Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र


Q. 46. WBC का जीवन काल कितना होता है ?

A) 5 – 10 दिन
B) 2 – 4 वर्ष
C) 120 दिन
D) 4 – 7 दिन

Right Answer – DE


Q. 47. लाल रक्त कणिका का कब्रगाह किसे कहा जाता है ?

A) यकृत
B) प्लीहा
C) लसिका
D) अस्थिमज्जा

Right Answer – B


Q. 48. Rh Factor की खोज किसने की थी ?

A) हॉपकिंस
B) गोल्डस्टिन
C) कार्ल लैंडस्टीनर
D) विलियम हार्वे

Right Answer – C


Q. 49. मानव का रक्त बैंक किसे कहा जाता है ?

A) यकृत
B) प्लीहा
C) हृदय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 50. स्वस्थ मनुष्य का रक्त दाब कितना होता है ?

A) 120/80 mmHg
B) 80/120 mmHg
C) 120/80 Hgmm
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 51. सबसे बड़ी श्वेत रक्त कणिका कौनसी होती है ?

A) लिंफोसाइट
B) एरिथ्रोसाइट
C) बेसोफिल
D) मोनोसाइट

Right Answer – D


Q. 52. सबसे छोटी श्वेत रक्त कणिका कौनसी होती है ?

A) लिंफोसाइट
B) इऑसिनोफिल
C) बेसोफिल
D) मोनोसाइट

Right Answer – A


Q. 53. एक से ज्यादा केन्द्रक किसमें पाया जाता है ?

A) न्यूट्रोफिल्स
B) बेसोफिल्स
C) इऑसिनोफिल्स
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 54. आकार की दृष्टि से कोशिकाओं का सही क्रम कौनसा है ?

A) प्लेटलेट्स > WBC > RBC
B) WBC > प्लेटलेट्स > RBC
C) RBC > WBC > प्लेटलेट्स
D) RBC > प्लेटलेट्स > WBC

Right Answer – B


Q. 55. सिर्फ एक केन्द्रक किसमें पाया जाता है ?

A) मोनोसाइट
B) लिंफोसाइट
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


# जिन रक्त कणिकाओं में एक केन्द्रक पाया जाता है उन्हें एग्रानुलोसाइट्स कहा जाता है !
# जिन रक्त कणिकाओं में एक से ज्यादा केन्द्रक पाया जाता है उन्हें ग्रानुलोसाइट्स कहा जाता है !

Q. 56. श्वेत रक्त कणिका में सबसे ज्यादा (60 से 70 %) प्रतिशत किसका होता है ?

A) न्यूट्रोफिल
B) बेसोफिल
C) मोनोसाइट
D) लिम्फोसाइट

Right Answer – A


Q. 57. WBC में सबसे कम प्रतिशत किसका रहता है ?

A) न्यूट्रोफिल (2.5 – 5.0 %)
B) बेसोफिल (2.5 – 5.0 %)
C) न्यूट्रोफिल (0.5 – 2.0 %)
D) बेसोफिल (0.5 – 2.0 %)

Right Answer – D


# न्यूट्रोफिल्स को कोशिका भक्षक भी कहा जाता है
# न्यूट्रोफिल्स मानव शरीर को इम्यूनिटी प्रदान करता है

Q. 58. शरीर में प्रतिरक्षी (Antibody) का निर्माण कहाँ होता है ?

A) WBC के न्यूट्रोफिल से
B) WBC के बेसोफिल से
C) WBC के लिंफोसाइट से
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 59. रक्त का थक्का बनाने का कार्य कौन करता है ?

A) लाल रक्त कणिका
B) बिम्बाणु
C) श्वेत रक्त कणिका
D) प्लाज्मा

Right Answer – B


Q. 60. किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर में रक्त जमता नहीं है ?

A) RBC
B) WBC
C) हिपेरीन
D) प्लाज्मा

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

14 thoughts on “Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!