Human Disease Inventors MCQ | मानव रोग संबंधी खोजकर्ता


Q. 16. हाइड्रोफ़ोबिया चिकित्सा की खोज किसने की थी ?

A) एडवर्ड जेनर
B) लुई पाश्चर
C) रॉबर्ट कोच
D) स्टर्लिंग

Right Answer – B


Q. 17. मलेरिया के रोगाणु को किसने खोजा था ?

A) चार्ल्स लावेरान
B) फीनले
C) डॉग मेक
D) लुई पाश्चर

Right Answer – A


Q. 18. कृत्रिम हृदय परिवर्तन की खोज किसने की थी ?

A) क्रिश्चियन बेनार्ड
B) हरगोविंद खुराना
C) टी एच मार्गन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 19. टायफायड के जीवाणु की खोज किसने की ?

A) फीनले
B) रो बर्थ
C) यीनकस
D) लिस्टर

Right Answer – B


Q. 20. क्लोरोमाइसिटीन औषधि को किसने खोजा था ?

A) रैने लैनक
B) डगलर
C) बर्क होल्डर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 21. क्षय रोग एवं हैजे के टीके की खोज किसने की थी ?

A) रॉबर्ट ब्राउन
B) रॉबर्ट हुक
C) रॉबर्ट जॉन
D) रॉबर्ट कोच-

Right Answer – D


Q. 22. टीके का आविष्कार किसने किया था ?

A) लुई पाश्चर
B) विलियम हार्वे
C) एडवर्ड जेनर
D) रॉबर्ट कोच

Right Answer – C


Q. 23. जीवाणु की खोज किसने की थी ?

A) इवानोवस्की
B) ल्यूवेन्होक
C) लुई पाश्चर
D) रॉबर्ट कोच

Right Answer – B


Q. 24. बेरी बेरी चिकित्सा को खोजा था ?

A) वॉक्स मैन
B) आइजकमैन
C) सेलमैन
D) अल्ट मान

Right Answer – B


Q. 25. मलेरिया परजीवी की खोज किसने की थी ?

A) गोल्डफस
B) डगलर
C) हक्सले
D) रोनाल्ड रॉस

Right Answer – D


Q. 26. कुष्ठ रोग के रोगाणु को खोजा था ?

A) पॉल मूलर
B) विनवर्ग
C) हेनसन
D) हाफमैन

Right Answer – C


Q. 27. प्रोटोजोआ की खोज किसने की थी ?

A) लिस्टर
B) गोल्डफस
C) कोल्फ
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 28. विषाणु की खोज किसने की थी ?

A) ल्यूवेनहॉक
B) विलियम हार्वे
C) लैंड स्टीनर
D) इवान्वोस्की

Right Answer – D


Q. 29. कीटनाशक DDT का आविष्कार किसने किया था ?

A) हॉफ मैन
B) पॉल मूलर
C) बेनडेन
D) डॉगमेक

Right Answer – B


Q. 30. लुई पाश्चर ने किसकी खोज की थी ?

A) रेबीज
B) खसरा
C) तपेदिक
D) डी डी टी

Right Answer – A


Q. 31. प्रतिरक्षा विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

A) लुई पाश्चर
B) विलियम हार्वे
C) एडवर्ड जेनर
D) रॉबर्ट कोच

Right Answer – C


Q. 32. HIV के वायरस की खोज किसने की थी ?

A) स्टेप्टोव एडवर्डस
B) लुक मोंटेग्नियर
C) जेम्स सिम्पसन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 33. एस्पिरिन दवा की खोज किसने की थी ?

A) बुशनर
B) टर्नर
C) ड्रेसर
D) स्टेनाच

Right Answer – C


Q. 34. कीमोथैरेपी की खोज किसने की थी ?

A) पॉल एर्लिच
B) मार्टिन क्लाइव
C) मोरविट्स
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 35. ईथोवेन ने किसकी खोज की थी ?

A) EEG
B) सी टी स्कैन
C) ECG
D) सोनोग्राफी

Right Answer – C


रासायनिक तत्वों के खोजकर्ता MCQ

Chemistry Quiz Mock Test (35 MCQ)


अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Human Disease Inventors MCQ | मानव रोग संबंधी खोजकर्ता”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!