Human Body GK Questions


Q. 61. मानव शरीर में कितना प्रतिशत जल पाया जाता है ?

A) 10 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 80 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

Right Answer – C


Q. 62. नाड़ी की गति का संबंध किससे हैं ?

A) सांस की गति से
B) हृदय की गति से
C) रक्तचाप से
D) उपर्युक्त तीनों से

Right Answer – B


Q. 63. मनुष्य की बौद्धिक क्षमता का केंद्र है ?

A) अनुमस्तिष्क
B) हाइपोथैलेमस
C) थैलेमस
D) सेरीब्रम

Right Answer – D


Q. 64. मानव मूत्र की प्रकृति कैसी है ?

A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) दोनों ही
D) उदासीन

Right Answer – B


Q. 65. शरीर का ताप नियंत्रक किसे कहा जाता है ?

A) हाइपोथैलमस
B) थैलमस
C) प्रमस्तिष्क
D) पश्च मस्तिष्क

Right Answer – A


Q. 66. मानव मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

A) प्रोजेस्टरॉन
B) एस्ट्रोजन
C) रिलैक्सिन
D) ओक्सिटोक्सिन

Right Answer – C


Q. 67. न्यूरोन किसकी इकाई है ?

A) पाचन तंत्र
B) उत्सर्जन तंत्र
C) किडनी
D) तंत्रिका तंत्र

Right Answer – D


Q. 68. मानव हृदय की ध्वनि सुनने के काम में आने वाला यंत्र है ?

A) स्टेथोस्कोप
B) कार्डियोस्कोप
C) बैरोस्कोप
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 69. शरीर मे कोलेस्ट्रॉल के आधिक्य से होता है ?

A) दिल का दौरा
B) अपंगता
C) कैंसर
D) मधुमेह

Right Answer – A


Q. 70. मानव खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियाँ पाई जाती है

A) 12
B) 8
C) 10
D) 16

Right Answer – B


Q. 71. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ?

A) वृक्क
B) यकृत
C) प्लीहा
D) आमाशय

Right Answer – B


Q. 72. मानव शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है ?

A) विटामिन से
B) प्रोटीन से
C) कोशिकाओं से
D) एंजाइम से

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

19 thoughts on “Human Body GK Questions”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!