Chemical Names and Formula | रासायनिक नाम एवं सूत्र

Chemical Names and Formula | रासायनिक नाम और उनके सूत्र से संबंधित 45 MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! यह रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, Banking, Railway, State Level Exam) में प्रश्न पूछे जाते हैं आप इन सभी MCQ को एक बार अवश्य लगाएं ताकि आपकी तैयारी का मूल्यांकन हो सके !

ध्वनि तरंग से संबंधित 60 MCQ

बल एवं गति से संबंधित 40 MCQ

General Science Mock Test

Chemical Names and Formula MCQ

Q. 1. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) NaCl
B) NaOH
C) CaCO3
D) NH4Cl

Right Answer – A


Q. 2. शोरा के बारे में कौनसा कथन गलत है ?

A) इसका रासायनिक नाम पॉटेशियम नाइट्रेट है
B) इसका रासायनिक सूत्र KNO4 है
C) इसका रासायनिक सूत्र KNO3 है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 3. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) Na2CO3·10H2O
B) NaHCO3
C) KOH
D) HCl

Right Answer – B


Q. 4. वाशिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) Ca(OH)2
B) NaOH
C) Na2CO3·10H2O
D) CH4

Right Answer – C


Q. 5. वाशिंग सोडा का रासायानिक नाम क्या है ?

A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम बायकार्बोनेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 6. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) CaSO4·2H2O
B) KMnO4
C) NaCl
D) NaOH

Right Answer – D


Q. 7. सोडियम हाइड्रोक्साइड किसका रसायनिक नाम है ?

A) सुहागा
B) पोटाश
C) जिप्सम
D) कास्टिक सोडा

Right Answer – D


Q. 8. फिटकरी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) K2SO4·Al2(SO4)3·24H2O
B) PbO
C) CO₂
D) N₂O

Right Answer – A


Q. 9. बुझा हुआ चुना का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) Ca(OH)2
B) CaCl2
C) CaO
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 10. लाल दवा का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) NaHCO3
(B) KMnO4
(C) CaCO3
(D) CH3COOH

Right Answer – B


Q. 11. निम्न में से किसके मिश्रण से अम्ल राज बनता है ?

A) H2O + HNO3
B) H2SO4 + HCL
C) HNO3 + HCL
D) HNO4 + HCL

Right Answer – C


Q. 12. कास्टिक पोटाश का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) NH₄Cl
B) NaOH
C) KOH
D) PbS

Right Answer – C


Q. 13. अम्ल राज में नाइट्रिक अम्ल एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अनुपात क्रमश: रहता है ?

A) 1 : 3
B) 3 : 1
C) 4 : 1
D) 1 : 2

Right Answer – A


Q. 14. चूने का पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) CO + N2
B) AgCl
C) D2O
D) Ca(OH)2

Right Answer – D


Q. 15. बैट्री एसिड का रासायानिक नाम क्या है ?

A) नाइट्रिक अम्ल
B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) हाइपोक्लोरिक अम्ल
D) सल्फ्यूरिक अम्ल

Right Answer – D


Q. 16. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) CaSO4·2H2O
B) CaSO4·1/2H2O
C) CaCO3
D) NH2CONH2

Right Answer – A


Q. 17. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) अश्रु गैस – क्लोरो एसीटो फिनॉन
B) लॉफिंग गैस – नाइट्रस ऑक्साइड
C) शुष्क बर्फ – CO2
D) उपर्युक्त तीनों सही है

Right Answer – D


Q. 18. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) CH4
B) CaSO4·1/2H₂O
C) PbO
D) HNO3 + HCl

Right Answer – B


Q. 19. चॉक का रासायनिक सूत्र क्या है ?

A) NaCl
B) KMnO4
C) CaCO3
D) C2H5OH

Right Answer – C


Q. 20. सोडियम क्लोराइड क्या है ?

A) काला नमक
B) सेंधा नमक
C) साधारण नमक
D) आयोडीन युक्त नमक

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “Chemical Names and Formula | रासायनिक नाम एवं सूत्र”

Leave a Comment

error: Content is protected !!