Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र


Q. 16. मानव शरीर के भार का लगभग कितना प्रतिशत रक्त होता है

A) 10 – 15 %
B) 2 – 4 %
C) 7 – 8 %
D) 50 %

Right Answer – C


Q. 17. वयस्क मनुष्य में लगभग कितने लीटर रक्त पाया जाता है

A) 10-12 लीटर
B) 2-3 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 18. मानव रक्त का कितना प्रतिशत भाग प्लाज्मा होता है ?

A) 90 प्रतिशत
B) 10 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

Right Answer – D


Q. 19. बिलरूबिन वर्णक के कारण प्लाज्मा का रंग कैसा होता है ?

A) सुर्ख लाल
B) हल्का पीला
C) गुलाबी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 20. रक्त के प्लाज्मा में कितने प्रतिशत जल पाया जाता है ?

A) 90 प्रतिशत
B) 95 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

Right Answer – A


Q. 21. प्लाज्मा में कौनसे प्रोटीन पाए जाते हैं ?

A) फाइब्रोनोजेन
B) एल्बूमिन
C) ग्लोब्यूलिन
D) प्रोथ्रॉम्बिन
E) उपर्युक्त सभी

Right Answer – E


Q. 22. रक्त का थक्का बनाने में कौन सहायक है ?

A) प्रोथ्रॉम्बिन
B) फाइब्रोनोजेन
C) विटामिन K
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 23. मानव रुधिर की कितने प्रतिशत रक्त कणिकाएं होती हैं ?

A) 50 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 90 प्रतिशत
D) 10 प्रतिशत

Right Answer – B


Q. 24. रक्त कणिकाओं के प्रकार कौन कौन से हैं

A) लाल रक्त कणिका (RBC)
B) श्वेत रक्त कणिका (WBC)
C) बिम्बाणु (Platelets)
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 25. प्लेटलेट्स का जीवन काल कितना होता है ?

A) 2 – 5 दिन
B) 10 – 14 दिन
C) 100 दिन से ऊपर
D) 7 – 10 दिन

Right Answer – D


Q. 26. RBC, रक्त कणिकाओं का कितना प्रतिशत होती है ?

A) 45 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 90 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

Right Answer – C


Q. 27. रक्त कणिकाओं के आकार का सही क्रम कौनसा है ?

A) WBC > RBC > Platelets
B) RBC > WBC > Platelets
C) RBC > Platelets > WBC
D) WBC > Platelets > RBC

Right Answer – A


Q. 28. हिपेरीन का निर्माण शरीर में कहाँ होता है ?

A) किडनी
B) हृदय
C) मस्तिष्क
D) यकृत

Right Answer – D


Q. 29. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी लाल रक्त कणिका होती है ?

A) 2 – 3 मिलियन
B) 3 – 3.5 मिलियन
C) 5 – 5.5 मिलियन
D) 6 – 7 मिलयन

Right Answer – C


Q. 30. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी श्वेत रक्त कणिका होती है ?

A) 2 – 6 हजार
B) 4 – 11 हजार
C) 8 – 15 हजार
D) 10 – 20 हजार

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

14 thoughts on “Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!