Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग


Q. 61. ई कोलाई जीवाणु पाया जाता है ?

A) आमाशय में
B) मानव की आंत में
C) अग्नाशय में
D) यकृत में

Right Answer – B


Q. 62. एपिडर्मिक रोग किससे संबन्धित है ?

A) त्वचा से
B) तंत्रिका तंत्र से
C) पाचन तंत्र से
D) हृदय से

Right Answer – A


Q. 63. इन्फ़्लुएंजा रोग का रोगजनक वायरस है ?

A) इन्फ़्लुएंजा वायरस
B) इन्फ़्लुएंजी DNA वायरस
C) इन्फ़्लुएंजी RNA वायरस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 64. मीथेमोग्लोबिनेमिया किस रोग का अन्य नाम है ?

A) टर्नर सिंड्रोम
B) ब्लू बेबी सिंड्रोम
C) डाउन्स सिंड्रोम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 65. हैजा रोग फैलता है ?

A) कृमि से
B) कवक से
C) विषाणु से
D) जीवाणु से

Right Answer – D


Q. 66. टिटनेस रोग में जीवाणु शरीर में प्रवेश करता है ?

A) घाव से
B) श्वास से
C) जल से
D) दूषित भोजन से

Right Answer – A


Q. 67. निमोनिया रोग का लक्षण है ?

A) सर्दी जुखाम
B) सांस लेने में कठिनाई
C) फेफड़ों में सूजन
D) B व C दोनों

Right Answer – D


Q. 68. तपेदिक रोग का सामान्यता लक्षण है ?

A) यकृत और पित्ताशय में गड़बड़ी
B) पाचन और तंत्रिका तंत्र में गड़बड़ी
C) उत्सर्जन तंत्र में गड़बड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 69. M.R.I. का पूरा नाम क्या है ?

A) मैगनेटिक रेजोनेन्स इमेज
B) मैगनेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
C) मैगनेट रिजोल्यूशन इमेज
D) मैगनेटिक रे इमेजिंग

Right Answer – B


Q. 70. आइरोफार्म, मेक्साफार्म किस रोग के उपचार के लिए दवा है ?

A) पेचिश
B) अतिसार
C) डायरिया
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 71. कनफेड़ (मम्पस) किस रोग का अन्य नाम है ?

A) फाइलेरिया
B) गलसुआ
C) फीलपांव
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 72. पोलियो रोग है ?

A) प्रोटोजोआ जनित
B) कृमि जनित
C) जीवाणु जनित
D) विषाणु जनित

Right Answer – D


Q. 73. मानव में प्लाज्मोडियम हमला करता है ?

A) यकृत की कोशिकाओं पर
B) पेंक्रियाज़ की कोशिकाओं पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) त्वचा पर

Right Answer – A


Q. 74. ट्रेड मिल टेस्ट किससे संबन्धित चिकित्सा प्रणाली है ?

A) हार्ट
B) लिवर
C) किडनी
D) ब्लड

Right Answer – C


Q. 75. इनमें से प्लेटीहेल्मिन्थीज़ जनित रोग कौनसा है ?

A) फाइलेरिया
B) नारु या बाला
C) पायरिया
D) टीबी

Right Answer – A


Q. 76. हिपेटाइटिस रोग कीससे फैलता है ?

A) वायरस
B) बैक्टीरिया
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

Right Answer – A


Q. 77. मनुष्य में इटाई – इटाई रोग का मुख्य कारण है ?

A) पारा प्रदूषण
B) यूरेनियम प्रदूषण
C) कैडमियम प्रदूषण
D) जल प्रदूषण

Right Answer – C


Q. 78. किस रोग में मानव की लसिका ग्रंथिया बढ़ जाती हैं ?

A) पायरिया रोग
B) निद्रा रोग
C) मेनिनजाइटिस रोग
D) मिर्गी रोग

Right Answer – B


Q. 79. संक्रमित जमीन से कौनसा रोग होता है ?

A) एथलीट फुट रोग
B) फीलपांव रोग
C) अपस्मार रोग
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 80. एड्स का पूरा नाम क्या है ?

A) एक्वायर्ड डिफिसिएंसी सिंड्रोम
B) एक्वा इम्यूनो डिफिसिएंस सिंड्रोम
C) एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी
D) एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!