Q. 41. शुक्राणु बनने के क्रम में सबसे पहले कौनसी कोशिका आती है ?
A) शुक्राणुजन
B) शुक्राणुप्रसू
C) शुक्राणु
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 42. मादाओं में द्वितीयक लैंगिक लक्षण किस हार्मोन से प्रेरित किए जाते हैं ?
A) एस्ट्रोजेन
B) प्रोजेस्ट्रॉन
C) रिलैक्सिन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 43. शुक्राणु, वृषण से बाहर किस मार्ग से आते हैं ?
A) डिंबवाहिनी
B) मूत्रवाहिका
C) शुक्रवाहिका
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 44. पुरुष में यौन हार्मोन कौनसा होता है ?
A) एस्टरोजेन
B) टेस्टोस्टेरॉन
C) प्रोजेस्ट्रॉन
D) एन्ड्रोजेन
Right Answer – B
Q. 45. शुक्राणु अस्थाई रूप से किसमें रखे जाते हैं ?
A) शुक्रवाहिनी
B) अधिवृषण
C) वृषण
D) मूत्राशय
Right Answer – B
Q. 46. अंडे पर पाई जाने वाली द्वितीयक झिल्ली कौनसी है ?
A) कोरोना रैडिऐटा
B) जोना पेलुसिडा
C) ग्राफियन फॉलिकल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 47. प्रोस्टेट ग्रन्थि से होने वाला स्राव किसमें प्रवेश करता है ?
A) मूत्रमार्ग
B) मूत्रनली
C) वृषण
D) वृक्क
Right Answer – B
Q. 48. प्रोस्टेट ग्रन्थि कौनसे अम्ल का निर्माण करती है ?
A) सिट्रिक अम्ल
B) लैक्टिक अम्ल
C) ऑकजेलिक अम्ल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 49. स्तन का निर्माण किससे होता है ?
A) सिर्फ ग्रन्थि उत्तकों से
B) केवल संयोजी उत्तक से
C) ग्रन्थि एवं वसायुक्त उत्तक से
D) संयोजी और वसायुक्त उत्तक से
Right Answer – C
Q. 50. गर्भाशय की सबसे बाहरी परत कौनसी है ?
A) पेरिमेट्रियम
B) मायोमेट्रियम
C) एंडोमेट्रियम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 51. गर्भाशय की अंदरूनी परत कौनसी होती है ?
A) पेरिमेट्रियम
B) मायोमेट्रियम
C) एंडोमेट्रियम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 52. नर हार्मोंन की उत्पत्ति कहां से होती है ?
A) वृषण
B) अंडाशय
C) शुक्राणु
D) गर्भाशय
Right Answer – A
Q. 53. गर्भाशय की सबसे मोटी परत कौनसी होती है ?
A) पेरिमेट्रियम
B) मायोमेट्रियम
C) एंडोमेट्रियम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 55. निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र से सम्बंधित है ?
A) वृषण
B) लिंग
C) अंडकोष
D) गर्भाशय
Right Answer – D
Q. 56. गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय की परत को बनाएं रखने के लिए कौनसा हार्मोन जिम्मेदार है ?
A) एन्ड्रोजेन
B) ऑक्सीटोसिन
C) एस्ट्रोजन
D) प्रोजेस्ट्रॉन
Right Answer – D
Q. 57. ग्राफियन पुटक कहाँ पाया जाता है ?
A) वृषण में
B) गर्भाशय में
C) अंडाशय में
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 58. प्रसव क्या है ?
A) गर्भ धारण से लेकर भ्रूण बनने की क्रिया
B) भ्रूण को जन्म देने से पहले की क्रिया
C) भ्रूण को जन्म देने की क्रिया
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – C
Q. 59. जब एक परिपक्व अंडा अंडाशय से बाहर निकलता है तो इस प्रक्रिया को कहा जाता है ?
A) ओव्यूलेशन
B) निषेचन
C) प्रत्यारोपण
D) इनमें से कोई नहीँ
Right Answer – A
Q. 60. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर टोपीनुमा संरचना जो होती है उसे कहा जाता है ?
A) एक्रोसोम
B) एपीसोम
C) स्फेरोसोम
D) मेसोसोम
Right Answer – A
3 thoughts on “Human Reproductive System | मानव जनन तंत्र”