Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र


Q. 76. कौनसी रक्त वाहिका शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त को लाने का कार्य करती है ?

A) धमनी
B) महाधमनी
C) शिराएं
D) कोशिका

Right Answer – C


Q. 77. हृदय से निकले हुए शुद्ध रक्त को कौनसी धमनी लिवर तक पहुंचाती है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – B


Q. 78. हृदय से निकले हुए शुद्ध रक्त को कौनसी धमनी गुर्दे तक पहुंचाती है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – A


Q. 79. हृदय की मांशपेशियों को रक्त पहुंचाने का कार्य कौनसी धमनी का है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – C


Q. 80. शिरा और धमनी को एक दूसरे से कौन जोड़ता है ?

A) रीनल
B) हिपेटिक
C) कोरोनरी
D) कैपिलरी

Right Answer – D


Q. 81. मनुष्य में रक्तचाप का नियंत्रण कौनसी ग्रन्थि करती है ?

A) थायमस ग्रन्थि
B) एड्रीनल ग्रन्थि
C) थायरायड ग्रन्थि
D) हाइपोथैलमस ग्रन्थि

Right Answer – B


Q. 82. हीमोग्लोबिन किसमें पाया जाता है ?

A) लाल रक्त कणिका में
B) श्वेत रक्त कणिका में
C) बिम्बाणु में
D) उपर्युक्त सभी में

Right Answer – A


Q. 83. शिरा में किस प्रकार का रक्त बहता है ?

A) सिर्फ शुद्ध रक्त
B) सिर्फ अशुद्ध रक्त
C) शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त दोनों
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – B


# फुफ्फुस शिरा में शुद्ध रक्त बहता है !

Q. 84. लाल रक्त कणिका का आकार कैसा होता है ?

A) अनियमित आकार
B) गोलाकार
C) उत्तलाकार
D) लंबाकार

Right Answer – C


Q. 85. रक्त को जमाने में सहायक कौनसा तत्व है ?

A) मैग्नीशियम
B) आयरन
C) कैल्शियम
D) हीमोग्लोबिन

Right Answer – C


Q. 86. शुद्ध रक्त शरीर की कौनसी वाहिकाओं में बहता है ?

A) शिरा
B) महाधमनी
C) धमनी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 87. हिमोपोइसिस क्या है ?

A) रक्त बहाव की प्रक्रिया
B) रक्त निर्माण की प्रक्रिया
C) रक्त को शुद्ध करने की प्रक्रिया
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 88. फुफ्फुस धमनी शरीर के कौनसे भाग में होती है ?

A) दायीं तरफ
B) बायीं तरफ
C) बीच में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 89. कौनसी कणिकाएं थ्रोम्बोसाइट्स के नाम से भी जानी जाती है ?

A) WBC
B) प्लेटलेट्स
C) RBC
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 90. रक्त में सबसे कम श्वेत रक्त कणिकाएं कौनसी पाई जाती है ?

A) न्यूट्रोफिल्स
B) बेसोफिल्स
C) मोनोसाइट्स
D) लिंफोसाइट्स

Right Answer – B


# फुफ्फुस धमनी में अशुद्ध रक्त बहता है !
# महाधमनी शरीर की सबसे बड़ी धमनी है !









अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

14 thoughts on “Blood Circulatory System I रक्त परिसंचरण तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!