Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग


Q. 81. अपस्मार रोग किसे कहा जाता है ?

A) हृदय घात को
B) मिर्गी को
C) पोलियो को
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 82. साइक्लोप्स जलीय जीव किस रोग का वाहक है ?

A) टायफायड
B) डायरिया
C) हैजा
D) नारु

Right Answer – D


Q. 83. बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू रोग का रोगजनक वायरस क्रमश: है ?

A) H1N5 व H5N1
B) H5N1 व H1N1
C) H1N1 व H5N1
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 84. सेरेब्रल पाल्सी रोग जो बच्चों में होता है किस अंग से संबन्धित है ?

A) मस्तिष्क
B) कान
C) हड्डियाँ
D) त्वचा

Right Answer – A


Q. 85. साइजोफ्रेनिया रोग किस प्रकार का रोग है ?

A) शारीरिक रोग
B) मानसिक रोग
C) आनुवांशिक रोग
D) कृमि जनित रोग

Right Answer – B


Q. 86. प्लेग रोग का संक्रमण किससे फैलता है ?

A) दूषित भोजन से
B) गंदगी से
C) हवा से
D) चूहों के पिस्सुओं से

Right Answer – D


Q. 87. टिटनेस रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

A) बैसिलस टिटेनी
B) विब्रियो टिटेनी
C) टिटेनी बैसिलस
D) टिटेनी विब्रियो

Right Answer – A


Q. 88. दाद रोग का रोगकारक कवक है ?

A) एकेरीज स्केबीज
B) एस्पर्जिलस
C) ट्राइकोफाइटोन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 89. दमा रोग का रोगकारक कवक है ?

A) टीनिया केपिटस
B) एस्पर्जिलस फ्यूमिगेट्स
C) ट्राइकोफाइटोन
D) एकेरीज स्केबीज

Right Answer – B


Q. 90. रेडियो सक्रिय स्ट्रांशियम-90 के कारण कौनसा कैंसर होता है ?

A) मस्तिष्क कैंसर
B) अस्थि कैंसर
C) रक्त कैंसर
D) फेफड़ों का कैंसर

Right Answer – B


Q. 91. स्टोमेटाइटिस रोग किसको प्रभावित करता है ?

A) गला
B) मस्तिष्क
C) जीभ
D) मुख

Right Answer – C


Q. 92. कैंसर रोग के प्रकार हैं ?

A) कार्सिनोमास
B) ल्यूकीमियास
C) सार्कोमास व लिम्फोमास
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 93. SARS रोग का पूरा नाम क्या है ?

A) सीवियर एक्यूट सिंड्रोम
B) सीवियर एक्यूरेट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
C) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेशन सिंड्रोम
D) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम

Right Answer – D


Q. 94. खसरा रोग का रोगजनक वायरस है ?

A) मोर्बेली वायरस
B) वेरिसेल्ला वायरस
C) रेहबडो वायरस
D) वेरिओला वायरस

Right Answer – A


Q. 95. रेबीज रोग किसके द्वारा फैलता है ?

A) दूषित भोजन से
B) गंदे पानी से
C) पागल कुत्ते के काटने से
D) चूहों के पिस्सुओं से

Right Answer – C


Q. 96. किस रोग का पता लगाने के लिए मुखगुहा की झिल्ली का परीक्षण किया जाता है ?

A) गलसुआ
B) पायरिया
C) फाइलेरिया
D) टायफायड

Right Answer – A


Q. 97. छोटी माता रोग को कहा जाता है ?

A) चिकन पॉक्स
B) स्माल पॉक्स
C) बिग पॉक्स
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 98. पोलियो रोग को कहा जाता है ?

A) पोलियोमेटिस
B) पोलियोमेलाइटिस
C) पोलियोसिस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 99. कोबाल्ट किमोथैरेपी किस रोग में की जाती है ?

A) एड्स
B) कैंसर
C) स्वाइन फ्लू
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 100. निमोनिया रोग का रोगजनक है ?

A) प्रोटोजोआ से
B) कवक से
C) विषाणु से
D) जीवाणु से

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!