Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी


Q. 61. जो जीव अपने आप को परिस्थितियों के अनुसार ढाल पाते हैं वे ही जीवित रह पाते हैं प्रकृति की यह घटना कहलाती है ?

A) आनुवंशिकता
B) प्राकृतिक चयन
C) आनुवंशिक विभिन्नता
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 62. एक सामान्य मानव नर में गुणसूत्र होंगे ?

A) 44 + XY
B) 46 + XY
C) 44 + XX
D) 46 + XX

Right Answer – A


Q. 63. प्रायोगिकी आनुवांशिकी के जनक कौन है ?

A) टी एच मॉर्गन
B) जॉन मेंडल
C) कैरोलस लिनियस
D) मेंडलीफ

Right Answer – A


Q. 64. आनुवांशिकी शब्द किसने दिया था ?

A) क्रिक
B) जोहानसन
C) मेंडल
D) बेटसन

Right Answer – D


Q. 65. जीवन की उत्पति किससे हुई है ?

A) अजैव पदार्थों से
B) कोशिका द्रव्य से
C) कोशिका से
D) जीन से

Right Answer –

Genetics MCQ In Hindi

Q. 66. वे लक्षण जिनका एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाना कहलाता है ?

A) जैव प्रक्रम
B) जैव विविधता
C) आनुवांशिकी
S) उत्परिवर्तन

Right Answer – C


Q. 67. निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?

A) पिता के X देने पर लड़की पैदा होगी
B) पिता के Y देने पर लड़का पैदा होगा
C) लड़का या लड़की का निर्धारण पिता से ही होता है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D


Q. 68. DNA की एक कुंडली में न्यूक्लीओटाइड की संख्या कितनी होती है ?

A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

Right Answer – A


Q. 69. द्विसंकर से F1 पीढ़ी में कैसे बीज वाले पौधे प्राप्त हुए ?

A) सभी गोलाकार और हरे
B) सभी झुर्रीदार और पीले
C) सभी झुर्रीदार और हरे
D) सभी गोलाकार और पीले

Right Answer – D


Q. 70. DNA की एक कुंडली की लंबाई और चौड़ाई क्रमश: होती है ?

A) 32 एंगस्ट्रोम एवं 22 एंगस्ट्रोम
B) 44 एंगस्ट्रोम एवं 30 एंगस्ट्रोम
C) 24 एंगस्ट्रोम एवं 15 एंगस्ट्रोम
D) 34 एंगस्ट्रोम एवं 20 एंगस्ट्रोम

Right Answer – D


Q. 71. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) गुणसूत्र शब्द वाल्डेमेयर ने दिया था
B) गुणसूत्र की क्रियात्मक इकाई जीन है
C) जीन शब्द बेटसन ने दिया था
D) गुणसूत्र की खोज स्ट्रॉस बर्गर ने की थी

Right Answer – C


Q. 72. DNA के नाइट्रोजनी क्षार किस बंध द्वारा बंधे होते हैं ?

A) आयनिक बंध
B) सह संयोजक बंध
C) हाइड्रोजन बंध
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 73. एक बालिका शिशु अपने X गुणसूत्र किससे प्राप्त करती है ?

A) सिर्फ पिता से
B) सिर्फ माता से
C) माता एवं पिता दोनों से
D) कोई निश्चित नहीं है

Right Answer – C


Q. 74. आयु या परिवेश के साथ परिवर्तित होने की क्षमता किसमें है ?

A) जीन प्ररूप
B) जीन
C) लक्षण प्ररूप
D) गुणसूत्रों की संख्या

Right Answer – C


Q. 75. निम्न में से कौन DNA का नाइट्रोजनी क्षार नहीं है ?

A) एडोनिन
B) साइकोपिन
C) ग्वानिन
D) थायमिन

Right Answer – B


Q. 76. जीन को सबसे पहले ‘कारक’ शब्द किसने दिया था ?

A) जोहनसन
B) मेन्डल
C) बेटसन
D) लैमार्क

Right Answer – B


Q. 77. DNA में नाइट्रोजनी क्षार कितने होते हैं ?

A) दो
B) तीन
C) चार
D) पांच

Right Answer – C


Q. 78. निम्न में से मेन्डल ने मटर के कौनसे लक्षण का अध्ययन नहीं किया था ?

A) पौधे का रंग
B) फली का आकार
C) फली का रंग
D) पौधे की लंबाई

Right Answer – A


# मटर के सात लक्षणों का अध्ययन जो मेन्डल ने किए –

1. पौधे की लंबाई
2. फली का रंग
3. फली की आकृति
4. पुष्प का रंग
5. पुष्प की स्थिति
6. बीज का रंग
7. बीज की आकृति

Q. 79. DNA से संबंधित निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) इसमें डीऑक्सी राइबोज शर्करा पाई जाती है
B) यह सभी सजीवों का आनुवांशिक पदार्थ होता है
C) इसकी एककुंडलीत संरचना होती है
D) यह न्यूक्लीओटाइड का बहुलक है

Right Answer – C


Q. 80 ‘जीन’ शब्द किसने दिया था ?

A) जोहानसन
B) बेटसन
C) मेन्डल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

10 thoughts on “Genetics MCQ | आनुवांशिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!