Human Reproductive System | मानव जनन तंत्र


Q. 21. फेलोपियन ट्यूब का के किस भाग में निषेचन की क्रिया सम्पन्न होती है ?

A) मेसोसेलपिंकस
B) एंपुला
C) इंफंडीबुलम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 22. कौन गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से योनि में खुलता है ?

A) डिंबवाहिनी
B) मूत्र वाहिनी
C) गर्भाशय
D) अंडवाहिनी

Right Answer – C


Q. 23. मासिक चक्र से संबंधित कौनसा कथन सही है ?

A) 13 – 14 वर्ष की आयु से शुरुआत होती है
B) जब शुरू होता है उसे रजो दर्शन कहा जाता है
C) जब बंद होता है तो रजोनिवृति (50-55 वर्ष) कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

Right Answer – D


Q. 24. नर और मादा युग्मक आपस में मिलकर क्या बनाते हैं ?

A) शुक्राणु
B) युग्मनज
C) अंडाणु
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 25. मादा अंडे किसमें बनते हैं ?

A) गर्भाशय ग्रीवा
B) ओवरी (अंडाशय)
C) योनि
D) गर्भाशय

Right Answer – B


Q. 26. महिलाओं में यौवन की शुरुआत किससे होती है ?

A) किशोरावस्था
B) मासिक धर्म
C) रजोदर्शन
D) रजोनिवृत्त

Right Answer – C


Q. 27. निम्न में से द्विगुणित सरंचना कौनसी है ?

A) अंडकोष
B) वृषण
C) द्वितीयक केन्द्रक
D) युग्मनज

Right Answer – C


Q. 28. वयस्क गर्भाशय का वजन कितना होता है ?

A) 210 g
B) 100 g
C) 80 g
D) 60 g

Right Answer – D


Q. 29. हायालुरोनिडेज एक लाइटिक एंजाइम है जो पाया जाता है ?

A) मूत्र में
B) मासिक चक्र के रक्त में
C) मादा के दूध में
D) वीर्य में

Right Answer – D


Q. 30. नर हार्मोंन की उत्पत्ति कहां से होती है ?

A) वृषण
B) अंडाशय
C) शुक्राणु
D) गर्भाशय

Right Answer – A


Q. 31. मासिक धर्म (period) के कारण योनि में रक्त किस कारण से बहता है ?

A) गर्भाशय की परत टूटने से
B) अंडाणु के फूटने से
C) शुक्राणु के बहाव से
D) अंडाशय की दीवार टूटने से

Right Answer – A


Q. 32. इनमें से पुरुष का प्राथमिक यौन अंग कौनसा है ?

A) वास डेफरेंस
B) शुक्राणु
C) प्रोस्टेट
D) वर्षण

Right Answer – D


Q. 33. कॉर्पस ल्यूटियम किस हार्मोन को स्रावित करता है ?

A) एंड्रोजन
B) टेस्टोस्टेरॉन
C) प्रोजेस्ट्रॉन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. निम्न में से कौनसा प्राथमिक जनन अंग है ?

A) लिंग
B) वृषण
C) प्रोस्टेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 35. अपरा / बीजांडसन का क्या कार्य है ?

A) कई हार्मोन का उत्पादन करना
B) भ्रूण द्वारा उत्पादित CO2 को हटाना
C) भ्रूण को ऑक्सीजन की पूर्ति
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 36. वृषण कोष का क्या कार्य है ?

A) शुक्राणु का तापमान समान रखता है
B) वृषण का तापमान समान रखता है
C) शरीर का तापमान समान रखता है
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – B


Q. 37. मादाओं में द्वितीयक लैंगिक लक्षण कौनसे होते हैं ?

A) स्तनों का आकार
B) आवाज का पतली होना
C) मासिक चक्र
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 38. शुक्रवाहिनी को काट देने से क्या होगा ?

A) वीर्य ही नहीं होगा
B) वीर्य शुक्राणु रहित होगा
C) वीर्य और शुक्राणु दोनों होंगे
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 39. मानव मादा का गर्भकाल कितना होता है ?

A) 30 दिन
B) एक साल
C) 7 महीना
D) 9 महीना

Right Answer – D


Q. 40. एक मादा जनन कोशिका से एक बार में कितने अंडाणु बनते हैं ?

A) 1
B) 2
C) 3
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Human Reproductive System | मानव जनन तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!