Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र


Q. 31. स्वस्थ मनुष्य के 0.001 ml रक्त में औसतन कितनी प्लेटलेट्स होती है ?

A) 3 – 7 लाख
B) 10 – 12 लाख
C) 1.5 – 2.5 लाख
D) 1.5 – 4.5 लाख

Right Answer – D


Q. 32. सोते समय में RBC की संख्या में क्या प्रभाव पड़ता है ?

A) कम हो जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) अत्यधिक बढ़ जाती है

Right Answer – A


Q. 33. RBC का जीवन काल कितना होता है ?

A) 120 दिन
B) 160 दिन
C) 2 – 4 दिन
D) 100 दिन

Right Answer – A


Q. 34. WBC एवं RBC को क्रमश: क्या कहा जाता है ?

A) ल्यूकोसाइट्स एवं थ्रोम्बोसाइट्स
B) ल्यूकोसाइट्स एवं एरिथ्रोसाइट्स
C) एरिथ्रोसाइट्स एवं ल्यूकोसाइट्स
D) एरिथ्रोसाइट्स एवं थ्रोम्बोसाइट्स

Right Answer – B


नोट – प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स भी कहा जाता है !

Q. 35. मानव रक्त में सबसे कम कौनसी कोशिका पाई जाती है ?

A) प्लेटलेट्स
B) RBC
C) WBC
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 36. निम्न में से RBC, WBC एवं प्लेटलेट्स का क्रमश: सही अनुपात कौनसा है ?

A) 200 : 1 : 60
B) 400 : 1 : 40
C) 600 : 1 : 40
D) 600 : 40 : 1

Right Answer – C


Q. 37. खून की कमी (RBC की कमी) से होने वाले रोग कौनसे है ?

A) रक्ताल्पता
B) एनीमिया
C) ल्यूकोमिया
D) A एवं B दोनों

Right Answer – D


Q. 38. RBC की वृद्धि से होने वाला रोग कौनसा है ?

A) हीमोफीलिया
B) पॉलीसिथेमीया
C) सेप्टिसिमिया
D) थाइसिनेमिया

Right Answer – B


Q. 39. ल्यूकोपिनिया रोग होने का क्या कारण है ?

A) WBC की कमी
B) RBC की कमी
C) WBC की अत्यधिक वृद्धि
D) प्लेटलेट्स की अत्यधिक कमी

Right Answer – A


Q. 40. RBC का रंग लाल किस कारण से होता है ?

A) ग्लोबिन
B) हीमोग्लोबिन
C) बिलरूबिन
D) मायोसिन

Right Answer – B


Q. 41. रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

A) डायलेसिस
B) ऑस्टियोपोरोसिस
C) ऑस्टियोसिस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 42. स्वस्थ मनुष्य में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होती है ?

A) 8 – 10 g / डेसी लीटर
B) 15 – 20 g / डेसी लीटर
C) 10 – 13 g / डेसी लीटर
D) 12 – 17 g / डेसी लीटर

Right Answer – D


Q. 43. मानव शरीर में ऑक्सीजन को पहुँचाने का कार्य कौन करता है ?

A) श्वेत रक्त कणिका
B) बिम्बाणु
C) लाल रक्त कणिका
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 44. मानव शरीर का ऐसा अंग जहां रक्त नहीं होता है ?

A) कॉर्निया
B) यकृत
C) मस्तिष्क
D) लंग्स

Right Answer – A


Q. 45. लाल रक्त कणिका की खोज किसने की थी ?

A) एन्टोनी वेन ल्यूवेनहॉक
B) विलियम हार्वे
C) लैंड स्टीनर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

14 thoughts on “Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!