Heat and Temperature MCQ | ऊष्मा और तापमान प्रश्नोत्तरी

Heat and Temperature से संबंधित महत्वपूर्ण 100 MCQ ! भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक ऊष्मा और तापमान से संबंधित 100 प्रश्नोत्तरी इस पोस्ट में दी गई है !
MCQ के माध्यम से ऊष्मा और तापमान टॉपिक को पूरा कवर करने की पूरी कोशिश की गई है ! ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इनमें से बहुत सारे Questions पहले भी अनेक Competition exams में पूछे जा चुके हैं !
आप एक बार इन सभी MCQ को खुद से अवश्य लगाएं और अपना heat and temperature टॉपिक तैयार करें !

कार्य, ऊर्जा और शक्ति 75 MCQ

सामान्य विज्ञान MCQ टॉपिक वाइज

Heat and Temperature MCQ

Q. 1. ऊष्मा किसमें अंतर के कारण बहती है ?

A) घनत्व
B) द्रव्यमान
C) दबाव
D) तापमान

Right Answer – D


Q. 2. जिस ऊष्मा से ताप नहीं बदलता है उसे कहते हैं ?

A) गुप्त ऊष्मा
B) विशिष्ट ऊष्मा
C) ऊष्मा धारिता
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 3. निम्न में से कौनसी भौतिक राशि ऊष्मा प्रवाह की दिशा का निर्धारण करती है ?

A) द्रव्यमान
B) स्थितिज ऊर्जा
C) तापमान
D) चालकता

Right Answer – C


Q. 4. मानव शरीर का तापक्रम केल्विन में क्या होगा ?

A) 290 K
B) 310 K
C) 310 K
D) 315 K

Right Answer – C


Q. 5. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?

A) ताप की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती ?
B) वस्तु को ऊष्मा देने पर हमेशा उसका ताप बढ़ता है
C) ताप की एक न्यूनतम सीमा होती है
D) 0 K परम शून्य ताप है

Right Answer – B


Q. 6. सर्वप्रथम तापमापी किसने बनाया था ?

A) सेल्सियस
B) फारेनहाइट
C) केल्विन
D) गैलीलियो

Right Answer – D


Q. 7. पहाड़ों पर पानी निम्न ताप पर उबलने लगता है ?

A) 100 डिग्री C से कम
B) 100 डिग्री C से ज्यादा
C) 100 डिग्री C पर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 8. – 273.15 डिग्री सेल्सियस तापमान किसके बराबर है ?

A) 100 K
B) 173 K
C) 0 K
D) 32 K

Right Answer – C


Q. 9. विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक क्या है ?

A) जूल – kg / डिग्री C
B) जूल / kg – डिग्री C
C) कैलोरी / KG – डिग्री C
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 10. प्रयोगशाला में प्राप्त अधिकतम एवं न्यूनतम संभव ताप क्रमश लगभग है ?

A) 10^5 K एवं 10 ^-5 K
B) 10^7 K एवं 10 ^-7 K
C) 10^8 K एवं 10 ^-8 K
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 11. निम्न में से कौन तापमान को मापने वाले यंत्र है ?

A) फारेनहाइट
B) सेल्सियस
C) केल्विन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 12. रेखीय प्रसार गुणांक का मात्रक क्या है ?

A) 1 / डिग्री C
B) डिग्री C
C) डिग्री C / -1
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 13. निम्न में से कौन ऊष्मा का मुख्य स्रोत है ?

A) विद्धुत
B) सूर्य
C) पानी
D) कोयला

Right Answer – B


Q. 14. ऊष्मा का प्रवाह होता है ?

A) निम्न ताप से उच्च ताप की ओर
B) उच्च ताप से निम्न ताप की ओर
C) निम्न दाब से उच्च दाब की ओर
D) ताप पर निर्भर नहीं करता

Right Answer – B


Q. 15. दबाव बढ़ने पर ठोस एवं द्रव का क्वथनांक क्रमश –

A) बढ़ता है एवं घटता है
B) घटता है एवं बढ़ता है
C) दोनों का बढ़ता है
D) दोनों का घटता है

Right Answer – B

Important Facts …

# फारेनहाइट में पानी का क्वथनांक बिन्दु है
Ans. 212 डिग्री F
# फारेनहाइट में पानी का हिमांक बिन्दु है
Ans. 32 डिग्री F
# सेल्सियस में पानी का क्वथनांक बिन्दु है
Ans. 100 डिग्री C
# सेल्सियस में पानी का हिमांक बिन्दु है
Ans. 0 डिग्री C
# केल्विन में पानी का क्वथनांक बिन्दु है
Ans. 373.15 डिग्री K
# केल्विन में पानी का हिमांक बिन्दु है
Ans. 273.15 डिग्री K

# सेल्सियस को फारेनहाइट में बदलने के लिए
Ans. F = 9/5 (C) + 32
# फारेनहाइट को सेल्सियस में बदलने के लिए
Ans. C = 5/9 (F – 32)
# केल्विन को फारेनहाइट में बदलने के लिए
Ans. F = 9/5 (K – 273) + 32
# फारेनहाइट को केल्विन में बदलने के लिए
Ans. K = 5/9 (F – 32) + 273
# सेल्सियस को केल्विन में बदलने के लिए
Ans. K = C + 273
# केल्विन को सेल्सियस में बदलने के लिए
Ans. C = K – 273

# तापमान की शाखा को थरमोमेट्री कहते हैं
# उच्च ताप उत्पन्न एवं मापन की शाखा को पायरोमेट्री कहते हैं
# न्यूनतम ताप उत्पन्न एवं मापन की शाखा को क्रायोजेनिक कहते हैं

# सेल्सियस तापमान पैमाने के आविष्कारक –
Ans. एंडर्स सेल्सियस
# फारेनहाइट तापमान पैमाने के आविष्कारक –
Ans. गैबरिल फारेनहाइट
# केल्विन तापमान पैमाने के आविष्कारक –
Ans. लॉर्ड केल्विन

ऊष्मा और तापमान प्रश्नोत्तरी

Q. 16. वाष्पन की दर किस पर निर्भर नहीं करती है ?

A) द्रव का तापमान
B) द्रव का तल क्षेत्र
C) वायु दाब
D) द्रव का द्रव्यमान

Right Answer – D


Q. 17. जल जमकर बर्फ बनने पर इसका आयतन –

A) बढ़ जाता है
B) घट जाता है
C) अपरिवर्तित रहता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 18. तापमान का SI मात्रक क्या है ?

A) फारेनहाइट
B) सेल्सियस
C) केल्विन
D) रयुमर

Right Answer – C


Q. 19. ऊष्मा सबसे अधिक किसमें संचारित होती है ?

A) संवहन द्वारा
B) चालन द्वारा
C) वाष्पन द्वारा
D) विकिरण द्वारा

Right Answer – D


Q. 20. कितने डिग्री पर सेल्सियस और फारेनहाइट समान होते हैं ?

A) 40 डिग्री C
B) -40 डिग्री C
C) 40 डिग्री F
D) -40 डिग्री F

Right Answer – B


Q. 21. ब्रह्मांड में न्यूनतम संभव ताप है ?

A) 273 डिग्री C
B) -273 डिग्री C
C) 0 डिग्री C
D) -200 डिग्री C

Right Answer – B


Q. 22. ऊष्मा की मात्रा, जो 1 kg के किसी वस्तु का ताप 1 डिग्री C बढ़ाने के लिए प्रयुक्त हो क्या कहलाता है ?

A) गुप्त ऊष्मा
B) ऊष्माधारिता
C) विशिष्ट ऊष्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 23. ताप मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?

A) पायरोमीटर
B) कैलोरीमीटर
C) थर्मामीटर
D) मैनोमीटर

Right Answer – C


Q. 24. वायुदाब कम होने से क्वथनांक बिन्दु –

A) कम हो जाता है –
B) बढ़ जाता है
C) अपरिवर्तित रहता है
D) शून्य हो जाता है

Right Answer – A


Q. 25. निम्न में से ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक कौनसा है ?

A) जल
B) पारा
C) ईथर
D) एल्कोहॉल

Right Answer – B


Q. 26. परम शून्य ताप कौनसा है ?

A) 0 डिग्री C
B) 0 डिग्री F
C) 273 K
D) 0 K

Right Answer – D


Q. 27. सूर्य और तारों के तापमान को किससे मापा जाता है ?

A) विकिरण थर्मामीटर से
B) गैस थर्मामीटर से
C) द्रव थर्मामीटर से
D) साधारण थर्मामीटर से

Right Answer – A


Q. 28. बर्फ में पानी मिला देने पर क्या घटित होगा ?

A) ऊष्मा का अवशोषण होगा
B) ऊष्मा मुक्त होगी
C) ऊष्मा अपरिवर्तित रहेगी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 29. जल जब ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप –

A) अपरिवर्तित रहता है
B) घट जाता है
C) बढ़ जाता है –
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – C


Q. 30 . ऊंचाई पर पानी कुछ कम तापमान पर उबलने का कारण क्या है ?

A) ऊंचाई पर कम वायु होने के कारण
B) वायुमंडल में ऊंचाई के साथ जल वाष्प घटता है
C) वायुमंडलीय दाब ऊंचाई के साथ साथ घटता है
D) वायुमंडलीय तापमान ऊंचाई के साथ साथ घटता है

Right Answer – D

Heat and Temperature MCQ

Q. 31. ऊष्मा का CGS मात्रक क्या है ?

A) जूल
B) सेल्सियस
C) केल्विन
D) कैलोरी

Right Answer – D


Q. 32. खाने बनाने के बर्तन होने चाहिए –

A) निम्न विशिष्ट ऊष्मा तथा निम्न चालकता के
B) उच्च विशिष्ट ऊष्मा तथा निम्न चालकता के
C) उच्च विशिष्ट ऊष्मा तथा उच्च चालकता के
D) निम्न विशिष्ट ऊष्मा तथा उच्च चालकता के

Right Answer – B


Q. 33. निम्न में से किस पैमाने में डिग्री का प्रयोग नहीं किया जाता ?

A) फारेनहाइट
B) सेल्सियस
C) केल्विन
D) A व B दोनों

Right Answer – C


Q. 34. वह ताप बिन्दु जिस पर ठोस, द्रव एवं गैस तीनों अवस्थाएं एक साथ रह सकती है कहलाता है ?

A) हिमांक बिन्दु
B) गलनांक बिन्दु
C) त्रिक बिन्दु
D) क्वथनांक बिन्दु

Right Answer – C


Q. 35. हाइड्रोजन गैस तापमापी का ताप परास कितना होता है ?

A) 200 डिग्री C से 500 डिग्री C
B) -300 डिग्री C से 800 डिग्री C
C) -200 डिग्री C से 5000 डिग्री C
D) -200 डिग्री C से 500 डिग्री C

Right Answer – D


Q. 36. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा अंतरण को कहा जाता है ?

A) संवहन
B) अभिवहन
C) चालन
D) विकिरण

Right Answer – B


Q. 37. आण्विक संघटन द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?

A) संवहन
B) चालन
C) विकिरण
D) प्रकीर्णन

Right Answer – A


Q. 38. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिक होगा ?

A) 4 डिग्री F
B) 100 डिग्री C
C) 40 डिग्री C
D) 4 डिग्री C

Right Answer – D


Q. 39. निम्न में से किसकी गति प्रकाश के बराबर होती है ?

A) ऊष्मा संवहन की
B) ऊष्मा विकिरण की
C) ऊष्मा चालन की
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 40. शरीर के पसीने द्वारा जल की हानि किस पर निर्भर करती है ?

A) केवल वातावरण की नमी पर
B) केवल वातावरण के ताप पर
C) उपर्युक्त दोनों पर
D) A व B किसी पर नहीं

Right Answer – C


Q. 41. एक किलोग्राम जल का तापमान 30 डिग्री C से बढ़ाकर 80 डिग्री C करने के लिए आवश्यक ऊष्मा है ?

A) 80 किलो कैलोरी
B) 30 किलो कैलोरी
C) 10 किलो कैलोरी
D) 50 किलो कैलोरी

Right Answer – D


Q. 42. ताप के निम्न में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता ?

A) केल्विन
B) फारेनहाइट
C) रियूमर
D) सेल्सियस

Right Answer – A


Q. 43. पंखा चलने से शरीर को ठंड की अनुभूति क्यों होती है ?

A) शरीर पर आर्द्रता के वाष्पन के कारण
B) शरीर पर पसीना आने के कारण
C) पंखा हवा ठंडी देता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 44. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है ?

A) 98.8 डिग्री F
B) 98.6 डिग्री F
C) 96.8 डिग्री F
D) 37 डिग्री F

Right Answer – B


Q. 45. निम्न में से परम ताप कौन है ?

A) केल्विन
B) फारेनहाइट
C) सेल्सियस
D) रियूमर

Right Answer – A

ऊष्मा और तापमान प्रश्नोत्तरी

Q. 46. अगर 0 डिग्री C पर 10 ग्राम बर्फ 10 ग्राम पानी में 10 डिग्री C पर मिलाई जाती है तो अंतिम तापमान क्या होगा ?

A) 35 डिग्री C
B) 5 डिग्री C
C) 10 डिग्री C
D) 1 डिग्री C

Right Answer – B


Q. 47. 200 डिग्री F का मान सेल्सियस में क्या होगा ?

A) 40 डिग्री C
B) 99 डिग्री C
C) 83 डिग्री C
D) 93.3 डिग्री C

Right Answer – D


Q. 48. किसी झील की सतह के जमे हुए पानी के नीचे के पानी का तापमान क्या होगा ?

A) जमी हुई सतह के बराबर
B) 4 डिग्री C
C) 0 डिग्री C
D) 1 डिग्री C

Right Answer – B


Q. 49. यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता –

A) बढ़ती है
B) पहले घटती फिर बढ़ती है
C) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
D) घटती है

Right Answer – A


Q. 50. क्रायोजेनिक्स क्या दर्शाता है ?

A) कम तापमान
B) ज्यादा तापमान
C) शून्य तापमान
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 51. निम्न में से किस अवस्था में गीले कपड़े जल्दी सूख जाएंगे ?

A) तापमान 20 डिग्री C, आर्द्रता 40 %
B) तापमान 50 डिग्री C, आर्द्रता 40 %
C) तापमान 20 डिग्री C, आर्द्रता 10 %
D) तापमान 50 डिग्री C, आर्द्रता 10 %

Right Answer – D


Q. 52. किस बिन्दु पर फारेनहाइट ताप सेल्सियस ताप का दुगुना होता है ?

A) 180 डिग्री C
B) 160 डिग्री C
C) 110 डिग्री C
D) 310 डिग्री C

Right Answer – B


Q. 53. पानी में नमक मिलाने पर पानी का –

A) क्वथनांक घटता है गलनांक बढ़ता है
B) क्वथनांक बढ़ता है गलनांक घटता है
C) गलनांक बढ़ता है क्वथनांक बढ़ता है
D) हिमांक बढ़ता है क्वथनांक घटता है

Right Answer – B


Q. 54. एक मनुष्य का ताप 60 डिग्री C है तो फ़ारेनहाइट में क्या होगा ?

A) 130 डिग्री F
B) 150 डिग्री F
C) 140 डिग्री F
D) 160 डिग्री F

Right Answer – C


Q. 55. अल्कोहल का क्वथनांक 78 डिग्री C है तो केल्विन में क्या होगा ?

A) 351 K
B) 78 K
C) 295 K
D) 373 K

Right Answer – A


Q. 56. दाब बढ़ाने से –

A) बर्फ का गलनांक घटता है
B) जल का क्वथनांक बढ़ता है
C) A व B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 57. पानी किस ताप पर तरल और ठोस दोनों में मौजूद रहता है ?

A) 0 डिग्री C
B) 100 डिग्री C
C) 10 डिग्री C
D) -1 डिग्री C

Right Answer – A


Q. 58. धूप में खड़ी बंद खिड़की वाली कार अंदर से गर्म होने का क्या कारण है ?

A) इंजिन द्वारा उत्सर्जित ताप
B) धात्विक संरचना की सुचालकता
C) ग्रीन हाउस प्रभाव
D) हवा की कमी

Right Answer – B


Q. 59. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि –

A) भाप के कारण
B) जल का तापमान अधिक होने के कारण
C) अंदर का दाब क्वथनांक को बढ़ा देता है
D) दाब गलनांक को बढ़ा देता है

Right Answer – C


Q. 60. उबलते जल की अपेक्षा भाप से हाथ अधिक जलते हैं क्योंकि –

A) भाप में विशिष्ट ऊष्मा होती है
B) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
C) भाप एक गैस है
D) भाप हल्की होती है

Right Answer – B

Heat and Temperature MCQ

Q. 61. ऊनी कपड़े सर्दियों में शरीर को गर्म क्यों रखते हैं ?

A) ऊन ऊष्मा का अच्छा चालक है
B) ऊन ऊष्मा का कुचालक है
C) ऊन शरीर के तापमान को बढ़ाता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 62. डिग्री सेल्सियस में दिए तापमान को केल्विन में बदलना हो तो इसमें –

A) 273 को घटा देते हैं
B) 273 को जोड़ देते हैं
C) 173 को जोड़ देते है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 63. रूम एयर कंडीशनर किसको नियंत्रित करता है ?

A) वायु आर्द्रता और तापमान
B) वायु के तापमान को
C) सिर्फ तापमान को
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 64. 5000 डिग्री C से अधिक के ताप को मापने के लिए क्या उपयोग में लेते हैं ?

A) प्लैटिनम थर्मामीटर
B) द्रव थर्मामीटर
C) गैस थर्मामीटर
D) पाइरोमीटर

Right Answer – D


Q. 65. किस विधि में द्रव के अणु ऊष्मा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक संचारित करते हैं ?

A) संचालन विधि
B) उत्सर्जन विधि
C) संवहन विधि
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 66. विकिरण की मात्रा किस पर निर्भर करती है ?

A) शरीर का तापमान
B) शरीर की सतह
C) शरीर की प्रकृति
D) उपर्युक्त सभी पर

Right Answer – D


Q. 67. द्रव पारा थर्मामीटर कौन सा ताप माप सकता है ?

A) – 30 डिग्री से 350 डिग्री C
B) 40 डिग्री से 450 डिग्री C
C) 30 डिग्री से 350 डिग्री C
D) -200 डिग्री से 400 डिग्री C

Right Answer – C


Q. 68. तापमान बढ़ने पर पदार्थ के अणुओं के बीच की दूरी –

A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) एक समान रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

Right Answer – B


Q. 69. द्रव एवं गैस के बीच ऊष्मा स्थानांतरण का कारण है ?

A) संवहन
B) संचालन
C) विकिरण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


Q. 70. – 40 डिग्री C के नीचे का तापमान कौन माप सकता है ?

A) द्रव पारा थर्मामीटर
B) द्रव एल्कोहल थर्मामीटर
C) तापयुग्म थर्मामीटर
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 71. सोलर कुकर अंदर से किस रंग का होता है ?

A) भूरा
B) सफेद
C) नीला
D) काला

Right Answer – D


Q. 72. थर्मोस्टेट का क्या काम है ?

A) तापमान को स्थायी रखना
B) तापमान को बढ़ाना
C) तापमान को घटाना
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – A


Q. 73. जब पानी को 9 डिग्री C से 0 डिग्री C तक ठंडा किया जाता है तो क्या होता है ?

A) इसका आयतन समान रूप से घटता है
B) इसका घनत्व समान रूप से बढ़ता है
C) 4 डिग्री C तक इसका आयतन बढ़ता है बाद में घटता है
D) 4 डिग्री C तक इसका आयतन घटता है बाद में बढ़ता है

Right Answer – D


Q. 74. ऊष्मा किस प्रकार की राशि है ?

A) एक भौतिक राशि है
B) कोई राशि नहीं है
C) एक व्युत्पन्न राशि है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 75. कौनसा उपकरण जूल के तापन नियम पर आधारित नहीं है ?

A) इलेक्ट्रिक स्विच
B) इलेक्ट्रिक केतली
C) इलेक्ट्रिक इस्तरी
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A

ऊष्मा और तापमान प्रश्नोत्तरी

Q. 76. थर्मस में दो ग्लास के बीच की खाली जगह कौनसे ऊष्मीय संचरण को रोकता है ?

A) संवहन
B) विकिरण
C) संचालन
D) A व C दोनों

Right Answer – D


Q. 77. एक ब्रिटिश थर्मल यूनिट में कितनी कैलोरी होती है ?

A) 412 कैलोरी
B) 252 कैलोरी
C) 312 कैलोरी
D) 100 कैलोरी

Right Answer – B


Q. 78. उष्मागतिकी के किस नियम से आप ऊर्जा संरक्षण के नियम को जानते हो ?

A) जीरो नियम
B) पहला नियम
C) दूसरा नियम
D) तीसरा नियम

Right Answer – B


Q. 79. 0 डिग्री C पर गर्म करने पर पानी की विशिष्ट मात्रा –

A) पहले घटती है फिर बढ़ती है
B) पहले बढ़ती है फिर घटती है
C) समान बनी रहती है
D) समान रूप से बढ़ती है

Right Answer – A


Q. 80. 1 पाउंड जल का तापमान 1 डिग्री F से बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा क्या है ?

A) 1 कैलोरी
B) 1 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
C) 1 अर्ग
D) 1 जूल

Right Answer – B


Q. 81. ऊष्मा स्थानांतरण को किसमें मापा जाता है ?

A) किलोवाट में
B) डिग्री केल्विन में
C) जूल में
D) वाट में

Right Answer – C


Q. 82. बर्फ का पिघलना किस प्रकार का ऊष्मा स्थानांतरण है ?

A) विकिरण
B) संवहन
C) गुप्त ऊष्मा
D) चालन

Right Answer – C


Q. 83. ऊष्मा का यांत्रिक समतुल्य (J) एक नियतांक है यह किसका अनुपात है ?

A) कार्य और ऊष्मा का
B) ऊष्मा और कार्य का
C) ऊष्मा और गति का
D) ऊर्जा और गति का

Right Answer – A


Q. 84. कमरे में धातु की टेबल पर कॉफी से भरा गर्म कप रखा है तो ताप का क्षय किस कारण से हो रहा है ?

A) चालन एवं विकिरण
B) चालन एवं वाष्पीकरण
C) सिर्फ चालन से
D) चालन एवं संवहन दोनों से

Right Answer – D


Q. 85. सूर्य से ऊष्मा का आना किस प्रकार का ऊष्मा स्थानांतरण है ?

A) विकिरण
B) संवहन
C) गुप्त ऊष्मा
D) चालन

Right Answer – A


Q. 86. 1 ग्राम जल का तापमान 1 डिग्री C से बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा है ?

A) 4.2 कैलोरी
B) 1 कैलोरी
C) 1 जूल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 87. धातु की छड़ का गर्म होना किस प्रकार का ऊष्मा स्थानांतरण है ?

A) विकिरण
B) संवहन
C) गुप्त ऊष्मा
D) चालन

Right Answer – D


Q. 88. पेंडुलम घड़ी गर्मी में सुस्त हो जाती है क्योंकि

A) पेंडुलम की लंबाई बढ़ने से दोलन काल घट जाता है
B) पेंडुलम की लंबाई बढ़ने से दोलन काल बढ़ जाता है
C) पेंडुलम की लंबाई घटने से दोलन काल बढ़ जाता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 89. तापयुग्म थर्मामीटर से कौनसा तापमान माप सकता है ?

A) -300 डिग्री C से 1600 डिग्री C
B) 200 डिग्री C से 1600 डिग्री C
C) -200 डिग्री C से 1200 डिग्री C
D) -200 डिग्री C से 1600 डिग्री C

Right Answer – D


Q. 90. चार गर्म दूध के कप जो बाहर से रंगे हुए है कौनसे कप का दूध सबसे ठंडा मिलेगा ?

A) खुरदरा काला
B) खुरदरा सफेद
C) चिकना सफेद
D) चिकना काला

Right Answer – A

Heat and Temperature MCQ

Q. 91. निम्न में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा सबसे कम होती है ?

A) दूध
B) तेल
C) एल्कोहल
D) पानी

Right Answer – D


Q. 92. 0 K ताप पर क्या घटित होता है ?

A) गैस का दाब शून्य हो जाएगा
B) गैस का आयतन शून्य हो जाएगा
C) अणुओं की गति शून्य हो जाएगी
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 93. यदि तांबे की विशिष्ट ऊष्मा धारिता 410 j/kg-K है तो 150 g द्रव्यमान वाले तांबे के बर्तन की ऊष्मीय धारिता क्या होगी ?

A) 615 J / K
B) 61 J / K
C) 61.5 J / K
इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C सूत्र … ऊष्मीय धारिता = ΔQ/ΔT = mCΔT/ΔT


Q. 94. 0 डिग्री C पर 1 kg बर्फ को 10 डिग्री C पर 1 Kg पानी के साथ मिलाया जाता है तो अंतिम तापमान क्या होगा ?

A) 0 से 10 डिग्री के बीच
B) 0 डिग्री के बराबर
C) 10 डिग्री से ज्यादा
D) 0 डिग्री से कम

Right Answer – B


Q. 95. ऊष्मा को ज्ञात करने का सही सूत्र क्या है ?

A) Q = mCΔT
B) Q = mΔT
C) Q = mCT
D) Q = mC/ΔT

Right Answer – A


Q. 96. एक बर्तन में 5 kg पानी 80 डिग्री C पर लिया जाता है 15 Kg पानी को 20 डिग्री C पर इसमें मिलाया जाता है तो मिश्रण का अंतिम तापमान क्या है ?

A) 55 डिग्री C
A) 35 डिग्री C
A) 75 डिग्री C
A) 75 डिग्री C

Right Answer – B


Q. 97. ठोस की शुद्धता का निर्धारण निम्न में से किससे किया जाता है ?

A) गलनांक बिन्दु से
B) क्वथनांक बिन्दु से
C) हिमांक बिन्दु से
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 98. ऊष्मा को विद्धुत ऊर्जा में बदलने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

A) थर्मामीटर का
B) वोल्ट मीटर का
C) ताप युग्म का
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 99. गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र क्या है ?

A) ML^2T^-2
B) M^0L^2T^-3
C) M^0L^2T^2
D) M^0L^2T^-2

Right Answer – D


Q. 100. 10 डिग्री C पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?

A) गैस
B) द्रव
C) ठोस
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B

मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के हर टॉपिक से ज्यादा से ज्यादा MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!