Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी


Q. 21. कौनसा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?

A) चमड़ी का रंग
B) आँखों का रंग
C) बाल की प्रकृति
D) शरीर की आकृति

Right Answer – C


Q. 22. निम्न में से किसको मेंडल के नियम का अपवाद कहा जाता है ?

A) प्रभाविकता का नियम
B) प्रथक्करण का नियम
C) सह प्रभाविकता का नियम
D) स्वतंत्र अपव्युहन का नियम

Right Answer – C


Q. 23. मनुष्य में लिंग गुणसूत्र कितने होते हैं ?

A) 44
B) 2
C) 23
D) 1

Right Answer – B


Q. 24. सह प्रभाविकता के बारे में किसने बताया था ?

A) मेंडल
B) ह्यूगो डी ब्रीज
C) टी एच मॉर्गन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 25. आनुवंशिकी जीव विज्ञान की वह शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है ?

A) कायिकी
B) आनुवंशिकता एवं विभिन्नता
C) जीवाश्म
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 26. स्वतंत्र अपव्युहन के नियम में फिनोटाइप एवं जीनोटाइप का अनुपात क्रमश: है ?

A) 1:2:2:4:1:2:1:2:1 एवं 9:3:3:1
B) 9:3:3:1 एवं 1:2:2:4:1:2:1:2:1
C) 1:2:1:4:1:2:1:2:2 एवं 9:3:3:1
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 27. संतति में पूर्वजों के गुणों का आना कहलाता है ?

A) हाइब्रिड
B) एडाविज्म
C) क्लोन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 28. पृथक्करण के नियम में फिनोटाइप एवं जीनोटाइप का अनुपात क्रमश: है ?

A) 3 : 1 एवं 2 : 1
B) 1 : 2 : 1 एवं 3 : 1
C) 3 : 1 एवं 1 : 2 : 1
D) 3 : 1 एवं 9 : 3 : 1

Right Answer – C


Q. 29. निम्न में से प्रभावी गुण कौनसा है ?

A) खिला फूल
B) सिकुड़ा बीज
C) बौना
D) लंबा

Right Answer – D


Q. 30. मनुष्य में एलोसोम या लिंगी गुणसूत्रों के कितने जोड़े होते है ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Right Answer – A

आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Q. 31. फिनोटाइप एवं जीनोटाइप मेंडल के कौनसे नियम से संबंधित है ?

A) प्रभाविकता का नियम
B) प्रथक्करण का नियम
C) स्वतंत्र अपव्युहन का नियम
D) B व c दोनों

Right Answer – C


Q. 32. निम्न में से किस तरह के जनन से उत्पन्न संतानों में विभिन्नता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है ?

A) लैंगिक जनन
B) अलैंगिक जनन
C) कायिक जनन
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – A


Q. 33. जीन के वैकल्पिक रूप को क्या कहा जाता है ?

A) वैकल्पिक संकर
B) प्रभावी संकर
C) अप्रभावी संकरण
D) एलील्स

Right Answer – D


Q. 34. प्राकृतिक वर्ण के द्वारा जैव विकास का सिद्धांत किसने दिया था ?

A) लैमार्क
B) डार्विन
C) मेन्डल
D) अरस्तू

Right Answer – B


Q. 35. जीन किसको नियंत्रित करते हैं ?

A) सिर्फ आनुवंशिकता को
B) आनुवंशिकता और प्रोटीन संश्लेषण को
C) सिर्फ प्रोटीन संश्लेषण को
D) जैव रासायनिक गतिविधि को

Right Answer – B


Q. 36. माता पिता में किसी एक के साथ F1 का संकरण कहलाता है ?

A) F1 क्रॉस
B) बैक क्रॉस
C) टेस्ट क्रॉस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 37. विभिन्नता का मुख्य कारण क्या है ?

A) एकसूत्री विभाजन
B) असमसूत्री विभाजन
C) समसूत्री विभाजन
D) अर्द्धसूत्री विभाजन

Right Answer – D


Q. 38. किसी व्यक्ति की समयुग्मता और विषमयुग्मता का निर्धारण किसके द्वारा होता है ?

A) टेस्ट क्रॉस
B) बैक क्रॉस
C) स्वनिषेचन
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – A


Q. 39. जीवों में वंशागत गुणों का निर्धारण कौन करता है ?

A) DNA
B) जीन
C) गुणसूत्र
D) RNA

Right Answer – B


Q. 40. DNA के न्यूक्लिओटाइड के अनुक्रम में परिवर्तन होना कहलाता है ?

A) रूपांतर
B) क्लोनिंग
C) आनुवांशिकी
D) उत्परिवर्तन

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

10 thoughts on “Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!