Environment and Biodiversity MCQ

Environment and Biodiversity MCQ | पर्यावरण एवं जैव विविधता से संबंधित महत्वपूर्ण 70 MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! पर्यावरण एवं जैव विविधता से संबंधित प्रश्न हर परीक्षा में पूछे जाते हैं !
पिछली प्रतियोगी परीक्षा (LDC, RAS, RPSC, JA, UPSSC, CET) में आए हुए प्रश्न भी इसमें आपको मिलेंगे ! आप एक बार इन सभी MCQ को अपने स्तर पर लगा के देखेंगे तो इसका फायदा आपको अवश्य मिलेगा !

Taxonomy MCQ

Top 100 General Science MCQ

जीव विज्ञान MCQ

भौतिक विज्ञान MCQ

रसायन विज्ञान MCQ

Environment and Biodiversity MCQ

Q. 1. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 5 सितंबर
B) 5 जून
C) 5 मई
D) 5 दिसंबर

Right Answer – B


Q. 2. जैव विविधता (बायो डाइवर्सिटी) शब्द किसने दिया ?
(REET, 2021)

A) ए जी टेन्सले
B) ई हीकल
C) डब्ल्यू जी रोजन
D) आर ए व्हिटेकर

Right Answer – C


Q. 3. वन संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?

A) 1970
B) 1980
C) 1974
D) 1982

Right Answer – B


Q. 4. जैव विविधता का संबंध किससे है ? (RAS Pre, 1996)

A) प्रकृति में मिलने वाले सभी प्रकार के प्राणियों और पेड़ पौधों से
B) वन्य जीवों के विविध रूपों से
C) वनों में पाए जाने वाले पेड़ पौधों के विविध रूपों से
D) पृथ्वी पर मिलने वाले सभी प्रकार के पेड़ पौधों से

Right Answer – A


Q. 5. World WildLife Fund (WWF) की स्थापना कब हुई ?

A) 1961
B) 1971
C) 1981
D) 1951

Right Answer – A


Q. 6. जलीय पर्यावरण में होने वाले पादप अनुक्रमण का प्रथम चरण है ? (Steno, 2024)

A) प्लवनावस्था
B) पादप प्लवक चरण
C) निमग्नावस्था
D) नरकुल अनूप चरण

Right Answer – B


Q. 7. भारत में जैव विविधता के ताप स्थल (हॉट स्पॉट) कितने हैं ?

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Right Answer – D


Q. 8. निम्न में से भारत में जैव विविधता के हॉट स्पॉट हैं ? (Ras Pre, 2009)

A) पश्चिमी हिमालय व पूर्वी घाट
B) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट
C) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी हिमालय
D) पूर्वी हिमालय व शांत घाटी

Right Answer – C


Q. 9.सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पाई जाती है ?

A) सुरमा घाटी
B) कश्मीर घाटी
C) शांत घाटी (केरल)
D) फूलों की घाटी

Right Answer – C


Q. 10. जैव विविधता मापने के गणितीय सूचकांकों में से कौन सा एक स्थानीय स्तर पर किसी समुदाय /आवासीय क्षेत्र में माध्य प्रजाति विविधता को दर्शाता है (RAS,2018)

A) अल्फा सूचकांक
B) गामा सूचकांक
C) बीटा सूचकांक
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 11. International Union for Conservation of Nature (IUCN) की स्थापना कब हुई ?

A) 1948
B) 1942
C) 1946
D) 1950

Right Answer – A


Q. 12. IUCN का मुख्यालय कहाँ है ?

A) वाशिंगटन DC
B) स्विट्जरलैंड
C) जिनेवा
D) शिकागो

Right Answer – B


Q. 13. गैर वन क्षेत्र में विकसित किए गए निम्न में से कौन से पादप को भारतीय वन अधिनियम 2017 में वृक्षों की परिभाषा से विलोपित कर दिया है ? (RAS, 2018)

A) पॉम
B) सरकंडा
C) बांस
D) केला

Right Answer – C


Q. 14. प्रकाश रासायनिक धुँध का कारण है ?

A) NO2 तथा जलवाष्प
B) अम्ल धूम तथा SO2
C) CO2 तथा SO2
D) परा बैंगनी किरणों की उपस्थिति में NO2 तथा H2O

Right Answer – D


Q. 15. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 22 मई
B) 22 अप्रैल
C) 28 मई
D) 22 दिसंबर

Right Answer – A


Q. 16. CFC रासायनिक रूप से अधिक स्थायी होते हैं क्योंकि इनमें नहीं होता है – (LDC, 2018)

A) H
B) Br
C) Cl
D) ये सभी

Right Answer – B


Q. 17. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण संस्थान कहाँ स्थित है ?

A) देहरादून
B) लखनऊ
C) चेन्नई
D) कोलकाता

Right Answer – D


Q. 18. पिछली सदी निम्न में से किसे डाइनोसोरस का कब्रिस्तान कहा जाता है ? (CET, 2023)

A) मोन्टाना
B) चीन
C) अर्जेन्टीना
D) ब्राजील

Right Answer – A


Q. 19. सलीम अली पक्षी विज्ञान केंद्र कहाँ पर है ?

A) कोलकाता
B) कोयंबटूर
C) इंदौर
D) देहरादून

Right Answer – B


Q. 20. निम्न में से सत्य कथन कौनसा है (Lectr. 1, 2023)

1. जैव विविधता समृद्ध क्षेत्रों का दिन का तापमान 15 डिग्री C से 28 डिग्री C के बीच तथा वार्षिक वर्षा 120 cm से कम होती है
2. जैव विविधता समृद्ध क्षेत्रों का दिन का तापमान 18 डिग्री C से 32 डिग्री C के बीच तथा वार्षिक वर्षा 150 cm से अधिक होती है
3. अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की जैव विविधता कम होती है

A) 1
B) 2
C) 1, 2
D) 2, 3

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “Environment and Biodiversity MCQ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!