Human Digestive System MCQ | मानव पाचन तंत्र


Q. 21. ग्रासनली की लगभग लंबाई होती है ?

A) 25 सेमी
B) 25 मीटर
C) 35 सेमी
D) 35 मीटर

Right Answer – A


Q. 22. निम्न में से किसका पाचन मनुष्य में नहीं होता ?

A) स्टार्च
B) वसा
C) प्रोटीन
D) कैरोटिन

Right Answer – D


Q. 23. ग्रसनी को आमाशय से जोड़ने वाले भाग का क्या नाम है ?

A) ग्रसिका
B) ग्रासनली
C) श्वासनली
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 24. भोजन को मुख गुहा से आमाशय तक कौन पहुंचाता है ?

A) ग्रसनी
B) छोटी आंत
C) आहारनाल
D) ग्रासनली

Right Answer – D


Q. 25. जठर ग्रंथियों का संबंध किससे है ?

A) अग्नाशय
B) पित्ताशय
C) आमाशय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 26. वसा का पायसीकरण किसके द्वारा होता है ?

A) पित्त
B) यकृत
C) इलियम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 27. जठर ग्रन्थि से संबंधित कौनसा कथन गलत है ?

A) पेप्सिन एवं रेनिन पदार्थ जठर रस में पाए जाते हैं
B) पेप्सिन एक एंजाइम है जो प्रोटीन को पचाता है
C) रेनिन एक एंजाइम है
D) रेनिन केसीनोजेन को पराकैसिनेट में बदलता है

Right Answer – C > रेनिन एक प्रोटीन है


Q. 28. जठर रस का pH मान कितना होता है ?

A) 2
B) 4
C) 6
D) 8

Right Answer – A


Q. 29. क्षुदांत्र या छोटी आंत के भाग कौनसे हैं ?

A) ग्रहणी (डयूडेनम)
B) अग्रक्षुदांत्र (जेजूनम)
C) शेषांत्र (इलियम)
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 30. आहारनाल का सबसे चौड़ा भाग कौनसा है ?

A) ग्रसनी
B) ग्रासनली
C) अग्नाशय
D) आमाशय

Right Answer – D


Q. 31. थैलिनुमा आमाशय की बनावट कैसी होता है ?

A) L आकार की
B) J आकार की
C) O आकार की
D) S आकार की

Right Answer – B


Q. 32. छोटी आंत से संबंधित कौनसा कथन सही नहीं है

A) छोटी आंत, बड़ी आंत से लंबी होती है
B) छोटी आंत के तीन भाग हैं
C) जेजूनम छोटी आंत का मध्य भाग हैं
D) छोटी आंत का ऊपरी भाग इलियम है

Right Answer – D > छोटी आंत का ऊपरी भाग डयूडेनम है एवं इलियम नीचे का भाग है


Q. 33. छोटी आंत की लंबाई लगभग होती है ?

A) 3 मीटर
B) 4 मीटर
C) 5 मीटर
D) 6 मीटर

Right Answer – D


Q. 34. मानव पाचन तंत्र का अंतिम भाग कौनसा है ?

A) आमाशय
B) अग्नाशय
C) बृहदांत्र
D) क्षुदांत्र

Right Answer – C


Q. 35. प्रोटीन की कमी से बच्चों में कौनसा रोग हो जाता है ?

A) रिकेट्स
B) निमोनिया
C) हिपेटाइटीस
D) क्वाशियॉर्कर

Right Answer – D


Q. 36. उल्टे U आकार की संरचना किसकी होती है ?

A) छोटी आंत
B) बड़ी आंत
C) पित्ताशय
D) अग्नाशय

Right Answer – B


Q. 37. अग्नाशय में कौनसे एंजाइम पाए जाते हैं ?

A) ट्रिप्सिन
B) लाइपेज
C) एमाइलेज
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 38. इरेप्सिन एंजाइम कहाँ पाया जाता है ?

A) छोटी आंत में
B) अग्नाशय में
C) आमाशय में
D) लार में

Right Answer – A


Q. 39. यकृत का लगभग वजन कितना होता है ?

A) 1200 ग्राम
B) 1700 ग्राम
C) 1500 ग्राम
D) 1300 ग्राम

Right Answer – C


Q. 40. यकृत से संबंधित कौनसा कथन गलत है ?

A) यह गलूकोज को ग्लाइकोजेन में बदलता है
B) फाइब्रिनोजेन तथा प्रोथोम्बीन थक्के का निर्माण करता है
C) पित्त रस के स्राव से यह भोजन को अम्लीय बनाता है
D) कोलेस्ट्रॉल एवं हिपैरिन का निर्माण करता है

Right Answer – C > भोजन को यह क्षारीय बनाता है


Q. 41. पित्त रस से संबंधित सत्य कथन है ?

A) पित्त रस पित्ताशय में जमा रहता है
B) पित्त हल्के पीले रंग का क्षारीय द्रव है
C) इसमें बिलरूबिन वर्णक पाया जाता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Right Answer – D


Q. 42. कार्डियक,फंडिक व पाइलोरिक किससे संबंधित हैं ?

A) क्षुदांत्र
B) बृहदांत्र
C) आमाशय
D) अग्नाशय

Right Answer – C


Q. 43. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का प्रमुख कारण है ?

A) प्रोटीन की अधीकता
B) वसा की अधीकता
C) अम्ल की अधीकता
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 44. निम्न में से कौन पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है ?

A) यकृत
B) आमाशय
C) ग्रसनी
D) किडनी

Right Answer – D


Q. 45. स्टार्च को माल्टोज में तोड़ने वाला लार एंजाइम कौनसा है ?

A) ट्रिप्सिन
B) एमाइलेज
C) लाइपेज
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

31 thoughts on “Human Digestive System MCQ | मानव पाचन तंत्र”

  1. Respected sir we are unable to see answer in offline download section, so we are requested to you that please give answer in right section replace to see answer.

    Reply

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!