कौनसी होती है ?
A) लिंफोसाइट
B) एरिथ्रोसाइट
C) बेसोफिल
D) मोनोसाइट
Right Answer – D
Q. 52. सबसे छोटी श्वेत रक्त कणिका कौनसी होती है ?
A) लिंफोसाइट
B) इऑसिनोफिल
C) बेसोफिल
D) मोनोसाइट
Right Answer – A
Q. 53. एक से ज्यादा केन्द्रक किसमें पाया जाता है ?
A) न्यूट्रोफिल्स
B) बेसोफिल्स
C) इऑसिनोफिल्स
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 54. आकार की दृष्टि से कोशिकाओं का सही क्रम कौनसा है ?
A) प्लेटलेट्स > WBC > RBC
B) WBC > प्लेटलेट्स > RBC
C) RBC > WBC > प्लेटलेट्स
D) RBC > प्लेटलेट्स > WBC
Right Answer – B
Q. 55. सिर्फ एक केन्द्रक किसमें पाया जाता है ?
A) मोनोसाइट
B) लिंफोसाइट
C) उपर्युक्त दोनों
Right Answer – C
# जिन रक्त कणिकाओं में एक केन्द्रक पाया जाता है उन्हें एग्रानुलोसाइट्स कहा जाता है !
# जिन रक्त कणिकाओं में एक से ज्यादा केन्द्रक पाया जाता है उन्हें ग्रानुलोसाइट्स कहा जाता है !
Q. 56. श्वेत रक्त कणिका में सबसे ज्यादा (60 से 70 %) प्रतिशत किसका होता है ?
A) न्यूट्रोफिल
B) बेसोफिल
C) मोनोसाइट
D) लिम्फोसाइट
Right Answer – A
Q. 57. WBC में सबसे कम प्रतिशत किसका रहता है ?
A) न्यूट्रोफिल (2.5 – 5.0 %)
B) बेसोफिल (2.5 – 5.0 %)
C) न्यूट्रोफिल (0.5 – 2.0 %)
D) बेसोफिल (0.5 – 2.0 %)
Right Answer – D
# न्यूट्रोफिल्स को कोशिका भक्षक भी कहा जाता है
# न्यूट्रोफिल्स मानव शरीर को इम्यूनिटी प्रदान करता है
Q. 58. शरीर में प्रतिरक्षी (Antibody) का निर्माण कहाँ होता है ?
A) WBC के न्यूट्रोफिल से
B) WBC के बेसोफिल से
C) WBC के लिंफोसाइट से
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 59. रक्त का थक्का बनाने का कार्य कौन करता है ?
A) लाल रक्त कणिका
B) बिम्बाणु
C) श्वेत रक्त कणिका
D) प्लाज्मा
Right Answer – B
Q. 60. किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर में रक्त जमता नहीं है ?
A) RBC
B) WBC
C) हिपेरीन
D) प्लाज्मा
Right Answer – C
Q. 61. फाइब्रोनोजेन को फाइब्रिन में बदलने वाला एंजाइम कौनसा है ?
A) थ्रॉम्बिन
B) पेप्सिन
C) लाईपीन
D) केरोटीन
Right Answer – A
Q. 62. कार्ल लैंडस्टीनर ने किसकी खोज की थी ?
A) रक्त
B) प्लाज्मा
C) रक्त समूह
D) श्वेत रक्त कणिका
Right Answer – C
Q. 63. मनुष्य के रक्त को कितने समूहों में विभाजित किया गया है ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Right Answer – D
Q. 64. कौनसे रक्त समूह में एंटीजन नहीं पाया जाता है ?
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – D
Q. 65. एंटीजन कितने प्रकार के होते हैं ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Right Answer – B
Q. 66. कौनसे रक्त समूह में एंटीबॉडी नहीं पाया जाता है ?
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – C
# रक्त समूह A में B एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह B में A एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह AB में कोई भी एंटीबॉडी नहीं होता है
# रक्त समूह O में AB एंटीबॉडी होता है
Q. 67. किस रक्त समूह को ‘सर्वदाता’ कहा जाता है
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – D
Q. 68. किस रक्त समूह को ‘सर्वग्राही’ कहा जाता है
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – C
Q. 69. मानव शरीर में रक्त वाहिनियाँ कौन कौनसी होती है ?
A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 70. सबसे पतली रुधिर वाहिनियाँ कौनसी होती है ?
A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) महाधमनी
Right Answer – C
परिसंचरण तंत्र से संबंधित MCQ
Q. 71. रक्त के तापमान के आधार पर प्राणियों को कौनसे भागों में बांटा गया है ?
A) गर्म रक्त प्राणी
B) शीत रक्त प्राणी
C) उपर्युक्त दोनों
Right Answer – C
Q. 72. कौनसे प्राणियों का तापमान हर वातावरण में एकसमान बना रहता है ?
A) भालू
B) बंदर
C) मनुष्य
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 73. निम्न में से शीत रक्त वाला प्राणी कौनसा है ?
A) चूहा
B) कछुआ
C) छिपकली
D) B व C दोनों
Right Answer – D
Q. 74. मानव शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से –
A) कम रहता है
B) अधिक रहता है
C) बराबर रहता है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 75. खून के थक्के का पता लगाने के लिए कौनसे रेडियो समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ?
A) कोबाल्ट – 14
B) सोडियम – 12
C) आयोडीन – 18
D) सोडियम – 24
Right Answer – D
Q. 76. कौनसी रक्त वाहिका शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त को लाने का कार्य करती है ?
A) धमनी
B) महाधमनी
C) शिराएं
D) कोशिका
Right Answer – C
Q. 77. हृदय से निकले हुए शुद्ध रक्त को कौनसी धमनी लिवर तक पहुंचाती है ?
A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी
Right Answer – B
Q. 78. हृदय से निकले हुए शुद्ध रक्त को कौनसी धमनी गुर्दे तक पहुंचाती है ?
A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी
Right Answer – A
Q. 79. हृदय की मांशपेशियों को रक्त पहुंचाने का कार्य कौनसी धमनी का है ?
A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी
Right Answer – C
Q. 80. शिरा और धमनी को एक दूसरे से कौन जोड़ता है ?
A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी
Right Answer – D
Q. 81. मनुष्य में रक्तचाप का नियंत्रण कौनसी ग्रन्थि करती है ?
A) थायमस ग्रन्थि
B) एड्रीनल ग्रन्थि
C) थायरायड ग्रन्थि
D) हाइपोथैलमस ग्रन्थि
Right Answer – B
Q. 82. हीमोग्लोबिन किसमें पाया जाता है ?
A) लाल रक्त कणिका में
B) श्वेत रक्त कणिका में
C) बिम्बाणु में
D) उपर्युक्त सभी में
Right Answer – A
Q. 83. शिरा में किस प्रकार का रक्त बहता है ?
A) सिर्फ शुद्ध रक्त
B) सिर्फ अशुद्ध रक्त
C) शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त दोनों
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – B
# फुफ्फुस शिरा में शुद्ध रक्त बहता है !
Q. 84. लाल रक्त कणिका का आकार कैसा होता है ?
A) अनियमित आकार
B) गोलाकार
C) उत्तलाकार
D) लंबाकार
Right Answer – C
Q. 85. रक्त को जमाने में सहायक कौनसा तत्व है ?
A) मैग्नीशियम
B) आयरन
C) कैल्शियम
D) हीमोग्लोबिन
Right Answer – C
Q. 86. शुद्ध रक्त शरीर की कौनसी वाहिकाओं में बहता है ?
A) शिरा
B) महाधमनी
C) धमनी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 87. हिमोपोइसिस क्या है ?
A) रक्त बहाव की प्रक्रिया
B) रक्त निर्माण की प्रक्रिया
C) रक्त को शुद्ध करने की प्रक्रिया
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 88. फुफ्फुस धमनी शरीर के कौनसे भाग में होती है ?
A) दायीं तरफ
B) बायीं तरफ
C) बीच में
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 89. कौनसी कणिकाएं थ्रोम्बोसाइट्स के नाम से भी जानी जाती है ?
A) WBC
B) प्लेटलेट्स
C) RBC
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 90. रक्त में सबसे कम श्वेत रक्त कणिकाएं कौनसी पाई जाती है ?
A) न्यूट्रोफिल्स
B) बेसोफिल्स
C) मोनोसाइट्स
D) लिंफोसाइट्स
Right Answer – B
# फुफ्फुस धमनी में अशुद्ध रक्त बहता है !
# महाधमनी शरीर की सबसे बड़ी धमनी है !
Answer show nhi kr rhe h question mst h but ans?
Fast solution
Konse show nahi kar rhe Hain btayen
38 QUESTION गलत है RBC के बढ़ने पर हीमोफीलिया रोग होता है लेकिन उसमें तो कुछ और ही दे रखा है
Show Answer par click karne se Maine dekha sabhi ke Show ho rahe Hain… Konsi post ke show nahi ho rhe btayen ji