Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग


Q. 41. M.M.R. का टीका किस बीमारी में दिया जाता है ?

A) मीजल्स (खसरा)
B) मम्पस (गलसुआ)
C) रूबेला
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 42. आँखों के किस रोग को ठीक नहीं किया जा सकता ?

A) मायोपिया
B) वर्णांधता
C) मोतियाबिंद
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 43. इनमें से कौनसा रोग आनुवांशिक रोग है ?

A) हैजा
B) मोतियाबिंद
C) हीमोफीलिया
D) फाइलेरिया

Right Answer – C


Q. 44. टायफायड रोग है ?

A) जीवाणु जनित
B) विषाणु जनित
C) प्रोटोजोआ जनित
D) कवक जनित

Right Answer – A


Q. 45. निमोनिया रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

A) डिप्लोस न्यूमोनी
B) माइकोबैक्टीरियम न्यूमोनी
C) हीमोफिलस न्यूमोनी
D) डिप्लोकोकस न्यूमोनी

Right Answer – D


Q. 46. पायरिया रोग के निदान के लिए औषधि है ?

A) विटामिन D प्रचुर मात्रा में लेना
B) विटामिन C प्रचुर मात्रा में लेना
C) विटामिन E प्रचुर मात्रा में लेना
D) विटामिन A प्रचुर मात्रा में लेना

Right Answer – B


Q. 47. निद्रा रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) जिंजीवेलिस
B) ट्राइकोफाइटोन
C) ट्रिपैनोसोमा ब्रुकेई
D) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका

Right Answer – C


Q. 48. मास्ट कोशिकाओं से हिस्टैमिन और सिरोटोनिन रसायन निकलने से विकृति हो जाती है ?

A) दमा
B) एलर्जी
C) दाद
D) खाज

Right Answer – B


Q. 49. किस रोग में महिलाएं वाहक का काम करती हैं ?

A) हीमोफीलिया
B) मलेरिया
C) वर्णांधता
D) A व C दोनों

Right Answer – D


Q. 50. लॉक जॉ किस रोग का अन्य नाम है ?

A) टिटनेस
B) तपेदिक
C) टायफायड
D) पोलियो

Right Answer – A


Q. 51. टेड्राल औषधि किस रोग के उपचार के लिए है ?

A) दमा
B) दाद
C) खाज
D) एलर्जी

Right Answer – A


Q. 52. पोलियो रोग प्राय: होता है ?

A) बूढ़ों में
B) नवयुवकों में
C) बच्चों में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 53. अनियंत्रित एवं अनियमित कोशिका विभाजन किस रोग में होता है ?

A) कैंसर
B) एड्स
C) मलेरिया
D) डेंगू

Right Answer – A


Q. 54. किस रोग को हेनसेन रोग के नाम से भी जाना जाता है ?

A) टायफायड
B) हैजा
C) कुष्ठ
D) क्षय

Right Answer – C


Q. 55. अर्गोटीज़्म रोग किसके द्वारा और किनमें होता है ?

A) कृमि से, मनुष्यों में
B) कवक से, मवेशियों में
C) कवक से सरीसृपों में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 56. सिरोसिस रोग किस अंग को प्रभावित करता है ?

A) आमाशय
B) मस्तिष्क
C) यकृत
D) गुर्दे

Right Answer – C


Q. 57. B.C.G. टीका का पूरा नाम क्या है ?

A) बैसिलस कैलमेट गुएरिन
B) बैसिलस काल्मेट ग्युरेन
C) बैसिल कैलमिट ग्युरेन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 58. वर्णांधता रोग में किसकी पहचान नहीं होती ?

A) सिर्फ हरे की
B) लाल व हरे रंग दोनों की
C) सिर्फ लाल की
D) लाल व नीले की

Right Answer – B


Q. 59. गोनोरिया रोग किसको प्रभावित करता है ?

A) यकृत को
B) हृदय को
C) पाचन तंत्र को
D) मूत्रमार्ग को

Right Answer – D


Q. 60. हाथीपांव रोग का अन्य नाम है ?

A) एलीफेंटेसिस
B) फीलपांव
C) फाइलेरिया
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!