Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग


Q. 101. डेंगू बुखार दूसरे व्यक्ति में किसके माध्यम से पहुंचता है ?

A) नर एडीज़ मच्छर द्वारा
B) मादा एडीज़ मच्छर द्वारा
C) मादा एनीफिलीज़ द्वारा
D) नर एनीफिलीज़ द्वारा

Right Answer – B


Q. 102. कुष्ठ रोग का लक्षण है ?

A) उत्तकों का अपक्षय
B) फेफड़ों का अपक्षय
C) हड्डियों का अपक्षय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 103. HIV का पूरा नाम क्या है ?

A) ह्यूमन इम्यूनो वायरस
B) ह्यूमन डिफिसिएन्सी इम्यूनो वायरस
C) ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएन्सी वायरस
D) ह्यूमन इम्यूनो वायरस डिफिसिएन्सी

Right Answer – C


Q. 104. रेबीज रोग से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?

A) उत्सर्जन तंत्र
B) स्नायु तंत्र
C) तंत्रिका तंत्र
D) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

Right Answer – D


Q. 105. पेचिश रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) लिशमैनिया डोनोवानी
B) एंटअमीबा हिस्टोलीटिका
C) ट्रिपेनोसोमा ब्रूकेई
D) एंटअमीबा जिंजिवेलिस

Right Answer – B


Q. 106. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ?

A) लिंफोसाइट को
B) एंथ्रोसाइट को
C) RBC को
D) WBC को

Right Answer – A


Q. 107. स्पोरोजोआइट किस रोग की एक संक्रामक अवस्था है ?

A) एड्स
B) डेंगू
C) मलेरिया
D) प्लेग

Right Answer – C


Q. 108. कालाजार रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) हिस्टोलिटिका
B) एंटअमीबा जिंजीवेलिस
C) लिशमैनिया डोनोवानी
D) ट्रिपेनोसोमा ब्रुकेई

Right Answer – C


Q. 109. तनिका शोध या दिमागी बुखार किस रोग को कहा जाता है ?

A) मलेरिया
B) मेनिनजाइटिस
C) टायफायड
D) हिपेटाइटिस

Right Answer – B


Q. 110. चेचक रोग फैलता है ?

A) फंगस से
B) प्रोटोजोआ से
C) बैक्टीरिया से
D) वायरस से

Right Answer – D


Q. 111. पोलियो रोग से प्रभावित होने वाला अंग है ?

A) तंत्रिका तंत्र
B) स्नायु तंत्र
C) पाचन तंत्र
D) उत्सर्जन तंत्र

Right Answer – A


Q. 112. मछली उपचार किस रोग में किया जाता है ?

A) खुजली
B) दाद
C) दमा
D) निद्रा रोग

Right Answer – C


Q. 113. सी मक्खी किस रोग की वाहक है ?

A) निद्रा रोग
B) डायरिया रोग
C) तपेदिक रोग
D) पायरिया रोग

Right Answer – A


Q. 114. तपेदिक रोग का रोगजनक है ?

A) विषाणु
B) कवक
C) जीवाणु
D) कृमि

Right Answer – C


Q. 115. रक्त के किन कणों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है ?

A) लिंफोसाइट्स
B) एरिथ्रोसाइट्स
C) मोनोसाइट्स
D) न्यूट्रोफिल्स

Right Answer – A


Q. 116. टिटनेस रोग का मुख्यत: लक्षण है ?

A) उल्टी आना
B) सर्दी जुकाम
C) शरीर में अकड़न
D) ज़ोरों का सर दर्द

Right Answer – C


Q. 117. काली खांसी रोग के उपचार के लिए औषधि है ?

A) MMR का टीका
B) DPT का टीका
C) BCG का टीका
D) MDT का टीका

Right Answer – B


Q. 118. राज्यक्षमा किस रोग का अन्य नाम है ?

A) कुष्ठ रोग
B) टायफायड रोग
C) तपेदिक रोग
D) गलसुआ रोग

Right Answer – C


Q. 119. मेनिनजाइटिस रोग में विकृति हो जाती है ?

A) कोशिकाओं में सूजन
B) झिल्ली में सूजन
C) उत्तकों में गड़बड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 120. आवृतबीजी पादप से कौनसी औषधि प्राप्त की जाती है ?

A) कुनैन
B) पेनिसिलीन
C) विलिसीन
D) A व B दोनों

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!