Human Nervous System MCQ | मानव तंत्रिका तंत्र

Human Nervous System MCQ | मानव तंत्रिका तंत्र से संबंधित प्रश्न ! इस पोस्ट में जीव विज्ञान के मानव तंत्रिका तंत्र टॉपिक से महत्वपूर्ण 50 MCQ यहाँ उपलब्ध करवाए गए हैं जो सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं ! आप एक बार इन MCQ को अवश्य लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें !

रासायनिक नाम एवं सूत्र MCQ

न्यूटन के गति के नियम MCQ

General Science Mock Test

Human Nervous System MCQ

Q. 1. निम्न में से कौनसा मानव शरीर की गतिविधि के लिए मुख्यत: जिम्मेदार है ?

A) तंत्रिका एवं पेशीय उत्तकों का संयोजन
B) पेशीय एवं संयोजी उत्तकों का संयोजन
C) तंत्रिका एवं उपकला उत्तकों का संयोजन
D) तंत्रिका एवं संयोजी उत्तकों का संयोजन

Right Answer – A


Q. 2. न्यूरॉन सेल में कौनसे न्यूरॉन अनुमानों को संकेत प्राप्त होते हैं ?

A) एक्सोन
B) डेन्ड्राइट
C) एस्ट्रोग्लिया
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 3. कपाल तंत्रिका कितनी जोड़ी होती है ?

A) 30
B) 33
C) 12
D) 14

Right Answer – C


Q. 4. दो न्यूरोन्स के बीच विद्धुत तंत्रिका आवेगों के संचरण का स्थल क्या है ?

A) सिनैप्स
B) डेन्ड्राइट
C) एक्सोन
D) माइलीन

Right Answer – A


Q. 5. मस्तिष्क कौनसी प्रणाली का एक हिस्सा है ?

A) पाचन
B) परिसंचरण
C) अंत: स्रावी
D) स्नायु

Right Answer – D


Q. 6. कपाल तंत्रिका के प्रकार कौनसे होते हैं ?

A) संवेदी तंत्रिका
B) प्रेरक तंत्रिका
C) मिश्रित तंत्रिका
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 7. एक समान गुणों जैसे पृष्ठरज्जु तथा पृष्ठीय खोखला तंत्रिका तंत्र के आधार पर प्राणियों (उभयचर, सरीसृप, पक्षी, स्तनधारी) को किस संघ में रखा गया है ?

A) प्राइमेट
B) मेमेलिया
C) कॉर्डेटा
D) इन्सेक्टा

Right Answer – C


Q. 8. निम्न में से किसमें तंत्रिका तंत्र नहीं पाया जाता है ?

A) जोंक
B) अमीबा
C) घोंघा
D) टेपवर्म

Right Answer – B


Q. 9. कार्पस कैलोसम मानव शरीर के किस अंग का एक महत्वपूर्ण भाग है ?

A) लीवर
B) किडनी
C) मस्तिष्क
D) स्पाइनल कॉर्ड

Right Answer – C


Q. 10. किसी अन्य तंत्रिका कोशिका के डेन्ड्राइट के साथ समाप्त होने वाले एक अक्ष तन्तु के बीच के जोड़ को कहते हैं ?

A) अंतर्ग्रथन
B) न्यूरॉन
C) रेनवियर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 11. मेरु रज्जू में श्वेत द्रव्य मौजूद होता है ?

A) धूसर द्रव्य के साथ
B) धूसर द्रव्य के चारों ओर
C) धूसर द्रव्य के साथ मिश्रित
D) अनुपस्थित रहता है

Right Answer – A


Q. 12. गुर्दे की निस्पंदन इकाई कौनसी है ?

A) न्यूरॉन
B) नेफ्रॉन
C) एक्सोन
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – B


Q. 13. तंत्रिका कोशिका मानव शरीर के किस तंत्र का एक भाग है ?

A) उत्सर्जन तंत्र
B) परिसंचरण तंत्र
C) जनन तंत्र
D) तंत्रिका तंत्र

Right Answer – D


Q. 14. वेगस कपाल तंत्रिका किस प्रकार की है ?

A) सबसे लंबी
B) सबसे छोटी
C) अति संवेदनशील
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


Q. 15. स्पाइनल कॉर्ड (कशेरुक रज्जु) में से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?

A) 30
B) 13
C) 16
D) 31

Right Answer – D

भौतिक विज्ञान Mock Test

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “Human Nervous System MCQ | मानव तंत्रिका तंत्र”

Leave a Comment

error: Content is protected !!