Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग


Q. 21. ल्यूकोमिया किस रोग को कहा जाता है ?

A) बोन कैंसर
B) ब्रेन कैंसर
C) ब्लड कैंसर
D) पैंक्रियाटिक कैंसर

Right Answer – C


Q. 22. किस रोग में लाल व हरे रंग की पहचान नहीं होती ?

A) वर्णांधता
B) कलर ब्लाईंडनेस
C) डाल्टोनिज़्म
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 23. पायरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) ट्रिपेनोसोमा ब्रूकेई
B) एंटअमीबा जिंजीवेलिस
C) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 24. तपेदिक रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

A) सालमोनेला टायफोसा
B) विब्रियो कोलेरा
C) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
D) कोरॉनी बैक्टीरियम

Right Answer – C


Q. 25. इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस रोग होता है ?

A) पति RH- तथा पत्नी RH+ होने पर
B) पति व पत्नी दोनों RH+ होने पर
C) पति व पत्नी दोनों RH- होने पर
D) पति RH+ तथा पत्नी RH- होने पर

Right Answer – D


Q. 26. गले से संबन्धित रोग जो आयोडीन की कमी से होता है ?

A) गलगण्ड
B) गॉयटर
C) घेंघा
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 27. मियादी या मोतीझरा के नाम से किस रोग को जाना जाता है ?

A) हैजा
B) तपेदिक
C) टायफायड
D) मलेरिया

Right Answer – C


Q. 28. माइक्रोस्पोरम व ट्राइकोफाइटोन वंश के कवक किस रोग के लिए उत्तरदायी है ?

A) दाद
B) दमा
C) अस्थमा
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


Q. 29. मलेरिया नियंत्रण के लिए उपयोगी मछली है ?

A) तारा मछली
B) रोहू
C) गेंबूसिया
D) B व C दोनों

Right Answer – C


Q. 30. हेपेटाइटिस रोग शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?

A) यकृत
B) आमाशय
C) तंत्रिका तंत्र
D) त्वचा

Right Answer – A


Q. 31. स्लीपिंग सिकनेस किस रोग को कहा जाता है ?

A) मेनिनजाइटिस रोग
B) फाइलेरिया रोग
C) फीलपांव रोग
D) निद्रा रोग

Right Answer – D


Q. 32. काली खांसी रोग सामान्यतया होता है ?

A) वयस्कों में
B) बच्चों मे
C) प्रोढ़ों में
D) नवजात में

Right Answer – B


Q. 33. छोटी माता रोग फैलता है ?

A) कवक से
B) कृमि से
C) बैक्टीरिया से
D) वायरस से

Right Answer – D


Q. 34. श्वेत फुफुस रोग किनमें पाया जाता है ?

A) सीमेंट कारखानों के कर्मियों में
B) पीड़कनाशक कारखानों कर्मियों में
C) सीसा कारखानों के कर्मियों में
D) इनमे से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 35. किस रोग में मनुष्य के पैरों में सूजन आ जाती है ?

A) श्लीपद
B) हाथीपांव
C) फीलपांव
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 36. निम्न में से कौनसा रोग रेट्रोवायरल (पश्च विषाणु) समूह में आता है ?

A) बर्ड फ्लू
B) SARS
C) स्वाइन फ्लू
D) HIV

Right Answer – D


Q. 37. दमा रोग प्रभावित करता है ?

A) गुर्दे को
B) फेफड़ों को
C) यकृत को
D) हृदय को

Right Answer – B


Q. 38. गंजापन रोग का रोगकारक कवक है ?

A) टिनिया केपेटिस
B) ट्राइकोफाइटोन
C) एस्पर्जिलस फ्यूमिगेट्स
D) एस्केरिज स्केबीज

Right Answer – A


Q. 40. गलसुआ रोग फैलता है ?

A) कवक से
B) विषाणु से
C) जीवाणु से
D) कृमि से

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!