Q. 16. निम्न में से कौन नेफ्रॉन का हिस्सा नहीं है ?
A) वृक्कीय नलिका
B) वृक्क कणिका
C) हिलम
D) बोमन कैप्सूल
Right Answer – C
Q. 17. न्यूरॉन के किस भाग में सूचना प्राप्त होती है ?
A) डेन्ड्राइट
B) एक्सोन
C) सेल बॉडी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 18. श्वान कोशिका शरीर की कौनसी प्रणाली से संबंधित है ?
A) श्वसन तंत्र
B) तंत्रिका तंत्र
C) पाचन तंत्र
D) परिसंचरण
Right Answer – B
Q. 19. रीढ़ की हड्डी में पाई जाने वाली स्टार के आकार की कोशिकाएं कौनसी है ?
A) एस्ट्रोसाइट
B) एक्टिन
C) एस्ट्रोग्लिया
D) सिनैप्स
Right Answer – C
Q. 20. निम्न में से कौनसी बीमारी तंत्रिका तंत्र से संबंधित है ?
A) एड्स
B) टिटनेस
C) मलेरिया
D) टीबी
Right Answer – B
Q. 21. निम्न में से कौन न्यूरॉन का हिस्सा नहीं है ?
A) तंत्रिका कक्ष
B) कोशिका काय
C) शाखिका
D) शंकु
Right Answer – D
Q. 22. तंत्रिका तंत्र की मूलभूत संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई कौनसी है ?
A) न्यूरॉन
B) नेफ्रॉन
C) जिनॉन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 23. कौन सी तंत्रिका मस्तिष्क से जुड़ी होती हैं और खोपड़ी से निकलती है?
A) स्पाइनल नसें
B) क्रैनियल नसें
C) थोरैसिक तंत्रिकाएं
D) साक्रल नसें
Right Answer – B
Q. 24. तंत्रिका तंत्र में निम्न शामिल हैं ?
A) मस्तिष्क
B) रीढ़ की हड्डी
C) स्प्लीन
D) उपरोक्त सभी
Right Answer – D
Q. 25. दो न्यूरॉन्स के बीच एक सूक्ष्म अंतर, जिस पर एक न्यूरॉन से अगले तक जाने पर तंत्रिका आवेग गुजरता है. उसको क्या कहते है ?
A) स्नायु संचारी
B) उपरोक्त में से कोई नहीं
C) एक्सोन
D) अन्तर्ग्रथन
Right Answer – D
Q. 26. रीढ़ की हड्डी मस्तिष्क के किस हिस्से से निकलती है ?
A) सेरिबैलम
B) मज्जा
C) पोन्स
D) सेरीब्रम
Right Answer – B
Q. 27. मानव तंत्रिका तंत्र का मुख्य नियंत्रण केंद्र कौन सा है ?
A) मस्तिष्क
B) रीढ़ की हड्डी
C) हृदय
D) फेफड़े
Right Answer – A
Q. 28. एक न्यूरॉन के भीतर सूचना कैसे यात्रा करती है ?
A) डेंड्राइट – कोशिका शरीर – अक्षतंतु – तंत्रिका अंत
B) डेंड्राइट – अक्षतंतु – कोशिका शरीर – तंत्रिका अंत
C) एक्सॉन – डेंड्राइट – कोशिका शरीर – तंत्रिका अंत
D) एक्सॉन – कोशिका शरीर – डेंड्राइट – तंत्रिका अंत
Right Answer – A
Q. 29. तंत्रिका तंत्र का वह भाग जो स्वैच्छिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है कहलाता है ?
A) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
B) सोमैटिक तंत्रिका तंत्र
C) पैरासिम्पेथेटिक तंत्रिका तंत्र
D) सिम्पेथेटिक तंत्रिका तंत्र
Right Answer – B
Q. 30. मनुष्य में मेरु तंत्रिका की संख्या कितनी होती है ?
A) 27 युग्म
B) 32 युग्म
C) 37 युग्म
D) 31 युग्म
Right Answer – D
2 thoughts on “Human Nervous System MCQ | मानव तंत्रिका तंत्र”