Q. 31. न्यूरॉन की वह संरचना जो संदेश को ग्रहण करती है, क्या कहलाती है ?
A) न्यूरॉन बॉडी
B) एक्सॉन
C) डेंड्राइट
D) सिनैप्स
Right Answer – C
Q. 32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
1. मेरुरज्जु से 31 जोड़ी मेरु तंत्रिकाएँ निकलती है।
2. अनुकंपी और परानुकंपी तंत्रिका तंत्र के कार्य एक दूसरे के पूरक हैं।
A) केवल 1
B) 1 और 2 दोनों
C) केवल 2
D) न तो 1 और न ही 2
Right Answer – D
Q. 33. मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी किस तंत्रिका तंत्र का हिस्सा हैं ?
A) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
B) परिधीय तंत्रिका तंत्र
C) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
D) सोमैटिक तंत्रिका तंत्र
Right Answer – A
Q. 34. परानुकंपी तंत्रिका तंत्र निम्न में से क्या कार्य नहीं करता है ?
A) हृदय दर मंद करता है
B) हृदय दर तेज़ करता है
C) लार स्राव को उत्तेजित करता है
D) क्रमाकुंचन को उत्तेजित करता है
Right Answer – B
Q. 35. सिनैप्स क्या है ?
A) तंत्रिका का अंत
B) न्यूरॉन का केंद्र
C) मस्तिष्क का हिस्सा
D) दो न्यूरॉन्स के बीच का अंतर
Right Answer – D
Q. 36. त्वचा, नेत्र, नाक, पेशियों जैसे ग्राही अंगों से मस्तिष्क और मेरु रज्जु तक आवेगों को ले जाने वाली तंत्रिका को क्या कहते हैं ?
A) कायिक संवेदी
B) कायिक प्रेरक
C) अंतरंग संवेदी
D) अंतरंग प्रेरक
Right Answer – A
Q. 37. परिधीय तंत्रिका तंत्र में कितनी जोड़ी तंत्रिकाएँ होती हैं ?
A) 12
B) 13
C) 31
D) 50
Right Answer – C
Q. 38. शरीर का वह भाग जो तंत्रिका तंत्र से भेजे गए निर्देशों पर प्रतिक्रिया करता है, उसे कहते हैं ?
A) ग्राही
B) प्रभावक
C) तंत्रिका
D) मांसपेशियां
Right Answer – B
Q. 39. रिफ्लेक्स आर्क के घटकों का सही क्रम कौन सा है ?
A) रिसेप्टर्स – मांसपेशियां – संवेदी न्यूरॉन – मोटर न्यूरॉन – रीढ़ की हड्डी
B) रिसेप्टर्स – मोटर न्यूरॉन – रीढ़ की हड्डी – संवेदी न्यूरॉन – मांसपेशी
C) रिसेप्टर्स – रीढ़ की हड्डी – संवेदी न्यूरॉन – मोटर न्यूरॉन – मांसपेशी
D) रिसेप्टर्स – संवेदी न्यूरॉन – रीढ़ की हड्डी – मोटर न्यूरॉन – मांसपेशी
Right Answer – D
Q. 40. बच्चों की रीढ़ की हड्डी में कितने कशेरुकाएं होती हैं ?
A) 12
B) 24
C) 31
D) 33
Right Answer – D
Q. 41. न्यूरॉन के कोशिका शरीर पर सबसे लंबे फाइबर को क्या कहा जाता है ?
A) शीथ
B) साइटोप्लाज्म
C) एक्सॉन
D) डेंड्राइट्स
Right Answer – C
Q. 42. तंत्रिका तंत्र में ग्लियल कोशिकाओं का क्या कार्य है ?
A) संदेश संचरण
B) न्यूरॉन्स को सहारा और पोषण
C) मायेलिन शीथ का निर्माण
D) हार्मोन उत्पादन
Right Answer – B
Q. 43. कौन सी तंत्रिकाएं केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से मांसपेशी कोशिकाओं की ओर आवेगों को संचारित करती हैं ?
A) संवेदी तंत्रिकाएं
B) मोटर तंत्रिकाएं
C) रिले तंत्रिकाएं
D) कपाल तंत्रिकाएं
Right Answer – B
Q. 44. आसन्न न्यूरॉन्स की एक जोड़ी के बीच एक सूक्ष्म अंतराल, जिसके ऊपर तंत्रिका आवेग गुजरते हैं, उसे क्या कहा जाता है ?
A) न्यूरोट्रांसमीटर
B) डेंड्राइट्स
C) एक्सॉन
D) सिनैप्स
Right Answer – D
Q. 45. कौन सी तंत्रिका दृष्टि के लिए जिम्मेदार है ?
A) ऑप्टिक तंत्रिका
B) ट्राइजेमिनल तंत्रिका
C) वैगस तंत्रिका
D) फेशियल तंत्रिका
Right Answer – A
Q. 46. निम्नलिखित में से कौन जीवन प्रक्रिया को नियंत्रित और विनियमित करता है ?
A) प्रजनन और अंतःस्रावी तंत्र
B) श्वसन और तंत्रिका तंत्र
C) तंत्रिका और अंतःस्रावी तंत्र
D) अंतःस्रावी और पाचन तंत्र
Right Answer – C
Q. 47. विद्युत आवेग एक न्यूरॉन में कहाँ से यात्रा करता है ?
A) डेंड्राइट – एक्सॉन – एक्सॉन अंत – कोशिका शरीर
B) कोशिका शरीर – डेंड्राइट – एक्सॉन – एक्सॉन अंत
C) डेंड्राइट – कोशिका शरीर – एक्सॉन – एक्सॉन अंत
D) एक्सॉन अंत – एक्सॉन – कोशिका शरीर – डेंड्राइट
Right Answer – C
Q. 48. पैरासिम्पेथेटिक तंत्रिका तंत्र का मुख्य कार्य क्या है ?
A) तनाव प्रतिक्रिया
B) विश्राम और पाचन को बढ़ावा देना
C) मांसपेशी गति
D) संवेदी संदेश प्रसारण
Right Answer – B
Q. 49. पर्किंजे कोशिकाएं किससे संबंधित है ?
A) रीढ़ की हड्डी
B) मस्तिष्क
C) हृदय
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – B
Q. 50. पूर्ण रूप से संवेदी कपाल तंत्रिका कौनसी होती है ?
A) 1 और 8
B) 1 और 4
C) 3 और 8
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
2 thoughts on “Human Nervous System MCQ | मानव तंत्रिका तंत्र”