Human Reproductive System | मानव जनन तंत्र

Human Reproductive System | Biology विषय का टॉपिक मानव जनन तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | 60 MCQ जनन तंत्र से इस पोस्ट में दिए गए हैं ! ये सभी प्रश्न Competition Exams (UPSC, Banking, SSC, Railway, all State Level Exams) की दृष्टि से बहुत उपयोगी हैं ! आप एक बार जनन तंत्र से संबंधित MCQ लगा लोगे तो Exam में इस टॉपिक से कोई प्रश्न नहीं छूटेगा !

General Science Mock Test

पादप रोग से संबंधित MCQ

वैज्ञानिक नाम से संबंधित MCQ

सामान्य विज्ञान टॉपिक वाइज MCQ

Human Reproductive MCQ

Q. 1. भ्रूण के लिए भोजन को संग्रहीत करने वाली जनन कोशिकाओं को क्या कहते हैं ?

A) मादा युग्मक
B) नर युग्मक
C) जुगेमेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 2. कौनसे अंग में भ्रूण विकसित होता है ?

A) गर्भाशय ग्रीवा
B) गर्भाशय
C) मूत्र वाहिनी
D) मुत्राश्य

Right Answer – B


Q. 3. निम्न में से किसकी मांशपेशियों के संकुचन से बच्चा पैदा होता है ?

A) डिंबवाहिनी
B) योनि
C) गर्भाशय ग्रीवा
D) गर्भाशय

Right Answer – D


Q. 4. मासिक चक्र की किस अवधि में LH तथा FSH उच्चतम स्तर प्राप्त करते हैं ?

A) शुरुआती 4 दिन में
B) चक्र के अंतिम दिनों में
C) चक्र के शुरुआती दिनों में
D) चक्र के मध्य में

Right Answer – D


Q. 5. मानव में निषेचन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?

A) गर्भाशय
B) डिंबवाहिनी (फेलोपियन ट्यूब)
C) योनि
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 6. पुरूष में अंडकोष कितने होते हैं ?

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Right Answer – B


Q. 7. किस हार्मोन को प्रेग्नेंसी हार्मोन कहा जाता है ?

A) एलडी स्टिटोन
B) मिलेटौनिन
C) प्रोजेस्ट्रॉन
D) ऑक्सीटोसिन

Right Answer – C


Q. 8. अंडे को अंडाशय से गर्भ में किसके माध्यम से ले जाया जाता है ?

A) मूत्र वाहिनी
B) गर्भाशय ग्रीवा
C) गर्भाशय
D) डिंबवाहिनी

Right Answer – D


Q. 9. प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन कहाँ से निकलता है ?

A) अंडाशय से
B) मूत्राशय से
C) योनि से
D) शुक्रवाहिनी से

Right Answer – A


Q. 10. निषेचित अंडा किसके अन्दर समाविष्ट हो जाता है ?

A) गर्भाशय
B) गर्भाशय ग्रीवा
C) योनि
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 11. फेलोपियन ट्यूब की लंबाई कितनी होती है ?

A) 20 – 30 cm
B) 6 – 7 cm
C) 15 – 20 cm
D) 10 – 12 cm

Right Answer – D


Q. 12. मादा प्रजनन कोशिका का क्या नाम है ?

A) बीजांड
B) गर्भाशय
C) अंडा
D) अंडाशय

Right Answer – C


Q. 13. गर्भ में बच्चा किसके माध्यम से पोषण को प्राप्त करता है ?

A) गर्भनली
B) बीजांडसन / अपरा
C) गर्भाशय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 14. ऑक्सीटोसिन हार्मोन को ओर किस नाम से जाना जाता है ?

A) प्रसव हार्मोन
B) लव हार्मोन
C) पिटोसिन
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 15. फेलोपियन ट्यूब के कितने भाग होते हैं ?

A) दो
B) तीन
C) चार
D) एक

Right Answer – B


Q. 16. प्रसव के दौरान कौनसा हार्मोन गर्भाशय पेशी पर क्रिया करता है ?

A) रिलैक्सिन
B) ऑक्सीटोसिन
C) एस्ट्रोजेन
D) प्रोजेस्ट्रॉन

Right Answer – B


Q. 17. गर्भाशय के कितने स्तर होते हैं ?

A) दो
B) तीन
C) चार
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B/p>


Q. 18. ट्यूबेकटॉमी किसको रोकता है ?

A) सेक्स को
B) निषेचन को
C) भ्रूणीय विकास को
D) अंड को

Right Answer – B


Q. 19. महिलाओं में मासिक चक्र की अवधि क्या है ?

A) 28 दिन
B) 15 दिन
C) 25 दिन
D) 32 दिन

Right Answer – A


Q. 20. प्रोस्टेट ग्रंथि किसके नीचे मौजूद होती है ?

A) अंडकोष
B) लिंग
C) किडनी
D) मूत्राशय

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “Human Reproductive System | मानव जनन तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!