Q. 41. द्विगुण संकरण के लिए मेन्डल ने कैसे बीज वाले मटर के पौधे चुने थे ?
A) झुर्रीदार और हरे
B) गोलाकार और पीले
C) झुर्रीदार और पीले
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 42. वैज्ञानिक ह्यूगो डी ब्रीज ने कौनसा शब्द दिया था ?
A) जेनेटिक्स
B) उत्प्लावन
C) उत्परिवर्तन
D) जैव प्रक्रम
Right Answer – C
Q. 43. संकरण के उत्पाद के रूप में जाना जाता है ?
A) संकर
B) समयुग्मजी
C) क्लोन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 44. मेंडल के प्रभाविकता का नियम से संबंधित सत्य कथन कौनसा है ?
A) इसमें एक जोड़ी विपरीत लक्षण वाले पौधे लिए
B) सभी पौधे समयुग्मजी थे
C) इसे F1 पीढ़ी कहा जिसमें सभी पौधे लंबे प्राप्त हुए
D) उपर्युक्त सभी कथन सही है
Right Answer – D
Q. 45. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया था ?
A) डी लैमार्क
B) चार्ल्स डार्विन
C) ग्रेगर जॉन मेन्डल
D) रॉबर्ट हुक
Right Answer – C
Q. 46. मेंडल द्वारा दिए गए नियम कौनसे हैं ?
A) प्रभाविकता का नियम
B) प्रथक्करण का नियम
C) स्वतंत्र अपव्युहन का नियम
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 47. संकरण के समय फूल की कली से पुंकेसर को हटाने की क्रिया कहलाती है ?
A) निषेचन
B) स्वनिषेचन
C) क्रॉसिंग
D) विपुंसन
Right Answer – D
Q. 48. मेंडल ने कितने नियम दिए थे ?
A) दो
B) चार
C) तीन
D) एक
Right Answer – C
Q. 49. मेन्डल के प्रयोग में ‘t’ क्या दर्शाता है ?
A) बौनापन
B) अप्रभावी लक्षण
C) प्रभावी लक्षण
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 50. जेनेटिक कोड की खोज किसने की थी ?
A) अरस्तू
B) वाल्डमेयर
C) हरगोविंद खुराना
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 51. एक विषमयुग्मजी संतान को समयुग्मजी अप्रभावी माता-पिता के साथ क्रॉस कराने को किस रूप में जानते हैं ?
A) परीक्षण क्रॉस
B) द्विसंकर क्रॉस
C) व्युत्क्रम क्रॉस
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 52. अनिषेचित मानव अंडे में सामान्यता क्या होता है ?
A) एक Y क्रोमोसोम
B) एक X क्रोमोसोम
C) एक X और एक Y क्रोमोसोम
D) दो Y क्रोमोसोम
Right Answer – B
Q. 53. चूहे की पूंछ पर 21 पीढ़ियों तक किस वैज्ञानिक ने काम किया था ?
A) मेन्डल
B) वाइसमैन
C) डार्विन
D) रॉबर्ट ब्राउन
Right Answer – B
Q. 54. DNA में थायमिन की जगह RNA में क्या पाया जाता है ?
A) मेलानिन
B) युरेसिल
C) साइटोसिन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 55. निम्न में से कौन F2 पीढ़ी में द्विसंकर अनुपात दर्शाता है ?
A) 9 : 3 : 1
B) 3 : 3 : 1
C) 9 : 1
D) 9 : 3 : 3 : 1
Right Answer – D
Q. 56. मनुष्य का गुणसूत्र किसका बना होता है ?
A) एकसूत्री RNA का
B) एकसुत्री DNA का
C) द्विसूत्री RNA का
D) द्विसूत्री DNA का
Right Answer – D
Q. 57. जीवों के वह आनुवंशिक लक्षण जो स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं ?
A) फेनोटाइप
B) जीनोटाइप
C) युग्मक
D) आनुवंशिकी
Right Answer – A
Q. 58. नर के लक्षण किस गुणसूत्र से आते हैं?
A) X
B) Y
C) 46 वां
D) 23 वां
Right Answer – B
Q. 59. पुरूष एवं स्त्री में गुणसूत्र क्रमश: होते हैं ?
A) XY एवं XY
B) XX एवं XY
C) XX एवं YY
D) XY एवं XX
Right Answer – D
Q. 60. मेंडल ने मटर के पौधे से पहले कौनसे पादप पर प्रयोग किया था जो सफल नहीं हुआ था ?
A) निकोटिना
B) हिबेशियम
C) सेटाइवा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Thankyou so much..
👍