Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग


Q. 121. टायफायड रोग को कहा जाता है ?

A) साधारण ज्वर
B) तपेदिक
C) दिमागी ज्वर
D) आंत्र ज्वर

Right Answer – D

Q. 122. जीरोपथेल्मिया (शुष्काक्षिपांक) रोग किस अंग से संबन्धित है ?

A) आँख
B) हड्डी
C) त्वचा
D) मस्तिष्क

Right Answer – A


Q. 123. डायलेसिस का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

A) आमाशय के लिए
B) यकृत के लिए
C) गुर्दे के लिए
D) हृदय के लिए

Right Answer – C


Q. 124. DPT का पूरा नाम क्या है ?

A) डिफ़्थीरिया पर्टुसिस टिटनेस
B) डिफ़्थीरिया पर्टुसिस टिटनेस
C) डिफ़्थीरिया टॉक्सिन
D) डिफ़्थीरिया पर्टुसिस टॉक्सिन

Right Answer – B


Q. 125. कालाजार रोग में परजीवी का वाहक कौन है ?

A) क्यूकस मच्छर
B) घरेलू मक्खी
C) सी मक्खी
D) बालू (सेंड) मक्खी

Right Answer – D


Q. 126. किडनी स्टोन (पथरी) में पाया जाता है ?

A) सोडियम ऑक्जलेट
B) कैल्शियम ऑक्जलेट
C) पौटेशियम ऑक्जलेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 127. जबड़े की मांसपेशियाँ कठोर व जबड़े का नहीं खुलना किस प्रकार का रोग है ?

A) सबम्युकस सिरोसिस
B) सबम्युकस फाइब्रोसिस
C) सिरोसिस
D) फाइब्रोसिस

Right Answer – B


Q. 128. ज्वर क्या है ?

A) रक्त कणिकाओं की सूजन
B) रक्त कणिकाओं का तापमान बढ़ना
C) रक्त कणिकाओं मे कमी
D) रक्त कणिकाओं की अधीकता

Right Answer – A


Q. 129. पारा किस रोग का कारक है ?

A) बड़ी माता
B) छोटी माता
C) मीनामाता
D) चेचक

Right Answer – C


Q. 130. हेपेटाइटिस रोग के मुख्यत: प्रकार है ?

A) 5 (A,B,C,D,E)
B) 4 (A,B,C,D)
C) 2 (A,B)
D) 3 (A,B,C)

Right Answer – A


Q. 131. एथलीट फुट रोग का रोगकारक है ?

A) एस्परजिलस
B) हिस्टोलिटिका
C) ट्राइकोफाइटोन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 132. विल्सन रोग मानव शरीर में होता है ?

A) तांबे की अत्यधिक कमी से
B) तांबे की अत्यधिक वृद्धि से
C) जिंक की अधिकता से
D) जिंक की कमी से

Right Answer – B


Q. 133. फाइलेरिया रोग का रोगकारक है ?

A) जीवाणु
B) विषाणु
C) कृमि
D) कवक

Right Answer – C


Q. 134. शरीर में लोहे की कमी से कौनसी बीमारी हो जाती है ?

A) रक्तक्षीणता
B) एनीमिया
C) रक्ताल्पता
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 135. B.M.D. का पूरा नाम क्या है ?

A) Bone Marrow disease
B) Bone Marrow Density
C) Bone Marrow Drug
D) इनमे से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 136. मेरुदंड अंग किस रोग से प्रभावित होता है ?

A) मेनिनजाइटिस
B) अर्थराइटिस
C) ओस्टियोपोरोसिस
D) स्पोंडिलाइटिस

Right Answer – D


Q. 137. B.M.D.का परीक्षण किस रोग में किया जाता है ?

A) टायफायड में
B) आर्थराइटिस में
C) मलेरिया में
D) ओस्टियोपोरोसिस में

Right Answer – D


Q. 138. हाइपोग्लाइसीमिया रोग से मानव शरीर में विकृति हो जाती है ?

A) हीमोग्लोबिन की मात्रा का कम हो जाना
B) ग्लूकोज की मात्रा का बहुत कम हो जाना
C) ग्लूकोज की मात्रा का अधिक बढ़ जाना
D) हीमोग्लोबिन की मात्रा की अधिकता होना

Right Answer – B


Q. 139. ब्रेक बोन फीवर किसे कहा जाता है ?

A) डेंगू
B) चिकनगुनिया
C) टायफायड
D) मलेरिया

Right Answer – A


Q. 140. असंक्रामक रोग जिन्हें कर्क रोग भी कहा जाता है ?

A) पोलियो
B) एड्स
C) कैंसर
D) कोरोना

Right Answer – C


Q. 141. वाइवैक्स और फेलसीपैरम किसकी प्रजातियाँ है ?

A) मलेरिया की
B) प्लाज्मोडियम की
C) मच्छर की
D) कृमि की

Right Answer – B


Q. 142. वायरस जनित रोग हैं ?

A) गलसुआ, खसरा, चेचक
B) एड्स, रेबीज, डेंगू
C) पीलिया, इन्फ्लूएंजा, हर्पिस
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 143. जीवाणु जनित रोग हैं ?

A) कुष्ठरोग, टिटनेस, हैजा
B) डिप्थीरिया, तपेदिक, टायफायड
C) प्लेग, निमोनिया, मेनिनजाइटिस
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 144. प्रोटोजोआ जनित रोग हैं ?

A) मलेरिया, दमा, खाज, पेचिश
B) कालाजार, डायरिया, फाइलेरिया
C) निद्रा रोग, पायरिया
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 145. बायोप्सी किस रोग में की जाती है ?

A) पोलियो
B) एड्स
C) कैंसर
D) कोरोना

Right Answer – C


Q. 146. कैंसर रोग के चार प्रकार हैं ?

A) कार्सिनोमास
B) लिम्फोमास
C) ल्यूकीमियास व सार्कोमास
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!