Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र


Q. 61. फाइब्रोनोजेन को फाइब्रिन में बदलने वाला एंजाइम कौनसा है ?

A) थ्रॉम्बिन
B) पेप्सिन
C) लाईपीन
D) केरोटीन

Right Answer – A


Q. 62. कार्ल लैंडस्टीनर ने किसकी खोज की थी ?

A) रक्त
B) प्लाज्मा
C) रक्त समूह
D) श्वेत रक्त कणिका

Right Answer – C


Q. 63. मनुष्य के रक्त को कितने समूहों में विभाजित किया गया है ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Right Answer – D


Q. 64. कौनसे रक्त समूह में एंटीजन नहीं पाया जाता है ?

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – D


Q. 65. एंटीजन कितने प्रकार के होते हैं ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Right Answer – B


Q. 66. कौनसे रक्त समूह में एंटीबॉडी नहीं पाया जाता है ?

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – C


# रक्त समूह A में B एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह B में A एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह AB में कोई भी एंटीबॉडी नहीं होता है
# रक्त समूह O में AB एंटीबॉडी होता है

Q. 67. किस रक्त समूह को ‘सर्वदाता’ कहा जाता है

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – D


Q. 68. किस रक्त समूह को ‘सर्वग्राही’ कहा जाता है

A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O

Right Answer – C


Q. 69. मानव शरीर में रक्त वाहिनियाँ कौन कौनसी होती है ?

A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 70. सबसे पतली रुधिर वाहिनियाँ कौनसी होती है ?

A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) महाधमनी

Right Answer – C


Q. 71. रक्त के तापमान के आधार पर प्राणियों को कौनसे भागों में बांटा गया है ?

A) गर्म रक्त प्राणी
B) शीत रक्त प्राणी
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


Q. 72. कौनसे प्राणियों का तापमान हर वातावरण में एकसमान बना रहता है ?

A) भालू
B) बंदर
C) मनुष्य
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 73. निम्न में से शीत रक्त वाला प्राणी कौनसा है ?

A) चूहा
B) कछुआ
C) छिपकली
D) B व C दोनों

Right Answer – D


Q. 74. मानव शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से –

A) कम रहता है
B) अधिक रहता है
C) बराबर रहता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 75. खून के थक्के का पता लगाने के लिए कौनसे रेडियो समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ?

A) कोबाल्ट – 14
B) सोडियम – 12
C) आयोडीन – 18
D) सोडियम – 24

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

14 thoughts on “Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!