Human Respiratory System MCQ | मानव श्वसन तंत्र


Q. 41. मानव श्वसन तंत्र में कौनसे अंग शामिल हैं ?

A) नासा छिद्र, ग्रसनी
B) स्वर यंत्र, श्वास नली
C) श्वसनी, श्वसनिका
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 42. वक्ष गुहा में कौनसा अंग स्थित है ?

A) फेफड़े
B) श्वासनली
C) ग्रसनी
D) स्वर यंत्र

Right Answer – A


Q. 43. वायु कोष की वायु का मिश्रण क्या रहता है ?

A) 14% ऑक्सीजन
B) 6% ऑक्सीजन
C) 80% नाइट्रोजन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 44. स्वर यंत्र की दीवार में कितनी उपास्थियाँ होती है ?

A) 5
B) 10
C) 4
D) 9

Right Answer – D


Q. 45. फेफड़ों में गैसों के आदान-प्रदान में किस अंग की मुख्य भूमिका होती है ?

A) श्वासनली
B) श्वसनी
C) श्वसनिका
D) कूपिका

Right Answer – D


Q. 46. गैसों के विसरण के लिए कौनसा अंग ज्यादा सतही क्षेत्र उपलब्ध करवाता है ?

A) वायुनाल
B) वायुकोष
C) लेरिंग्स
D) फेरिंग्स

Right Answer – B


Q. 47. एपिग्लोटिस का क्या कार्य है ?

A) भोजन निगलते समय सांस मार्ग को बंद नहीं होने देता है
B) भोजन निगलते समय कण को श्वासनली में जाने से रोकता है
C) भोजन निगलते समय सांस मार्ग को बंद कर देता है
D) B व C दोनों सही है

Right Answer – D


Q. 48. श्ववासनली की सामान्यत: लंबाई कितनी होती है ?

A) 20 – 25 सेमी
B) 1 – 2 मीटर
C) 10 – 12 सेमी
D) 10 – 12 इंच

Right Answer – C


Q. 49. मेढक में किस प्रकार का श्वसन तंत्र पाया जाता है ?

A) फुफ्फुसीय श्वसन
B) त्वचीय श्वसन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 50. फेफड़ों में वायु जाने का मुख्य मार्ग कौनसा है ?

A) श्वसनिका
B) श्वसनी
C) श्वासनली
D) कूपिका

Right Answer – C


Q. 51. ग्लोटिस एवं एपीग्लोटिस किस अंग का उप अंग है ?

A) ट्रेकिया
B) लेरिंग्स
C) फेरिंग्स
D) नॉजल

Right Answer – B


Q. 52. दायें एवं बाएं फेफड़े का औसत भार क्रमश: होता है ?

A) 23 औंस एवं 19 औंस
B) 19 औंस एवं 23 औंस
C) 23 औंस एवं 23 औंस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 53. कौन वक्षीय गुहा और उदर गुहा को अलग करता है ?

A) फेफड़े
B) डायफ्राम
C) हार्ट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 54. रक्त में CO2 की सांद्रता बढ़ने से श्वसन क्रिया –

A) धीमी हो जाएगी
B) तीव्र हो जाएगी
C) अपरिवर्तित रहेगी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 55. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

A) ऑक्सीकरण
B) ऊष्माक्षेपी
C) ऊष्माशोषी
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 56. न्यूमोटेक्सिक केंद्र जो श्वसन लय को बनाए रखता है यह उपस्थित होता है ?

A) पोन्स में
B) मेड्यूला में
C) थैलेमस में
D) अनुमस्तिष्क में

Right Answer – A


Q. 57. प्रत्येक श्वसन चक्र के दौरान मनुष्य वायु की कितनी मात्रा को अंदर व बाहर करता है ?

A) 1 लीटर
B) 2 लीटर
C) 100 ग्राम
D) आधा लीटर

Right Answer – D


Q. 58. नि: श्वसन के दौरान डायफ्राम व इंटरकोस्टल पेशियोँ की स्थिति क्या होती है ?

A) डायफ्राम शिथिल एवं इंटरकोस्टल पेशियां संकुचित होती हैं
B) डायफ्राम एवं इंटरकोस्टल पेशियाँ दोनों शिथिल होती हैं
C) इंटरकोस्टल पेशियाँ शिथिल एवं डायफ्राम संकुचित होता है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


रासायनिक तत्वों के खोजकर्ता MCQ

Q. 59. कौनसे कोशिकांग में श्वसन प्रक्रिया सम्पन्न होती है ?

A) राइबोसोम
B) लाइसोसोम
C) सूत्रकणिका
D) तारककाय

Right Answer – C


Q. 60. श्वसन प्रक्रिया के अंतर्गत कौनसे भाग आते हैं ?

A) बाह्य श्वसन
B) आंतरिक श्वसन
C) गैसों का विनिमय
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

7 thoughts on “Human Respiratory System MCQ | मानव श्वसन तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!