Q. 81. वाटसन एवं क्रिक ने DNA के डबल हेलिक्स मॉडल को कब प्रस्तुत किया था ?
A) 1943
B) 1963
C) 1953
D) 1973
Right Answer – C
Q. 82. गुणसूत्र में कौनसी शर्करा पाई जाती है ?
A) सुक्रोज
B) माल्टोज
C) राइबोज
D) पेंटोज
Right Answer – D
Q. 83. मनुष्य में अलिंगी गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
A) 22
B) 23
C) 46
D) 44
Right Answer – D
Q. 84. कौनसा क्रिक के ‘सेंट्रल ड्रॉग्मा सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
A) प्रोटीन का RNA में बदलना
B) DNA का RNA में बदलना
C) RNA का प्रोटीन में बदलना
D) प्रोटीन का DNA में बदलना
Right Answer – D
Q. 85. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है ?
A) जेनेटिक्स
B) फेनोटाइप
C) जीनोटाइप
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 86. निम्न में से कौन आनुवांशिक जानकारी के स्थानांतरण को संदर्भित करता है ?
A) DNA से RNA
B) RNA से DNA
C) DNA से प्रोटीन
D) RNA से प्रोटीन
Right Answer – A
Q. 87. टर्नर सिंड्रोम से ग्रसित व्यक्ति होता है ?
A) बहरापन
B) मंद बुद्धि
C) बंध्य पुरुष
D) बंध्य महिला
Right Answer – D
Q. 88. ‘रेप्लीकेशन’ क्या है ?
A) DNA का प्रोटीन में बदलना
B) RNA का DNA में बदलना
C) RNA का प्रोटीन में बदलना
D) DNA का DNA में बदलना
Right Answer – D
Q. 89. किस प्रजाति में सर्वाधिक विविधता पाई जाती है ?
A) चिंपैजी
B) शेर
C) मनुष्य
D) हाथी
Right Answer – C
Q. 90. DNA से RNA में बदलना कहलाता है ?
A) ट्रांसक्रिप्सन
B) रिवर्स ट्रांसक्रिप्सन
C) ट्रांसमिशन
D) ट्रांसलेशन
Right Answer – A
Q. 91. RNA से DNA में बदलना क्या कहलाता है ?
A) ट्रांसमिशन
B) ट्रांसलेशन
C) रिवर्स ट्रांसक्रिप्सन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 92. RNA से प्रोटीन का बनना क्या कहलाता है ?
A) रिवर्स ट्रांसक्रिप्सन
B) ट्रांसलेशन
C) ट्रांजिशन
D) ट्रांसमिशन
Right Answer – B
Q. 93. मनुष्य ने कायिक या ऑटोसोम गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
A) 23
B) 46
C) 42
D) 44
Right Answer – D
Q. 94. निम्न में से डाउन सिंड्रोम से संबंधित कौनसा कथन सही है ?
A) गुणसूत्र अपरिवर्तित रहते हैं
B) 21 वें गुणसूत्र में कमी
C) 21 वें गुणसूत्र में वृद्धि
D) 23 वें गुणसूत्र में कमी
Right Answer – C
Q. 95. निम्न में से रोग एवं गुणसूत्रों की संख्या से संबंधित कौनसा कथन गलत है ?
A) ट्राईसोमी रोग – 47 गुणसूत्र
B) मोनोसोमी रोग – 45 गुणसूत्र
C) नलीसोमी रोग – 46 गुणसूत्र
D) टेट्रासोमी रोग – 48 गुणसूत्र
Right Answer – C
Q. 96. मेंडल का पहला नियम कौनसा है ?
A) स्वतंत्र विन्यास का नियम
B) पृथक्करण का नियम
C) जैव विकास का नियम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 97. ओंकोजीन किसके विकास के लिए उत्तरदायी हैं ?
A) एड्स
B) डाउन सिंड्रोम
C) टर्नर सिंड्रोम
D) कैंसर
Right Answer – D
Q. 98. वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था ?
A) मेन्डल
B) ह्यूगों डी ब्रीज
C) डार्विन
D) सटन
Right Answer – D
Q. 99. G. M. O. क्या है ?
A) आनुवांशिक रूपांतरित जीव
B) आनुवांशिक उत्परिवर्ती जीव
C) आनुवांशिक मिश्रित जीव
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 100. दो अथवा अधिक भिन्न आनुवांशिकी युक्त पादपों को क्रॉस कर फसल की नई किस्म का निर्माण कहलाता है ?
A) विपुंसन
B) संकरण
C) उत्परिवर्तन
D) अलैंगिक जनन
Right Answer – B
Thankyou so much..
👍