Human Brain MCQ | मानव मस्तिष्क प्रश्नोत्तरी


Q. 21.  मस्तिष्क का कौनसा भाग सोचने या चिंतन के लिए जिम्मेदार है ?

A) Forebrain
B) Midbrain
C) Hindbrain
D) Cerebellum

Right Answer – A


Q. 22.  निम्न में से किसे प्रसारण केंद्र भी कहा जाता है ?

A) हाइपोथैलेमस
B) थैलेमस
C) अनुमस्तिष्क
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 23. प्यास, नींद, भूख का नियंत्रण कौन करता है ?

A) हाइपोथैलेमस
B) मेड्यूला
C) सेरेबेलम  
D) पोन्स

Right Answer – A


Q. 24.  मानव मस्तिष्क को रक्त द्वारा किसकी आपूर्ति होती है ?

A) ऑक्सीजन एवं ग्लूकोज
B) ATP एवं ग्लूकोज
C) ATP व ऑक्सीजन
D) सिर्फ ग्लूकोज

Right Answer – A


Q. 25.  खाने पीने की इच्छा का नियंत्रण मस्तिष्क का कौनसा भाग करता है ?

A) अग्र मस्तिष्क
B) पश्च मस्तिष्क
C) मध्य मस्तिष्क
D) मेड्यूला ऑब्ला गेंटा

Right Answer – A


Q. 26.  संतुलन, समन्वय व मुद्रा का नियंत्रण मस्तिष्क का कौनसा भाग करता है ?

A) सेरीब्रम
B) सेरीबेलम
C) मेड्यूला
D) डाइसेफिलॉन

Right Answer – B


Q. 27.  ह्यूमन ब्रेन का कितना हिस्सा प्रमस्तिष्क रखता है ?

A) एक तिहाई (30 – 40 %)
B) दो तिहाई (70 – 80 %)
C) एक चौथाई (20 – 25 %)
D) आधा हिस्सा (50 %)

Right Answer – B


Q. 28.  सोचना, समझना, याददाश्त का नियंत्रण कौन करता है ?

A) मध्य मस्तिष्क
B) पश्च मस्तिष्क
C) अनुमस्तिष्क
D) प्रमस्तिष्क

Right Answer – D


Q. 29.  निम्न में से कौनसा लॉब दृष्टि (देखने) से संबंधित है ?

A) ऑसीपिटल लॉब
B) टेम्पोरल लॉब
C) फ्रन्टल लॉब
D) पैराइटल लॉब

Right Answer – A


Q. 30.  ‘कार्पस कैलोसम’ क्या है ?

A) मध्य मस्तिष्क के दोनों अर्द्धांशों को जोड़ने वाला
B) प्रमस्तिष्क के दोनों गोलार्द्धों को जोड़ने वाला
C) अनुमस्तिष्क दोनों गोलार्द्धों को जोड़ने वाला
D) मस्तिष्क का बाहरी मजबूत ढांचा

Right Answer – B


Q. 31.  निम्न में से किसके चारों ओर प्रमस्तिष्क रहता है ?

A) थैलेमस
B) हाइपोथैलेमस
C) पोन्स
D) अनुमस्तिष्क

Right Answer – A


Q. 32.  मस्तिष्क का अध्ययन किसके अन्तर्गत किया जाता है ?

A) ओंकोलॉजी
B) ब्रेनोलॉजी
C) क्रोनोलॉजी
D) न्यूरोलॉजी

Right Answer – D


Q. 33. सुनने एवं देखने के केंद्र मस्तिष्क के किस भाग में है ?

A) अनुमस्तिष्क
B) प्रमस्तिष्क
C) मध्य मस्तिष्क
D) पश्च मस्तिष्क 

Right Answer – C


Q. 34.  ‘कॉर्पोरा क्वाड्रीजेमिना’ क्या है ?

A) प्रमस्तिष्क के निचले भाग में दो पिंड
B) मध्य मस्तिष्क के ऊपरी भाग में चार पिंड
C) अग्रमस्तिष्क के ऊपरी भाग में चार पिंड
D) मेड्यूला में स्थित चार केंद्र

Right Answer – B


Q. 35. पश्च मस्तिष्क के अन्तर्गत आते हैं ?

A) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
B) पोंस
C) मेडुला ओब्लोगेंटा
D) उपर्युक्त सभी 

Right Answer – D


Q. 36.  मस्तिष्क का कौनसा भाग प्रेरक एवं संवेदी संकेतक के रूप में कार्य करता है ?

A) हाइपोथैलेमस
B) मेड्यूला
C) पोन्स
D) थैलेमस

Right Answer – D


Q. 37.  देखने और सुनने की सजगता को नियंत्रित मस्तिष्क का कौनसा भाग करता है ?

A) कॉर्पोरा क्वाड्रीजेमिना
B) मेड्यूला ऑब्लागेंटा
C) ऑसीपिटल लॉब
D) कार्पस कैलोसम

Right Answer – A


Q. 38.  मस्तिष्क और मेरुरज्जु को जोड़ने का कार्य कौन करता है ?

A) टेक्टम
B) मेड्यूला
C) पोन्स
D) मस्तिष्क स्टैम

Right Answer – D


Q. 39.  मस्तिष्क की तीनों परतों के बीच में कौनसा द्रव भरा रहता है ?

A) सेरेब्रोस्पाइनल द्रव
B) कॉर्टेक्स द्रव
C) ग्रे मेटर
D) व्हाइट मेटर

Right Answer – A


Q. 40.  ऐच्छिक क्रियाओं (चलना, दौड़ना, खाना) का नियंत्रण कौन करता है ?

A) मेडुला ओब्लोगेंटा
B) प्रमस्तिष्क
C) अनुमस्तिष्क
D) पोन्स

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

11 thoughts on “Human Brain MCQ | मानव मस्तिष्क प्रश्नोत्तरी”

  1. सेंट्रल और स्टेट एग्जाम्स में आए हुए प्रश्नों का टेस्ट भी डाल देना
    आपका कंटेंट अच्छा है

    Reply

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!