न्यूटन के गति के नियम MCQ
पादप रोग से संबंधित MCQ
Q. 21. बेंजीन का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) CH3COOH
B) PbS
C) Ca(OH)₂
D) C6H6
Right Answer – D
Q. 22. ऐल्कोहॉल का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) NH4Cl
B) CaCO3
C) C2H5OH
D) CO2
Right Answer – C
Q. 23. मैग्नीशियम सल्फेट का सूत्र क्या है ?
A) MgSO4 . 6 H2O
B) MgSO4 . 2 H2O
C) MgSO4 . H2O
D) MgSO4 . 7 H2O
Right Answer – D
Q. 24. मार्श गैस का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) NaOH
B) CH4
C) C2H5OH
D) PbO
Right Answer – B
Q. 25. कौन चिली सॉल्टपीटर के नाम से जाना जाता है ?
A) सोडियम सल्फेट
B) कैल्शियम सल्फेट
C) सोडियम नाइट्रेट
D) मरक्यूरिक सल्फाइड
Right Answer – C
Q. 26. अश्रु गैस का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) D₂O
B) CaOCl3
C) CCl2NO3
D) CCl3NO2
Right Answer – D
Q. 27. सुहागा (बोरेक्स) में जल के कितने अणु होते हैं ?
A) 1/2
B) 4
C) 7
D) 10
Right Answer – D
Q. 28. भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) C12H2O
B) NH2CO2
C) D2O
D) CO2
Right Answer – D
Q. 29. Na2Co3.10 H2O के बारे में कौनसा कथन सही है ?
A) यह सोडियम कार्बोनेट है जिसे बेकिंग सोडा कहा जाता है !
B) यह सोडियम बाय कार्बोनेट है
C) यह सोडियम कार्बोनेट है जिसे वाशिंग सोडा कहा जाता है
D) यह खाने का सोडा है जिसे सोडियम बाय कार्बोनेट कहा जाता है
Right Answer – C
Q. 30. गैलेना का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) NaHCO3
B) CO + N2
C) PbS
D) K2SO₄·Al2(SO4)3·24H2O
Right Answer – C
Q. 31. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) कास्टिक सोडा (सोडियम हाइड्रोक्साइड)
B) इप्सम लवण (मैग्नीशियम सल्फेट)
C) कैलोमल (मरक्यूरस क्लोराइड)
D) बिना बुझा चुना (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड)
Right Answer – D
Q. 32. लिथार्ज का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) Ca(OH)2
B) PbO
C) AgCl
D) CH4
Right Answer – B
Q. 33. नीला कसीस, सफेद कसीस, हरा कसीस के रासायनिक नाम क्रमश: सही हैं ?
A) जिंक सल्फेट, कॉपर सल्फेट, फेरस सल्फेट
B) कॉपर सल्फेट, फेरस सल्फेट, जिंक सल्फेट
C) फेरस सल्फेट, जिंक सल्फेट, कॉपर सल्फेट
D) कॉपर सल्फेट, जिंक सल्फेट, फेरस सल्फेट
Right Answer – D
Q. 34. नौसादर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) CO2
B) CH3COOH
C) NH4Cl
D) C6H6
Right Answer – C
Q. 35. कैल्शियम कार्बोनेट किसका रासायनिक नाम है ?
A) संगमरमर
B) चुना पत्थर
C) भखरा चुना
D) जिप्सम
Right Answer – A
Q. 36. निम्न में से खाने का सोडा कौनसा है ?
A) सोडियम कार्बोनेट
B) सोडियम बायकार्बोनेट
C) बेकिंग सोडा
D) B व C दोनों
Right Answer – D
Q. 37. सुनार निम्न में से किस अम्ल को सोने के लिए प्रयोग में लेता है ?
A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) एसिटिक अम्ल
C) साइट्रिक अम्ल
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – A
Q. 38. लाफिंग गैस का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) N2O
B) PbCO3·Pb(OH)2
C) HCl
D) NaOH
Right Answer – A
Q. 39. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) नमक का अम्ल – हाइड्रोक्लोरिक एसिड
B) गंधक का अम्ल – सल्फ्यूरिक एसिड
C) शोरे का अम्ल – नाइट्रिक एसिड
D) उपर्युक्त तीनों सही है
Right Answer – D
Q. 40. सिरका का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) ACH3COOH
B) CH4COOH
C) CH6CO5H
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 41. निम्न में से बिना बुझा चुना का रासायनिक सूत्र कौनसा है ?
A) CaOH
B) CaCO3
C) CaO
D) CaOCl
Right Answer – C
Q. 42. किसका व्यापारिक नाम हाइपो है ?
A) सोडियम सल्फेट
B) मैग्नीशियम सल्फेट
C) सोडियम नाइट्रेट
D) सोडियम थायोसल्फेट
Right Answer – D
Q. 43. मरक्यूरिक सल्फाइड का सामान्य नाम क्या है ?
A) शोरा
B) बालू
C) सिंदूर
D) साल्ट केक
Right Answer – C
Q. 44. Ca (OCl) Cl किसका रासायनिक सूत्र है ?
A) विरंजक चूर्ण
B) ब्लीचिंग पाउडर
C) A व B दोनों
D) जिप्सम
Right Answer – C
Q. 45. निम्न में से किसमें जल के 24 अणु मिलते हैं ?
A) नौसादर
B) फिटकरी
C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
D) अमोनियम क्लोराइड
Right Answer – B
2 thoughts on “Chemical Names and Formula | रासायनिक नाम एवं सूत्र”