Human Body GK Questions


Q. 21. हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स किस रूप में संचित रहता है ?

A) ग्लूकोज
B) स्टार्च
C) फाइब्रोनोजेन
D) ग्लाइकोजन

Right Answer – D


Q. 22. प्रोटीन से हमारे शरीर को क्या मिलता है ?

A) ऑक्सीजन
B) नाट्रोजन
C) ग्लूकोज
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 23. हमारे शरीर में ऊर्जा किस रूप में संचित रहती है ?

A) वसा के रूप में
B) प्रोटीन के रूप में
C) कार्बोहाईड्रेट के रूप में
D) विटामिन के रूप में

Right Answer – A


Q. 24. हमारा शरीर जंक फूड खाने से मोटा हो जाता है इसमें किसकी मात्रा अधिक होती है ?

A) कार्बोहाईड्रेट की
B) प्रोटीन की
C) वसा की
D) अम्ल की

Right Answer – C


Q. 25. हृदय की एक धड़कन में लगभग कितना समय लगता है ?

A) 0.6 सेकण्ड
B) 2 सेकण्ड
C) 1 सेकण्ड
D) 0.8 सेकण्ड

Right Answer – D


Q. 26. हमारे शरीर में तुरंत ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?

A) विटामिन से
B) कार्बोहाईड्रेट से
C) वसा से
D) प्रोटीन से

Right Answer – B


Q. 27. मानव शरीर का रक्त किस प्रकृति का होता है ?

A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) उदासीन
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – A


Q. 28. मानव शरीर, में टिबिया हड्डी कहाँ पाई जाती है ?

A) हाथ में
B) जाँघ में
C) पैर में
D) मस्तिष्क में

Right Answer – C


Q. 29. मानव शरीर के वजन का कितना प्रतिशत मष्तिस्क का वजन होता है ?

A) 2 %
B) 1 %
C) 5 %
D) 10 %

Right Answer – A


Q. 30. शरीर का कोनसा भाग कभी विश्राम नहीं करता है ?

A) मस्तिष्क
B) किडनी
C) यकृत
D) हृदय

Right Answer – D


Q. 31. मानव त्वचा का रंग किसका बना होता है ?

A) मेलानिन
B) ग्वानिन
C) एंजाइम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 32. मानव शरीर का रक्तचाप मापने वाले यंत्र कहते है ?

A) स्टेथोस्कोप
B) सफाइग्नोमैनोमीटर
C) बैरोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 33. निम्न में से कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता कहलाता है ?

A) O
B) A
C) AB
D) OA

Right Answer – A


Q. 34. पेसमेकर व नेफ़्रोन का संबंध क्रमश: किससे है ?

A) हृदय व यकृत
B) वृक्क व तंत्रिका तंत्र
C) हृदय व वृक्क
D) वृक्क व मस्तिष्क

Right Answer – C


Q. 35. श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और छोड़ी जाती है ?

A) व्यतिकरण के कारण
B) रिक्तिकरण के कारण
C) विसरण के कारण
D) परासरण के कारण

Right Answer – C


Q. 36. रक्त का ग्लूकोज स्तर सामान्यत: किसमें व्यक्त किया जाता है ?

A) मिलीग्राम प्रति लीटर मे
B) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर में
C) डेसीग्राम प्रति मिलिलीटर में
D) B व C दोनों

Right Answer – B


Q. 37. मानव हृदय में कितने चेम्बर होते है ?

A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

Right Answer – C


Q. 38. कैल्शियम एवं फास्फोरस मनुष्य को प्राप्त होता है ?

A) सोयाबीन से
B) दूध से
C) चावल से
D) दाल से

Right Answer – B


Q. 39. मानव शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका है ?

A) एओर्टा
B) शिरा
C) पल्मोनरी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 40. किसी शिशु के लिंग का निर्धारण किया जाता है ?

A) माता के गुणसूत्र से
B) माता, पिता दोनों के गुणसूत्र से
C) पिता के गुणसूत्र से
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

19 thoughts on “Human Body GK Questions”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!