Q. 61. फाइब्रोनोजेन को फाइब्रिन में बदलने वाला एंजाइम कौनसा है ?
A) थ्रॉम्बिन
B) पेप्सिन
C) लाईपीन
D) केरोटीन
Right Answer – A
Q. 62. कार्ल लैंडस्टीनर ने किसकी खोज की थी ?
A) रक्त
B) प्लाज्मा
C) रक्त समूह
D) श्वेत रक्त कणिका
Right Answer – C
Q. 63. मनुष्य के रक्त को कितने समूहों में विभाजित किया गया है ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Right Answer – D
Q. 64. कौनसे रक्त समूह में एंटीजन नहीं पाया जाता है ?
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – D
Q. 65. एंटीजन कितने प्रकार के होते हैं ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Right Answer – B
Q. 66. कौनसे रक्त समूह में एंटीबॉडी नहीं पाया जाता है ?
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – C
# रक्त समूह A में B एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह B में A एंटीबॉडी होता है
# रक्त समूह AB में कोई भी एंटीबॉडी नहीं होता है
# रक्त समूह O में AB एंटीबॉडी होता है
Q. 67. किस रक्त समूह को ‘सर्वदाता’ कहा जाता है
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – D
Q. 68. किस रक्त समूह को ‘सर्वग्राही’ कहा जाता है
A) रक्त समूह A
B) रक्त समूह B
C) रक्त समूह AB
D) रक्त समूह O
Right Answer – C
Q. 69. मानव शरीर में रक्त वाहिनियाँ कौन कौनसी होती है ?
A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 70. सबसे पतली रुधिर वाहिनियाँ कौनसी होती है ?
A) धमनी
B) शिरा
C) केशिका
D) महाधमनी
Right Answer – C
Q. 71. रक्त के तापमान के आधार पर प्राणियों को कौनसे भागों में बांटा गया है ?
A) गर्म रक्त प्राणी
B) शीत रक्त प्राणी
C) उपर्युक्त दोनों
Right Answer – C
Q. 72. कौनसे प्राणियों का तापमान हर वातावरण में एकसमान बना रहता है ?
A) भालू
B) बंदर
C) मनुष्य
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 73. निम्न में से शीत रक्त वाला प्राणी कौनसा है ?
A) चूहा
B) कछुआ
C) छिपकली
D) B व C दोनों
Right Answer – D
Q. 74. मानव शरीर में रक्त का दाब वायुमंडलीय दाब से –
A) कम रहता है
B) अधिक रहता है
C) बराबर रहता है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 75. खून के थक्के का पता लगाने के लिए कौनसे रेडियो समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ?
A) कोबाल्ट – 14
B) सोडियम – 12
C) आयोडीन – 18
D) सोडियम – 24
Right Answer – D
Answer show nhi kr rhe h question mst h but ans?
Fast solution
Konse show nahi kar rhe Hain btayen
38 QUESTION गलत है RBC के बढ़ने पर हीमोफीलिया रोग होता है लेकिन उसमें तो कुछ और ही दे रखा है
Show Answer par click karne se Maine dekha sabhi ke Show ho rahe Hain… Konsi post ke show nahi ho rhe btayen ji