Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र

Blood Circulatory System in human MCQ I मानव रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित अति महत्वपूर्ण 90 MCQ ! जीव विज्ञान के रक्त परिसंचरण तंत्र टॉपिक से संबधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए उपयोगी साबित होंगे ! आप एक बार इन सभी 90 MCQ को अवश्य लगाएं !


प्रकाश, लैंस एवं दर्पण से संबंधित 135 MCQ

General Science MCQ Topic Wise

UPSC CDS 2 2024 Question paper 30 GS MCQ

Previous year questions General Science

Chemistry Quiz Mock Test

आवर्त सारिणी से संबंधित प्रश्न

Blood Circulatory System MCQ

Q. 1. रक्त परिसंचरण तंत्र कितने प्रकार का होता है ?

A) दो
B) तीन
C) चार
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 2. मनुष्य में कौनसा परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?

A) बंद परिसंचरण तंत्र
B) खुला परिसंचरण तंत्र
C) मिश्रित परिसंचरण तंत्र
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


नोट :- पक्षियों एवं मनुष्य में रक्त नलिकाओं द्वारा रक्त का परिसंचरण होता है !

Q. 3. खुला रक्त परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

A) कीटों में
B) तितली में
C) कॉकरोच में
D) उपर्युक्त सभी में

Right Answer – D


Q. 4. रक्त बनावट में किस तरह का होता है ?

A) गाढ़ा होता है
B) चिपचिपा होता है
C) लाल होता है
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 5. मानव हृदय का औसत भार कितना होता है ?

A) 500 ग्राम
B) 300 ग्राम
C) 150 ग्राम
D) 700 ग्राम

Right Answer – B


ध्वनि तरंग से संबंधित 60 MCQ

भौतिक विज्ञान MOCK TEST

Q. 6. निम्न में से कौनसा अवयव रक्त में नहीं पाया जाता है ?

A) RBC
B) WBC
C) प्लाज्मा
D) प्लासेन्टा

Right Answer – D


Q. 7. डॉक्टर द्वारा स्फिगनोमैनोमीटर से क्या जांचा जाता है ?

A) सांस का चलना
B) धड़कन का चलना
C) रक्त का दबाव
D) ऑक्सीजन का बहाव

Right Answer – C


Q. 8. रक्त के हीमोग्लोबिन में कौनसा तत्व पाया जाता है ?

A) कोबाल्ट
B) आयरन
C) कॉपर
D) कार्बन

Right Answer – B


Q. 9. परिसंचरण तंत्र के खोजकर्ता कौन थे ?

A) विलयम एडिसन
B) कार्ल लैंडस्टीनर
C) ल्यूवेन हॉक
D) विलियम हार्वे

Right Answer – D


Q. 10. परिसंचरण तंत्र के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

A) फिजियोलॉजी
B) सिरोलॉजी
C) एंजियोलॉजी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 11. रक्त के अध्ययन को क्या कहा जाता है

A) हेमेटोलॉजी
B) ओंकोलॉजी
C) सिरोलॉजी
D) सिस्मोलॉजी

Right Answer – A


Q. 12. रक्त का निर्माण कहाँ होता है

A) प्लीहा
B) अस्थिमज्जा
C) यकृत
D) हृदय

Right Answer – B


Q. 13. भ्रूण अवस्था में रक्त का निर्माण कहाँ होता है

A) प्लीहा
B) यकृत
C) अस्थिमज्जा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 14. रक्त का Ph मान एवं प्रकृति कैसी होती है

A) 7.0 एवं क्षारीय
B) 7.0 एवं अम्लीय
C) 7.4 एवं क्षारीय
D) 7.4 एवं अम्लीय

Right Answer – C


Q. 15. रक्त किस प्रकार के उत्तक का उदाहरण है

A) उपकला उत्तक
B) तरल संयोजी उत्तक
C) पेशी उत्तक
D) सरल उत्तक

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

14 thoughts on “Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!