Human Body GK Questions


Q. 41. मानव शरीर में जल व खनिज का अवशोषण कहाँ होता है ?

A) छोटी आंत
B) ग्रासनली
C) बड़ी आंत
D) मुख गुहा

Right Answer – C


Q. 42. मानव मस्तिष्क में स्मरण क्षमता पाई जाती है ?

A) सेरिब्रम
B) सेरिबेलम
C) मेड्यूला
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 43. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ?

A) टीबीया
B) फिबुला
C) अलना
D) फीमर

Right Answer – D


Q. 44. मानव में ताप का नियंत्रण कौनसी ग्रंथि करती है ?

A) हाइपोथैलमस
B) एड्रीनल
C) पिट्यूटरी
D) थैलमस

Right Answer – A


Q. 45. मानव शरीर का CPU किसे कहा जाता है ?

A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) पेसमेकर
D) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

Right Answer – A


Q. 46. मनुष्य के मस्तिष्क का औसत भार होता है ?

A) 1450 ग्राम
B) 1350 ग्राम
C) 1250 ग्र्रम
D) 1050 ग्राम

Right Answer – B


Q. 47. मानव की पसलियाँ किससे जुड़ी होती है ?

A) स्टर्नम
B) स्कैपुला
C) इलियम
D) मसल्स

Right Answer – A


Q. 48. मस्तिष्क को मुख्य रूप से कितने भागो में बांटा गया है ?

A) तीन
B) दो
C) चार
D) एक

Right Answer – A


Q. 49. ECG का संबंध शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?

A) फेफड़े
B) गुर्दे
C) हृदय
D) मस्तिष्क

Right Answer – C


Q. 50. मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह प्रक्रिया कहलाती है ?

A) श्वसन
B) श्वासोच्छ् वास
C) निःश्वसन
D) प्रश्वास

Right Answer – B


Q. 51. मनुष्य का हृदय प्रति मिनिट में समान्यत: धड़कता है ?

A) 70 से 80 बार
B) 80 से 90 बार
C) 16 से 20 बार
D) 50 से 60 बार

Right Answer – A


Q. 52. EEG का संबंध शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?

A) फेफड़े
B) मस्तिष्क
C) गुर्दे
D) हृदय

Right Answer – B


Q. 53. मानव हृदय का औसत भार कितना होता है ?

A) 250 – 300 gm
B) 150 gm
C) 350 – 450 gm
D) 300 – 350 gm

Right Answer – D


Q. 54. मानव शरीर मे सबसे छोटी ग्रंथि कौनसी है ?

A) पिट्यूटरी
B) लीवर
C) थायराइड
D) हाइपोथैलमस

Right Answer – A


Q. 55. मनुष्य में रुधिर की मात्रा उसके भार की होती है ?

A) 4-5 प्रतिशत
B) 10 प्रतिशत
C) 10-12 प्रतिशत
D) 7-8 प्रतिशत

Right Answer – D


Q. 56. मानव त्वचा क्या है ?

A) उत्तक
B) अंग
C) कोशिका
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 57. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?

A) 100/80
B) 80/120
C) 140/120
D) 120/80

Right Answer – D


Q. 58. मानव हृदय में आलिंद और निलय होते हैं ?

A) दो आलिंद ऊपर
B) दो निलय नीचे
C) दो निलय ऊपर दो आलिंद नीचे
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 59. मानव हृदय एक मिनिट में कितना रक्त पम्प करता है ?

A) 4 लीटर
B) 5 लीटर
C) 7 लीटर
D) 3 लीटर

Right Answer – B


Q. 60. मानव में कितने जोड़ी गुणसूत्र पाये जाते हैं ?

A) 22
B) 23
C) 21
D) 46

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

19 thoughts on “Human Body GK Questions”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!