Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्न इस पोस्ट में दिए गए हैं ! आनुवांशिकी, आनुवांशिकता, ग्रेगर मेन्डल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण 100 MCQ आपको इसमें मिलेंगे ! गत प्रतियोगी परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न भी इसमें डाल दिए गए हैं ! genetics जीव विज्ञान का बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक हैं !
आप इन सभी MCQ को एक बार अपने दम पर अवश्य लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें !


पादप रोग से संबंधित 40 MCQ

PH मान से संबंधित MCQ

ऊष्मा और तापमान से संबंधित 100 MCQ

प्रकाश, लैंस और दर्पण से संबंधित 135 MCQ

सामान्य विज्ञान टॉपिक वाइज MCQ

Genetics MCQ In Hindi

Q. 1 मेन्डल ने अपने प्रयोग के दौरान अभिलक्षणों के कितने जोड़े चुने थे ?

A) पाँच
B) सात
C) दस
D) तीन

Right Answer – B


Q. 2. विपर्यासी लक्षणों के युग्म को कोडित करने वाले जीन को कहा जाता है ?

A) क्रोमेटिड
B) सहलग्नता
C) एलील्स
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 3. मेन्डल ने प्रयोग के लिए मटर के पौधे को ही क्यों लिया ?

A) जिस चर्च में वो थे वहाँ मटर के पौधों का उपलब्ध होना
B) स्वनिषेचन और परनिषेचन क्रिया का आसानी से होना
C) मटर के पौधे का जीवन चक्र जल्दी पूरा होना
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 4. RNA के तीन प्रकार होते हैं वो कौनसे हैं ?

A) m RNA r RNA t RNA
B) s RNA r RNA t RNA
C) m RNA h RNA t RNA
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 5. मेन्डल का जन्म – मृत्यु क्रमश: हुई थी ?

A) 1812 – 1874
B) 1832 – 1894
C) 1822 – 1884
D) 1817 – 1889

Right Answer – C


Q. 6. गुणसूत्र किसके बने होते हैं ?

A) सिर्फ DNA के
B) सिर्फ प्रोटीन के
C) हिस्टोन प्रोटीन के
D) DNA और हिस्टोन प्रोटीन के

Right Answer – D


Q. 7. RNA से संबंधित कौनसा कथन सत्य है ?

A) यह प्रोटीन संश्लेषण में सहायक है
B) इसकी सरंचना एकल कुंडलित होती है
C) यह कोशिका द्रव्य में पाया जाता है
D) उपर्युक्त तीनों सही है

Right Answer – D


Q. 8. मेन्डल ने संकरण के प्रयोग कब किए थे ?

A) 1842 – 1849
B) 1856 – 1863
C) 1859 – 1866
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 9. गुणसूत्र की सरंचना में कौन शामिल होते हैं ?

A) सिर्फ DNA
B) DNA और हिस्टोन
C) DNA और RNA
D) DNA, RNA और हिस्टोन

Right Answer – D


Q. 10. आनुवंशिकी का पिता किसे कहा जाता है ?

A) लैमार्क
B) अरस्तू
C) मेन्डल
D) नील्स बोर

Right Answer – C


Q. 11. मेन्डल के प्रयोग में T क्या दर्शाता है ?

A) लंबाई
B) आकृति
C) प्रभावी लक्षण
D) A व C दोनों

Right Answer – D


Q. 12. ग्रेगर जॉन मेंडल कहां के रहने वाले थे ?

A) रूस
B) ऑस्ट्रिया
C) जर्मनी
D) इटली

Right Answer – B


Q. 13. नए जीव उत्पन्न होने की प्रक्रिया कहलाती है ?

A) संकरण
B) जनन
C) लैंगिक जनन
D) संकर

Right Answer – B


Q. 14. मेंडल द्वारा चयनित मटर के पौधे का कौनसा लक्षण आनुवांशिकता के प्रयोग के लिए नहीं चुना ?

A) फली का रंग
B) बीज का रंग
C) तने का रंग
D) फूल का रंग

Right Answer – C


Q. 15. जीनकोष क्या होता है ?

A) एक क्रोमोसोम में कुल जीन
B) 23 जोड़ी क्रोमोसोम मे कुल जीन
C) कोशिका में कुल जीन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 16. निम्न में से किसमें DNA पाया जाता है ?

A) केंद्रक
B) हरित लवक
C) माइट्रोकोंड्रिया
D) उपर्युक्त तीनों में

Right Answer – D


Q. 17. जीन कहाँ पाए जाते हैं ?

A) राइबोजोम में
B) कोशिका द्रव्य में
C) केंद्रीक में
D) केन्द्रक में

Right Answer – D


Q. 18. कोशिका विभाजन के समय केंद्रक के अंदर दृश्यमान DNA है ?

A) तारक केंद्र
B) गुणसूत्र
C) तारक
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – B


Q. 19. मेन्डल ने अपने संकरण प्रयोग किस पर किए थे ?

A) लैथिरस सेटिवस
B) पाइसम सटाइवम
C) निकोटियाना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 20. मेंडल द्वारा अध्ययन किए गए मोनोहाइब्रिड क्रॉस के F2 फिनोटाइप का अनुपात कितना है ?

A) 3 : 1
B) 2 : 1
C) 1 : 1
D) 9 : 3 : 1

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

10 thoughts on “Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!