Human Body gk questions | मानव शरीर से संबंधित प्रश्न. इस पोस्ट में आपको Biology के अंर्तगत आने वाले मानव शरीर टॉपिक से संबंधित अति महत्वपूर्ण 75 MCQ दिये गये हैं जो बहुत बार एवं बार बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ! ये सभी ऐसे प्रश्न हैं जो हर प्रकार की परीक्षा में बार बार दोहराये जाते हैं !
प्रकाश, लैंस एवं दर्पण से संबधित 135 MCQ
कार्य, ऊर्जा और शक्ति से संबंधित 75 MCQ
Previous Year Question Paper 60 MCQ
Chemistry Quiz Mock Test
Scientific Name 75 MCQ
आवर्त सारिणी से संबंधित MCQ
Human Body GK Questions
Q. 1. मानव शरीर में रुधिर का कितना प्रतिशत प्लाज्मा होता है ?
A) 50%
B) 90%
C) 55%
D) 10%
Right Answer – C
Q. 2. प्लाज्मा में कितना प्रतिशत जल होता है ?
A) 10%
B) 50%
C) 55%
D) 90%
Right Answer – D
Q. 3. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है ?
A) 206
B) 208
C) 306
D) None of these
Right Answer – A
Q. 4. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
A) मैग्नीशियम
B) लोहा
C) कार्बन
D) सोडियम
Right Answer – B
Q. 5. मानव शरीर की कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
A) 45
B) 42
C) 44
D) 46
Right Answer – D
Q. 6. मानव रुधिर का पी.एच. मान कितना होता है ?
A) 7.0
B) 7.8
C) 7.4
D) 4.7
Right Answer – C
Q. 7. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
A) त्वचा
B) फेफड़ा
C) किडनी
D) हृदय
Right Answer – A
Q. 8. मानव शरीर की सबसे कठोर अस्थि कहां स्थित होती है ?
A) मस्तिष्क में
B) मूँह में
C) पैर में
D) जबड़े में
Right Answer – D
Q. 9. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
A) 35.7 डिग्री C
B) 36.9 डिग्री C
C) 39.6 डिग्री C
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 10. मानव शरीर का तापमान फारेनहाइट में कितना होता है ?
A) 96.8 डिग्री फारनेहाईट
B) 96.6 डिग्री फारनेहाईट
C) 96.4 डिग्री फारनेहाईट
D) 98.6 डिग्री फारनेहाईट
Right Answer – D
Q. 11. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है ?
A) कार्बन डाइ ऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) CO
D) O3
Right Answer – A
Q. 12. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?
A) ह्यूमरस
B) फीमर
C) सटेपिज
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 13. स्टेपिस हड्डी मानव शरीर में कहां स्थित होती है ?
A) मस्तिष्क में
B) मूँह में
C) पैर में
D) कान में
Right Answer – D
Q. 14. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का क्या नाम है ?
A) स्टेपिस
B) फीमर
C) कार्पस
D) ह्यूमरस
Right Answer – B
Q. 15. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कहां स्थित होती है ?
A) जांघ में
B) मूँह में
C) पैर में
D) हाथ में
Right Answer – A
Q. 16. मानव जीवन के सही संचालन के लिए अत्यधिक आवश्यक तत्व कौन कौन से हैं ?
A) कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन
B) वसा, खनिज लवण
C) विटामिन, जल
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 17. हमारे भोजन में हमारे शरीर के लिऐ सबसे जरूरी और सूक्ष्म भाग कौन सा होता है ?
A) विटामिन
B) एंजाइम
C) कार्बोहाईड्रेट
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 18. छोटे बच्चों के शरीर में प्रोटीन की कमी से कौन सा मानव रोग हो जाता है ?
A) हैजा
B) पीलिया
C) क्वाशियोर्कर
D) पोलियो
Right Answer – C
Q. 19. किसी व्यक्ति का रक्तचाप किस रूप में अभिव्यक्त किया जाता है ?
A) सिर्फ़ सिस्टोलिक में
B) सिर्फ डायस्टोलिक में
C) उपर्युक्त दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 20. 120 / 80 में ऊपर की संख्या क्या दर्शाती है ?
A) सिस्टोलिक
B) डायस्टोलिक
C) उपर्युक्त दोनों
Right Answer – A
Verry nice bht hi saandar MCQ h 👍
Thanks
sunilkumar7826raj@gmil.com
Bhai Answers bhi dala karo yrr plzz nhi dikhta hai answer
Answer show par click karne se show ho rhe hai na plz btaye konsi post ke answer show nahi hote
Thank you 😊
🙏
Sir please make the answers available for us.
Ok
Suraj ka color kaun sa hai
☺️
Suraj ka colour white h .
Thanks sir your gk is very important for my preparation
THANKS