Blood Circulatory System in Human I मानव रक्त परिसंचरण तंत्र

Blood Circulatory System in human MCQ I मानव रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित अति महत्वपूर्ण 90 MCQ ! जीव विज्ञान के रक्त परिसंचरण तंत्र टॉपिक से संबधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए उपयोगी साबित होंगे ! आप एक बार इन सभी 90 MCQ को अवश्य लगाएं !

Previous year questions General Science

Chemistry Quiz Mock Test

आवर्त सारिणी से संबंधित प्रश्न

Blood Circulatory System MCQ

Q. 1. रक्त परिसंचरण तंत्र कितने प्रकार का होता है ?

A) दो
B) तीन
C) चार
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 2. मनुष्य में कौनसा परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?

A) बंद परिसंचरण तंत्र
B) खुला परिसंचरण तंत्र
C) मिश्रित परिसंचरण तंत्र
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


नोट :- पक्षियों एवं मनुष्य में रक्त नलिकाओं द्वारा रक्त का परिसंचरण होता है !

Q. 3. खुला रक्त परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

A) कीटों में
B) तितली में
C) कॉकरोच में
D) उपर्युक्त सभी में

Right Answer – D


Q. 4. रक्त बनावट में किस तरह का होता है ?

A) गाढ़ा होता है
B) चिपचिपा होता है
C) लाल होता है
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 5. मानव हृदय का औसत भार कितना होता है ?

A) 500 ग्राम
B) 300 ग्राम
C) 150 ग्राम
D) 700 ग्राम

Right Answer – B


Q. 6. निम्न में से कौनसा अवयव रक्त में नहीं पाया जाता है ?

A) RBC
B) WBC
C) प्लाज्मा
D) प्लासेन्टा

Right Answer – D


Q. 7. डॉक्टर द्वारा स्फिगनोमैनोमीटर से क्या जांचा जाता है ?

A) सांस का चलना
B) धड़कन का चलना
C) रक्त का दबाव
D) ऑक्सीजन का बहाव

Right Answer – C


Q. 8. रक्त के हीमोग्लोबिन में कौनसा तत्व पाया जाता है ?

A) कोबाल्ट
B) आयरन
C) कॉपर
D) कार्बन

Right Answer – B


Q. 9. परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की थी ?

A) विलयम एडिसन
B) कार्ल लैंडस्टीनर
C) ल्यूवेन हॉक
D) विलियम हार्वे

Right Answer – D


Q. 10. परिसंचरण तंत्र के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

A) फिजियोलॉजी
B) सिरोलॉजी
C) एंजियोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 11. रक्त के अध्ययन को क्या कहा जाता है

A) हेमेटोलॉजी
B) ओंकोलॉजी
C) सिरोलॉजी
D) सिस्मोलॉजी

Right Answer – A


Q. 12. रक्त का निर्माण कहाँ होता है

A) प्लीहा
B) अस्थिमज्जा
C) यकृत
D) हृदय

Right Answer – B


Q. 13. भ्रूण अवस्था में रक्त का निर्माण कहाँ होता है

A) प्लीहा
B) यकृत
C) अस्थिमज्जा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 14. रक्त का Ph मान एवं प्रकृति कैसी होती है

A) 7.0 एवं क्षारीय
B) 7.0 एवं अम्लीय
C) 7.4 एवं क्षारीय
D) 7.4 एवं अम्लीय

Right Answer – C


Q. 15. रक्त किस प्रकार के उत्तक का उदाहरण है

A) उपकला उत्तक
B) तरल संयोजी उत्तक
C) पेशी उत्तक
D) सरल उत्तक

Right Answer – B


Q. 16. मानव शरीर के भार का लगभग कितना प्रतिशत रक्त होता है

A) 10 – 15 %
B) 2 – 4 %
C) 7 – 8 %
D) 50 %

Right Answer – C


Q. 17. वयस्क मनुष्य में लगभग कितने लीटर रक्त पाया जाता है

A) 10-12 लीटर
B) 2-3 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 18. मानव रक्त का कितना प्रतिशत भाग प्लाज्मा होता है ?

A) 90 प्रतिशत
B) 10 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

Right Answer – D


Q. 19. बिलरूबिन वर्णक के कारण प्लाज्मा का रंग कैसा होता है ?

A) सुर्ख लाल
B) हल्का पीला
C) गुलाबी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 20. रक्त के प्लाज्मा में कितने प्रतिशत जल पाया जाता है ?

A) 90 प्रतिशत
B) 95 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

Right Answer – A


Q. 21. प्लाज्मा में कौनसे प्रोटीन पाए जाते हैं ?

A) फाइब्रोनोजेन
B) एल्बूमिन
C) ग्लोब्यूलिन
D) प्रोथ्रॉम्बिन
E) उपर्युक्त सभी

Right Answer – E


Q. 22. रक्त का थक्का बनाने में कौन सहायक है ?

A) प्रोथ्रॉम्बिन
B) फाइब्रोनोजेन
C) विटामिन K
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 23. मानव रुधिर की कितने प्रतिशत रक्त कणिकाएं होती हैं ?

A) 50 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 90 प्रतिशत
D) 10 प्रतिशत

Right Answer – B


Q. 24. रक्त कणिकाओं के प्रकार कौन कौन से हैं

A) लाल रक्त कणिका (RBC)
B) श्वेत रक्त कणिका (WBC)
C) बिम्बाणु (Platelets)
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 25. प्लेटलेट्स का जीवन काल कितना होता है ?

A) 2 – 5 दिन
B) 10 – 14 दिन
C) 100 दिन से ऊपर
D) 7 – 10 दिन

Right Answer – D


Q. 26. RBC, रक्त कणिकाओं का कितना प्रतिशत होती है ?

A) 45 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 90 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

Right Answer – C


रक्त परिसंचरण तंत्र से संबधित प्रश्न

Q. 27. रक्त कणिकाओं के आकार का सही क्रम कौनसा है ?

A) WBC > RBC > Platelets
B) RBC > WBC > Platelets
C) RBC > Platelets > WBC
D) WBC > Platelets > RBC

Right Answer – A


Q. 28. हिपेरीन का निर्माण शरीर में कहाँ होता है ?

A) किडनी
B) हृदय
C) मस्तिष्क
D) यकृत

Right Answer – D


Q. 29. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी लाल रक्त कणिका होती है ?

A) 2 – 3 मिलियन
B) 3 – 3.5 मिलियन
C) 5 – 5.5 मिलियन
D) 6 – 7 मिलयन

Right Answer – C


Q. 30. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी श्वेत रक्त कणिका होती है ?

A) 2 – 6 हजार
B) 4 – 11 हजार
C) 8 – 15 हजार
D) 10 – 20 हजार

Right Answer – B


Q. 31. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी प्लेटलेट्स होती है ?

A) 3 – 7 लाख
B) 10 – 12 लाख
C) 1.5 – 2.5 लाख
D) 1.5 – 4.5 लाख

Right Answer – D


Q. 32. सोते समय में RBC की संख्या में क्या प्रभाव पड़ता है ?

A) कम हो जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) अत्यधिक बढ़ जाती है

Right Answer – A


Q. 33. RBC का जीवन काल कितना होता है ?

A) 120 दिन
B) 160 दिन
C) 2 – 4 दिन
D) 100 दिन

Right Answer – A


Q. 34. WBC एवं RBC को क्रमश: क्या कहा जाता है ?

A) ल्यूकोसाइट्स एवं थ्रोम्बोसाइट्स
B) ल्यूकोसाइट्स एवं एरिथ्रोसाइट्स
C) एरिथ्रोसाइट्स एवं ल्यूकोसाइट्स
D) एरिथ्रोसाइट्स एवं थ्रोम्बोसाइट्स

Right Answer – B


नोट – प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स भी कहा जाता है !

Q. 35. मानव रक्त में सबसे कम कौनसी कोशिका पाई जाती है ?

A) प्लेटलेट्स
B) RBC
C) WBC
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 36. निम्न में से RBC, WBC एवं प्लेटलेट्स का क्रमश: सही अनुपात कौनसा है ?

A) 200 : 1 : 60
B) 400 : 1 : 40
C) 600 : 1 : 40
D) 600 : 40 : 1

Right Answer – C


Q. 37. खून की कमी (RBC की कमी) से होने वाले रोग कौनसे है ?

A) रक्ताल्पता
B) एनीमिया
C) ल्यूकोमिया
D) A एवं B दोनों

Right Answer – D


Q. 38. RBC की वृद्धि से होने वाला रोग कौनसा है ?

A) हीमोफीलिया
B) पॉलीसिथेमीया
C) सेप्टिसिमिया
D) थाइसिनेमिया

Right Answer – B


Q. 39. ल्यूकोपिनिया रोग होने का क्या कारण है ?

A) WBC की कमी
B) RBC की कमी
C) WBC की अत्यधिक वृद्धि
D) प्लेटलेट्स की अत्यधिक कमी

Right Answer – A


Q. 40. RBC का रंग लाल किस कारण से होता है ?

A) ग्लोबिन
B) हीमोग्लोबिन
C) बिलरूबिन
D) मायोसिन

Right Answer – B


Q. 41. रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

A) डायलेसिस
B) ऑस्टियोपोरोसिस
C) ऑस्टियोसिस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 42. स्वस्थ मनुष्य में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होती है ?

A) 8 – 10 g / डेसी लीटर
B) 15 – 20 g / डेसी लीटर
C) 10 – 13 g / डेसी लीटर
D) 12 – 17 g / डेसी लीटर

Right Answer – D


Q. 43. मानव शरीर में ऑक्सीजन को पहुँचाने का कार्य कौन करता है ?

A) श्वेत रक्त कणिका
B) बिम्बाणु
C) लाल रक्त कणिका
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 44. मानव शरीर का ऐसा अंग जहां रक्त नहीं होता है ?

A) कॉर्निया
B) यकृत
C) मस्तिष्क
D) लंग्स

Right Answer – A


Q. 45. लाल रक्त कणिका की खोज किसने की थी ?

A) एन्टोनी वेन ल्यूवेनहॉक
B) विलियम हार्वे
C) लैंड स्टीनर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 46. WBC का जीवन काल कितना होता है ?

A) 5 – 10 दिन
B) 2 – 4 वर्ष
C) 120 दिन
D) 4 – 7 दिन

Right Answer – DE


Q. 47. लाल रक्त कणिका का कब्रगाह किसे कहा जाता है ?

A) यकृत
B) प्लीहा
C) लसिका
D) अस्थिमज्जा

Right Answer – B


Q. 48. Rh Factor की खोज किसने की थी ?

A) हॉपकिंस
B) गोल्डस्टिन
C) कार्ल लैंडस्टीनर
D) विलियम हार्वे

Right Answer – C


Q. 49. मानव का रक्त बैंक किसे कहा जाता है ?

A) यकृत
B) प्लीहा
C) हृदय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 50. स्वस्थ मनुष्य का रक्त दाब कितना होता है ?

A) 120/80 mmHg
B) 80/120 mmHg
C) 120/80 Hgmm
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Circulatory System Related Questions

Q. 51. सबसे बड़ी श्वेत रक्त कणिका कौनसी होती है ?

A) लिंफोसाइट
B) एरिथ्रोसाइट
C) बेसोफिल
D) मोनोसाइट

Right Answer – D


Q. 52. सबसे छोटी श्वेत रक्त कणिका कौनसी होती है ?

A) लिंफोसाइट
B) इऑसिनोफिल
C) बेसोफिल
D) मोनोसाइट

Right Answer – A


Q. 53. एक से ज्यादा केन्द्रक किसमें पाया जाता है ?

A) न्यूट्रोफिल्स
B) बेसोफिल्स
C) इऑसिनोफिल्स
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 54. आकार की दृष्टि से कोशिकाओं का सही क्रम कौनसा है ?

A) प्लेटलेट्स > WBC > RBC
B) WBC > प्लेटलेट्स > RBC
C) RBC > WBC > प्लेटलेट्स
D) RBC > प्लेटलेट्स > WBC

Right Answer – B


Q. 55. सिर्फ एक केन्द्रक किसमें पाया जाता है ?

A) मोनोसाइट
B) लिंफोसाइट
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


# जिन रक्त कणिकाओं में एक केन्द्रक पाया जाता है उन्हें एग्रानुलोसाइट्स कहा जाता है !
# जिन रक्त कणिकाओं में एक से ज्यादा केन्द्रक पाया जाता है उन्हें ग्रानुलोसाइट्स कहा जाता है !

Q. 56. श्वेत रक्त कणिका में सबसे ज्यादा (60 से 70 %) प्रतिशत किसका होता है ?

A) न्यूट्रोफिल
B) बेसोफिल
C) मोनोसाइट
D) लिम्फोसाइट

Right Answer – A


Q. 57. WBC में सबसे कम प्रतिशत किसका रहता है ?

A) न्यूट्रोफिल (2.5 – 5.0 %)
B) बेसोफिल (2.5 – 5.0 %)
C) न्यूट्रोफिल (0.5 – 2.0 %)
D) बेसोफिल (0.5 – 2.0 %)

Right Answer – D


# न्यूट्रोफिल्स को कोशिका भक्षक भी कहा जाता है
# न्यूट्रोफिल्स मानव शरीर को इम्यूनिटी प्रदान करता है

Q. 58. शरीर में प्रतिरक्षी (Antibody) का निर्माण कहाँ होता है ?

A) WBC के न्यूट्रोफिल से
B) WBC के बेसोफिल से
C) WBC के लिंफोसाइट से
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 59. रक्त का थक्का बनाने का कार्य कौन करता है ?

A) लाल रक्त कणिका
B) बिम्बाणु
C) श्वेत रक्त कणिका
D) प्लाज्मा

Right Answer – B


Q. 60. किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर में रक्त जमता नहीं है ?

A) RBC
B) WBC
C) हिपेरीन
D) प्लाज्मा

Right Answer – C


Q. 61. फाइब्रोनोजेन को फाइब्रिन में बदलने वाला एंजाइम कौनसा है ?

A) थ्रॉम्बिन
B) पेप्सिन
C) लाईपीन
D) केरोटीन

Right Answer – A


Q. 62. कार्ल लैंडस्टीनर ने किसकी खोज की थी ?

A) रक्त
B) प्लाज्मा
C) रक्त समूह
D) श्वेत रक्त कणिका

Right Answer – C


Q. 63. मनुष्य के रक्त को कितने समूहों में विभाजित किया गया है ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Right Answer – D


Q. 64. कौनसे रक्त समूह में एंटीजन नहीं पाया जाता है ?

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – D


Q. 65. एंटीजन कितने प्रकार के होते हैं ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Right Answer – B


Q. 66. कौनसे रक्त समूह में एंटीबॉडी नहीं पाया जाता है ?

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – C


# रक्त समूह A में B एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह B में A एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह AB में कोई भी एंटीबॉडी नहीं होता है
# रक्त समूह O में AB एंटीबॉडी होता है

Q. 67. किस रक्त समूह को ‘सर्वदाता’ कहा जाता है

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – D


Q. 68. किस रक्त समूह को ‘सर्वग्राही’ कहा जाता है

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – C


Q. 69. मानव शरीर में रक्त वाहिनियाँ कौन कौनसी होती है ?

A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 70. सबसे पतली रुधिर वाहिनियाँ कौनसी होती है ?

A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) महाधमनी

Right Answer – C


परिसंचरण तंत्र से संबंधित MCQ

Q. 71. रक्त के तापमान के आधार पर प्राणियों को कौनसे भागों में बांटा गया है ?

A) गर्म रक्त प्राणी
B) शीत रक्त प्राणी
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


Q. 72. कौनसे प्राणियों का तापमान हर वातावरण में एकसमान बना रहता है ?

A) भालू
B) बंदर
C) मनुष्य
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 73. निम्न में से शीत रक्त वाला प्राणी कौनसा है ?

A) चूहा
B) कछुआ
C) छिपकली
D) B व C दोनों

Right Answer – D


Q. 74. मानव शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से –

A) कम रहता है
B) अधिक रहता है
C) बराबर रहता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 75. खून के थक्के का पता लगाने के लिए कौनसे रेडियो समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ?

A) कोबाल्ट – 14
B) सोडियम – 12
C) आयोडीन – 18
D) सोडियम – 24

Right Answer – D


Q. 76. कौनसी रक्त वाहिका शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त को लाने का कार्य करती है ?

A) धमनी
B) महाधमनी
C) शिराएं
D) कोशिका

Right Answer – C


Q. 77. हृदय से निकले हुए शुद्ध रक्त को कौनसी धमनी लिवर तक पहुंचाती है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – B


Q. 78. हृदय से निकले हुए शुद्ध रक्त को कौनसी धमनी गुर्दे तक पहुंचाती है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – A


Q. 79. हृदय की मांशपेशियों को रक्त पहुंचाने का कार्य कौनसी धमनी का है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – C


Q. 80. शिरा और धमनी को एक दूसरे से कौन जोड़ता है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – D


Q. 81. मनुष्य में रक्तचाप का नियंत्रण कौनसी ग्रन्थि करती है ?

A) थायमस ग्रन्थि
B) एड्रीनल ग्रन्थि
C) थायरायड ग्रन्थि
D) हाइपोथैलमस ग्रन्थि

Right Answer – B


Q. 82. हीमोग्लोबिन किसमें पाया जाता है ?

A) लाल रक्त कणिका में
B) श्वेत रक्त कणिका में
C) बिम्बाणु में
D) उपर्युक्त सभी में

Right Answer – A


Q. 83. शिरा में किस प्रकार का रक्त बहता है ?

A) सिर्फ शुद्ध रक्त
B) सिर्फ अशुद्ध रक्त
C) शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त दोनों
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – B


# फुफ्फुस शिरा में शुद्ध रक्त बहता है !

Q. 84. लाल रक्त कणिका का आकार कैसा होता है ?

A) अनियमित आकार
B) गोलाकार
C) उत्तलाकार
D) लंबाकार

Right Answer – C


Q. 85. रक्त को जमाने में सहायक कौनसा तत्व है ?

A) मैग्नीशियम
B) आयरन
C) कैल्शियम
D) हीमोग्लोबिन

Right Answer – C


Q. 86. शुद्ध रक्त शरीर की कौनसी वाहिकाओं में बहता है ?

A) शिरा
B) महाधमनी
C) धमनी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 87. हिमोपोइसिस क्या है ?

A) रक्त बहाव की प्रक्रिया
B) रक्त निर्माण की प्रक्रिया
C) रक्त को शुद्ध करने की प्रक्रिया
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 88. फुफ्फुस धमनी शरीर के कौनसे भाग में होती है ?

A) दायीं तरफ
B) बायीं तरफ
C) बीच में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 89. कौनसी कणिकाएं थ्रोम्बोसाइट्स के नाम से भी जानी जाती है ?

A) WBC
B) प्लेटलेट्स
C) RBC
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 90. रक्त में सबसे कम श्वेत रक्त कणिकाएं कौनसी पाई जाती है ?

A) न्यूट्रोफिल्स
B) बेसोफिल्स
C) मोनोसाइट्स
D) लिंफोसाइट्स

Right Answer – B


# फुफ्फुस धमनी में अशुद्ध रक्त बहता है !
# महाधमनी शरीर की सबसे बड़ी धमनी है !









मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के हर टॉपिक से ज्यादा से ज्यादा MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

Sharing Is Caring:

7 thoughts on “Blood Circulatory System in Human I मानव रक्त परिसंचरण तंत्र”

Leave a Comment

error: Content is protected !!