Important Objective Questions of cell | कोशिका से संबंधित प्रश्न


21. वनस्पति कोशिका में क्लोरोफिल का संबंध किससे है ?

A) प्रकाश के परावर्तन से
B) जल संचयन से
C) प्रकाश संश्लेषण से

Right Answer – C


22. पादप कोशिका का कोशिका द्रव्य घिरा रहता है ?

A) कोशिका भित्ति व कोशिका झिल्ली से
B) कोशिका भित्ति व केन्द्रक से
C) केन्द्रक व कोशिका झिल्ली से
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


23. कोशिका द्रव्य व केन्द्रिका द्रव्य मिलकर कहलाते हैं ?

A) प्रोटोप्लाज्म (जीव द्रव्य)
B) साइटोप्लाज्म (कोशिका द्रव्य)
C) साइटोप्लास्ट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


24. कोशिका का सबसे बड़ा व सबसे छोटा कोशिकांग क्रमश: है ?

A) केन्द्रिका व माइट्रोकोंड्रिया
B) केन्द्रक व राइबोसोम
C) राइबोसोम व केन्द्रक
D) लाइसोसोम व माइट्रोकोंड्रिया

Right Answer – B


25. कोशिका द्रव्य में कोशिकांग पाए जाते हैं ?

A) माइट्रोकॉंड्रिया
B) गोल्जिकाय
C) राइबोसोम
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


26. केन्द्रक झिल्ली रहित कोशिका कहलाती है ?

A) यूकैरियोटिक कोशिका
B) प्रोकैरियोटिक कोशिका
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – B


27. कोशिका के आंतरिक पदार्थों का पाचन कौन करता है ?

A) राइबोसोम
B) लाइसोसोम
C) केंद्रक
D) जीवद्रव्य

Right Answer – B


28. कोशिका में जल की मात्रा लगभग कितनी होती है ?

A) 80 %
B) 98 %
C) 60 %
D) 40 %

Right Answer – A


29. प्रोकैरियोटिक कोशिका के उदाहरण हैं ?

A) जीवाणु
B) नील हरित शैवाल (साइनो बैक्टीरिया)
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


30. वैज्ञानिक जॉर्ज पैलेड ने किसकी खोज की थी ?

A) लाइसोसोम
B) राइबोसोम
C) जीवद्रव्य
D) केंद्रीका

Right Answer – B


31. अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (ER) के प्रकार होते हैं ?

A) खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (SER)
B) चिकनी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (RER)
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


32. माइट्रोकोंड्रिया की खोज किसने की थी ?

A) कार्ल बेंडा
B) अल्टमैन
C) पैलेड
D) पोर्टर

Right Answer – B


33. RBC का निर्माण गृह एवं कब्रिस्तान गृह क्रमश: हैं ?

A) प्लीहा एवं अस्थिमज्जा
B) अस्थिमज्जा एवं प्लीहा
C) दोनों का अस्थि मज्जा
D) दोनों का प्लीहा

Right Answer – B


34. लाइसोसोम बनने के लिए कौन उत्तरदायी है ?

A) गोल्जिकाय
B) लयनकाय
C) सूत्रकणिका
D) केंद्रक

Right Answer – A


35. पादप कोशिका में जल, भोजन एवं उत्सर्जी पदार्थों का भंडारण कौन करता है ?

A) प्लास्टिड
B) रिक्तिका
C) कोशिका झिल्ली
D) केंद्रक झिल्ली

Right Answer – A


36. कोशिकांग राइबोसोम का क्या कार्य है ?

A) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
B) नए प्रोटीन का निर्माण करना
C) A व B दोनों

Right Answer – C


37. केंद्रक के बारे में सत्य कथन कौनसा है ?

A) कोशिका का नियंत्रक कक्ष
B) राइबोसोम का निर्माता
C) आनुवांशिकी सूचनाओं का स्थानांतरण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


38. रक्त में सर्वाधिक प्रतिशतता किसकी होती है ?

A) RBC
B) WBC
C) प्लेटलेट्स
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


39. कोशिका विभाजन में सहायता कौन करता है ?

A) गोल्जिकाय
B) तारककाय
C) लयनकाय
D) रिक्तिका

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

24 thoughts on “Important Objective Questions of cell | कोशिका से संबंधित प्रश्न”

  1. क्या में लाइव screncast करके youtube per इन्हे पढा सकता हूं please reply जरूर देना 🙏🙏🙏🙏

    Reply

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!