Important Objective Questions of cell | कोशिका से संबंधित प्रश्न


40. कोशिकांग गोल्जिकाय का कार्य क्या है ?

A) कोशिकीय पदार्थ का स्रावण एवं परिवहन
B) वसा का संचय
C) उत्सर्जी पदार्थों को कोशिका से बाहर निकालने में मदद करना
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


41. कोशिका का अध्ययन किसमें किया जाता है ?

A) माइकोलॉजी
B) फाइटोलॉजी
C) साइटोलॉजी 
D) सिरोलॉजी

Right Answer – C


42. कौन वनस्पति एवं प्राणी कोशिका दोनों में पाया जाता है ?

A) सूत्रकणिका 
B) हरितलवक
C) कोशिका भित्ति
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


43. कौनसा कोशिकांग पादप कोशिका में सुविकसित एवं जंतु कोशिका में अनुपस्थित या न के बराबर होता है ?

A) कोशिका झिल्ली
B) केंद्रक
C) रिक्तिका
D) गोल्जिकाय

Right Answer – C


44. लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल होता है ?

A) 80 दिन
B) 150 दिन
C) 100 दिन
D) 120 दिन 

Right Answer – D


45. कोशिकांग लाइसोसोम की खोज किसने की ?

A) क्रिश्चियन बनार्ड
B) क्रिश्चियन डी डुवे
C) विलियम रिचर्ड

Right Answer – B


46. कौनसे कोशीकांग को कोशिका की आत्महत्या की थैली या पाचन थैली भी कहा जाता है ?

A) लाइसोसोम
B) राइबोसोम
C) गोल्जिकाय
D) माइट्रोकोंड्रिया

Right Answer – A


47. गोल्जिकाय की खोज किसने एवं कब की ?

A) कैमिलो गॉल्जी 1898
B) कैमिलो गॉल्जी 1888
C) कैमिलो गॉल्जी 1868

Right Answer – B


48. कोशिकाएं मिलकर प्राथमिक रूप से किनका निर्माण करती है ?

A) रुधिर का
B) त्वचा का
C) उत्तकों का
D) अंगों का

Right Answer – C


49. कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?

A) सेल्यूलोज
B) काइटिन
C) लैक्टिन
D) प्रोटीन

Right Answer – A


50. कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है ?

A) काइटिन
B) वसा
C) प्रोटीन
D) B व C दोनों

Right Answer – D


51. कोशिका झिल्ली की प्रकृति होती है ?

A) पारगम्य
B) अर्द्धपारगम्य
C) अवरुद्ध
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


52. प्लाज्मा झिल्ली किसे कहते हैं जो प्रोटीन एवं लिपिड से मिलकर बनी होती है ?

A) कोशिका की सबसे बाहरी परत
B) कोशिका की अंदरूनी परत
C) कोशिका की मध्य परत को

Right Answer- A


53. कोशिका सिद्धांत (1839) किसने दिया था ?

A) स्लाइडेन
B) स्वान
C) उपर्युक्त दोनों ने सम्मिलित रूप से

Right Answer – C


54. WBC कौनसी संरचना का उदाहरण है ?

A) बहुकोशिकीय संरचना
B) एककोशिकीय संरचना
C) कोई निश्चित नही

Right Answer – B


55. केन्द्रक को कोशिका द्रव्य से अलग करता है ?

A) कोशिका झिल्ली
B) केन्द्रक झिल्ली
C) जीव द्रव्य
D) केन्द्रक द्रव्य

Right Answer – B


56. गुणसूत्र (धागे के समान संरचना) कहाँ पाए जाते हैं ?

A) कोशिका के केन्द्रक में
B) कोशिका की केंद्रिका में
C) माइट्रोकोंड्रिया में
D) राइबोसोम में

Right Answer – A


57. DNA कहाँ पाया जाता है ?

A) केन्द्रक के अंदर गुणसूत्र में
B) केन्द्रक के बाहर माइट्रोकोंड्रिया में
C) उपर्युक्त दोनों जगह

Right Answer – C


58. कोशिका द्रव्य कहलाता है ?

A) केन्द्रक व कोशिका झिल्ली के मध्य का पदार्थ
B) केंद्रिका व कोशिका झिल्ली के मध्य का पदार्थ
C) केन्द्रक झिल्ली व केंद्रिका के मध्य का पदार्थ

Right Answer – A


59. पादप कोशिका का सबसे बड़ा कोशिकांग है ?

A) रिक्तिका
B) क्लोरोफिल
C) राइबोसोम
D) लवक

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

24 thoughts on “Important Objective Questions of cell | कोशिका से संबंधित प्रश्न”

  1. क्या में लाइव screncast करके youtube per इन्हे पढा सकता हूं please reply जरूर देना 🙏🙏🙏🙏

    Reply

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!