इस पोस्ट में जीव विज्ञान (Biology) के टॉपिक कोशिका एवं कोशिकांग से संबंधित महत्वपूर्ण 70 Questions दिए गए हैं ! सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, Railway, Banking, & State level Exams) में कोशिका से संबंधित प्रश्न बहुत बार पूछे गए हैं ! आप एक बार इन सभी Cell Questions को ध्यान से पढ़ें और इस टॉपिक में अपनी पकड़ मजबूत करें !
🤔 Check Your Preparation ☺️

ध्वनि तरंग से संबंधित 60 MCQ
आनुवांशिकी से संबंधित 100 MCQ
General Science Mock Test
भौतिक राशियों से संबंधित MCQ
Physics Numerical MCQ
Important Objective Questions of cell
1. कोशिका का जीवित अंश क्या कहलाता है ?
A) जीव द्रव्य
B) कोशिका द्रव्य
C) केंद्रक द्रव्य
D) केंद्रीका द्रव्य
Right Answer – A
2. जीव द्रव्य किनसे मिलकर बना होता है ?
A) कोशिका द्रव्य
B) केंद्रक द्रव्य
C) अन्य कोशीकांग
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
3. सबसे छोटी कोशिका किसकी होती है ?
A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) माइकोप्लाजमा
D) WBC
Right Answer – C
4. एक कोशिकीय जीव का उदाहरण है ?
A) अमीबा
B) युग्लीना
C) पैरामीशियम
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
5. कोशिका भित्ति किसमें पाई जाती है ?
A) पादप में
B) जीवाणु में
C) विषाणु में
D) A व B दोनों में
Right Answer – D
6. सबसे छोटी कोशिका माइकोप्लाज्मा का साइज क्या है ?
A) 0.3 माइक्रोमीटर
B) 0.1 माइक्रोमीटर
C) 0.01 माइक्रोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
7. नॉल एवं रुस्का ने किसकी खोज की थी ?
A) दूरबीन
B) सूक्ष्मदर्शी
C) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
D) परमाणु सूक्ष्मदर्शी
Right Answer – C
8. कोशिका के मूल घटक कौनसे है ?
A) कोशिका झिल्ली
B) केन्द्रक
C) कोशिका द्रव्य
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
9. अंत: प्रद्रव्य जालिका की खोज किसने की ?
A) जॉर्ज पैलेड
B) के आर पोर्टर
C) कार्ल बैन्डा
D) स्पैलेंजनी
Right Answer – B
10. गुणसूत्र की खोज किसने की ?
A) जोहनसन
B) वाटसन
C) रॉबर्ट ब्राउन
D) वाल्डेयर
Right Answer – D
11. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियों को कौन नियंत्रित करता है ?
A) केंद्रक
B) केंद्रीका
C) जीवद्रव्य
D) अंत: प्रद्रव्य जालिका
Right Answer – A
12. न्यूक्लियस की खोज किसने की थी ?
A) रॉबर्ट ब्राउन
B) रॉबर्ट कोच
C) रॉबर्ट हुक
D) हक्सले
Right Answer – A
13. वैज्ञानिक हक्सले ने जीवन का भौतिक आधार किसे माना है ?
A) कोशिका द्रव्य
B) केंद्रक द्रव्य
C) केंद्रिका
D) जीव द्रव्य
Right Answer – D
14. माइट्रोकोंड्रिया शब्द किसने दिया था ?
A) अल्टमैन
B) कार्ल बेंडा
C) पैलेड
Right Answer – B
15. माइट्रोकोंड्रिया किसमें अनुपस्थित होती है ?
A) यीस्ट में
B) जीवाणु में
C) कवक में
D) उपर्युक्त तीनों में
Right Answer – B
16. कौनसे कोशीकांग में श्वसन एवं ऊर्जा से संबंधित रासायनिक प्रक्रियाऐं होती है ?
A) राइबोसोम
B) लाइसोसोम
C) माइट्रोकोंड्रिया
D) केंद्रक
Right Answer – C
17. कोशिका का पॉवर हाउस / शक्ति गृह कहा जाता है ?
A) सूत्रककणिका को
B) लाल रुधिर कणिका को
C) लसिका को
D) लयनकाय को
Right Answer – A
18. कोशिका की ऊर्जा के रूप में किसको जाना जाता है ?
A) ATP (एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट)
B) ADP (एडिनोसिन डाइफॉस्फेट)
C) AP (एडिनोसिन फॉस्फेट)
Right Answer – A
19. कोशिकांग माइट्रोकोंड्रिया किनमें पाया जाता है ?
A) बैक्टीरियल कोशिकाओं में
B) युकैरियोटिक कोशिकाओं में
C) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में
D) उपर्युक्त तीनों में
Right Answer – C
20. कौनसा कोशिकांग केवल पादप कोशिका में पाया जाता है ?
A) प्लास्टिड
B) लाइसोसोम
C) माइट्रोकोंड्रिया
D) कोशिका झिल्ली
Right Answer – A
67 ka answer cell membrane (कोशिका झिल्ली) hoga
बहुत सुंदर
क्या में लाइव screncast करके youtube per इन्हे पढा सकता हूं please reply जरूर देना 🙏🙏🙏🙏
Answer hi show nhi ho Raha
now check
Thank u sir 😊
🙏
Answer hi show nhi ho Raha
ab check kijiye
Thank you sir 🙏
🙏
Bahut aacha laga aapka aapke topic dekh kar
thanks Gopal ji
Thanks
Very good sir.
🙏😊